Jhat Pat Yojna | Jhatapat Bijli Connection Yojna UP

Jhat Pat Yojna  Jhatapat Bijli Connection Yojna UP

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Jhat Pat Yojna यानी कि Jhatpat Bijli Conection Yojna क्या है ? ये उत्तर प्रदेश सरकार की एक बहुत उपयोगी योजना है जो कि बिजली कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गयी है ! इसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे ओर ऊपर ( BPL ओर APL ) जीवन व्यतीत करने वाले परिवरों को किफायती दाम पर बिजली प्रदान की जाती है !

इस योजना के आने के बाद अब उत्तर प्रदेश के नागरिकों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए लंबे समय तक बिजली विभाग के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है ! अब सिर्फ 10 दिवस में नागरिक बिजली कनेक्शन लगवा सकते हैं !

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के तहत आवेदन के टाइम BPL लाभार्थियों को मात्र 10 रुपये की शुल्क का भुगतान करना होता है ! एवम APL लाभार्थियों को 1 से 25 किलो वाट कनेक्शन के लिए मात्र 100 रुपये का शुल्क देना होता है !

 

Jhatpat Bijli Conection Yojna की पात्रता

  • इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के APL एवम BPL परिवार ले सकते हैं !
  • लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है !
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड,पैन कार्ड एवम मूल निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है !
  • यदि आपके ऊपर बिजली विभाग का पैसा बाकी है तो आप इस झटपट योजना का लाभ नहीं ले सकते !
  • प्रत्येक आवेदक सिर्फ एक आवेदन मकान या दुकान के लिए कर सकता है !

 

Jhatpat Bijli Yojma का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन प्रदान करना है ! खास तौर से ऐसे परिवार जो आर्थिक तंगी के चलते बिजली नहीं लगवा पा रहे हैं ! या जो बिजली विभाग के चक्कर लगा कर परेशान हो चुके हैं !

ऐसे ही गरीब परिवारों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने के मकसद से ही उत्तर प्रदेश सरकार ने इस झटपट योजना को शुरू किया है !

 

झटपट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • BPL या APL राशन कार्ड
  • मतदाता पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

Jhatpat Bijli Conection के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कोरप्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पे जाना होगा !
  • इसके बाद आपको New Registration पे क्लिक करना है !
  • अब आपको यहां आपको अपना एकाउंट बना लेना है !
  • इसके बाद अपने यूजर एवम पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर लेना है !
  • अब आपके सामने झटपट बिजली योजना का फॉर्म खुल जायेगा ! इसको आपको ध्यानपूर्वक पूरा भर देना है !
  • फॉर्म भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं और फॉर्म को सबमिट कर देना है
  • सबमिट करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ! इसके बाद तोको 24 से 36 घंटे इंतेज़ार करना है ! फिर आपको मोबाइल के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी !

झटपट योजना हेल्पलाइन नंबर

 

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) 1800-180-8752
मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड (MVVNL) 1800-180-0440
पश्चिमचाल विद्युत निगम लिमिटेड (PVVNL) 1800-180-3002
पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड (PUVVNL) 1800-180-5025
दक्षिणांचल विद्युत निगम लिमिटेड (DVVNL) 1800-180-3023

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Jhat Pat Yojna के बारे में ! उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !

Share your love

Leave a Reply