Instagram Video Download Kaise Kare | Download Instagram Videos

Instagram Video Download Kaise Kare Download Instagram Videos
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि Instagram Video Download  कैसे करें ? आज जो तरीका में आपको बताने वाला हूँ इस कि हेल्प से आप instagram reels, story या किसी भी प्रकार का Instagram Video Download कर पाएंगे !

 

वेसे तो आप अगर only स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो उसे आप सीधे इंस्टाग्राम से अपनी गेलेरी में डाउनलोड कर लेते हैं ! लेकिन उसमें सिर्फ वीडियो ही सेव होता है आवाज़ नहीं ! लेकिन आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप म्यूजिक के साथ वीडियो को सेव कर पाएंगे !

 

 

Instagram Video Download Online कैसे करें ?

 

जैसा कि आपको पता है कि tiktok के बंद होने के बाद instagram reels की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ गयी है ! इसके अलावा आपको इंस्टाग्राम पर स्टोरी का भी फीचर मिल जाता है जिसमे की आपको बहुत अच्छे अच्छे वीडियो देखने को मिलते हैं !

 

अब कभी कभी हमे कोई वीडियो इतना ज्यादा पसंद आ जाता है कि हम चाहते हैं कि किसी भी तरह से इस वीडियो को अपने फोन में डाउनलोड कर लिया जाए ! लेकिन इंस्टाग्राम स ने स्टोरी डाउनलोड का जो ऑप्शन दिया जे उस से वीडियो बिना म्यूजिक के डाउनलोड होता है !

 

इसके अलावा reels में वीडियो सेव करने का जो फीचर दिया गया है ! उसके द्वारा हम जो वीडियो सेव करते हैं वो सिर्फ instagram app में ही सेव होता है हमारे फ़ोन की गैलेरी में नहीं !

 

Galley में Story Save कैसे करें?

 

आप जिस भी स्टोरी को अपने फोन में सेव करना चाहते हैं ! उसके ऊपर की तरफ आपको 3 डॉट नज़र आएगा ! इस पे क्लिक करने पे आपको save story का ऑप्शन मिलेगा ! इसकी हेल्प से आप स्टोरी को अपने फोन में सेव कर सकते हैं ! लेकिन आपकी स्टोरी तो डाउनलोड हो जाएगी लेकिन उसके साथ म्यूजिक डाउनलोड नहीं होगा ! इसलिए ऐसी वीडियो हमारे किसी काम की नहीं है !

 

 

Voice के साथ Instagram Video Download कैसे करें?

 

 

Instagram Video Download करने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम से जिस वीडियो को डाउनलोड करना है ! उसका लिंक कॉपी कर लेना है ! इसके लिए आपको इंस्टाग्राम वीडियो को ओपन करना है इसके बाद 3 डॉट पे जाना है ! और यहाँ आपको copy link का ऑप्शन मिल जाएगा।यहां से आपको वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना है !

 

 

अब आपको इसी पोस्ट के नीचे एक बटन मिलेगा आपको इस बटन पे क्लिक करना है ! जैसे ही आप इस लिंक या बटन पे टेप करेंगे आपके सामने एक वेबसाइट ओपन हो जाएगी !

 

इस वेबसाइट पे आको एक बॉक्स नज़र आएगा ! इसमे आपको उस इंस्टाग्राम वीडियो के लिंक को पेस्ट कर देना है ! जिसका आने लिंक कॉपी किया था ! इसके बाद इस बॉक्स के नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन मिलेगा आपको इस पे क्लिक कर देना है !

 

जैसे ही आप इस बटन पे क्लिक करेंगे आपके सामने वीडियो आ जायेगा ! जिसे आप चाहें तो प्ले करके भी देख सकते हैं ! और डाउनलोड वाले बटन पे क्लिक करके एक क्लिक में ही Instagram Video Download कर सकते हैं !

 

तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी लगी ही तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा !



You have to wait 55 seconds.

Download Timer


Share your love

Leave a Reply