दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है Jio Ka Data Kaise Check Kare ? तो अगर आप भी जिओ की सिम इस्तेमाल करते हैं और आपको नहीं पता कि किस किस तरह से जिओ का डेटा चेक किया जाता है ? तो आज की इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ियेगा ! क्योंकि आज में आपको उन सभी तरीकों के बारे ने बताने वाला हूँ जिनसे आप Jio Data Check कर सकते हैं !
Jio Ka Data Kaise Check Kare ?
वेसे तो आप जिओ कस्टमर केयर पे कॉल करके भी अपना जिओ डेटा चेक कर सकते हैं ! लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जिनकी हेल्प से आप अपना जिओ डेटा चेक कर सकते हैं ! तो चलिए एक एक करके उन सभी के बारे में विस्तारपूर्वक जान लेते हैं !
Jio Ballence Check Number
अगर आप कॉल के माध्यम से जिओ का डेटा चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 1299 पे कॉल लगाना होगा ! जैसे ही आप कॉल करेंगे 5 से 10 सेकिंड में आपका कॉल ऑटोमेटिक काट जाएगा !
इसके बाद आपके जिओ नंबर पे जिओ की तरफ से एक मैसेज भेज जाएगा ! जिसमे की आपके जिओ डेटा ओर बेलेन्स की पूरी जानकारी होगी !
SMS के माध्यम से जिओ डेटा चेक कैसे करें ?
जिओ डेटा चेक करने का दूसरा तरीका sms है ! इसके लिए आपको अपने मेसेज बॉक्स को ओपन करना है ! और उसमें BAL लिखकर 199 पे भेज देना है !
इसके बाद तुरंत ही आपके मोबाइल पे एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आपको अपने जिओ के बेलेन्स ओर डेटा की पूरी जानकारी मिल जाएगी जो भी आप जानना चाहते हैं !
Jio Ballence Chek करने के अन्य कोड
Jio Main Ballence | *333# या *367# |
Jio Sms Ballence | *367*2# |
Jio Internet Ballence | *333*1*3*# |
Deactivate Jio Tune | *333*3*1*2# |
Jio Number | *1# |
Jio Offers | *789# |
Jio Tune Activation | *333*3*1*1# |
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Jio Ka Data Kaise Check Kare ?उम्मीदहेकीआपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका कोई सवाल हे तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूँछ सकते हैं !