दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है Instagram Account Delete Kaise Kare?क्योंकि किसी भी कारण से आप अपने instagram account को डिएक्टिवेट या डिलीट करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से कर पाएंगे।
Instagram Account Delete ओर Deactivate में क्या अंतर है?
1.Temporarily Deactivate
जब आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को टेम्परेरी डिएक्टिवेट कर देते हैं तो आपकी फ़ोटो,कमेन्ट,लाइक,प्रोफाइल सभी चीज़ें हाईड हो जाती हैं यानी उन्हें कोई नही देख सकता है।और जब आप फिर से अपने एकाउंट में लॉगिन करते हैं तो आपका एकाउंट फिर से पहले की तरह एक्टिवेट हो जाता है।
2.Permanent Delete Instagram
अगर आ अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को एक बार परमानेंट डिलीट कर देते हैं तो इसके बाद आपके कमेन्ट,फ़ोटो,लाइक प्रोफाइल सब कुछ हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो जाते हैं।
इसलिए दोस्तों अगर आप भी यही सर्च कर रहे हैं कि Instagram Account Delete Kaise Kare?तो आप एक बार अच्छी तरह से सोच लीजिये की आप इसे सिर्फ कुछ समय के लिए डिएक्टिवेट करना चाहते हैं या फिर हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं।
Instagram Account Temporarily Deactivate कैसे करें ?
1.इसके लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम में लॉगिन कर लेना है
2.इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पे टेप कीजिये ओर एडिट प्रोफाइल पे टेप कीजिये
3.इसके बाद नीचे की साइड आपको Temporarily Desable My Account पे टेप कीजिये
4.अब आपसे यहां पूंछा जाएगा कि आ अपने एकाउंट को क्यों डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ड्राप डाउन में दजिये गये किसी एक कारण को चुन लेना है।
5.इसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना होगा और इसके बाद आप अपने एकाउंट को desable कर सकते हैं।
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
1.इसके लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में लॉगिन कर लेना है
2.लेकिन इस काम को आप अपने इंस्टाग्राम की अप्प से नहीं कर सकते।इसके लिए आपको इस लिंक पे क्लिक करना होगा
3.इस पेज पे जाने के बाद अपना पासवर्ड डालें और फिर Permanently delete my account पे क्लिक कर दीजिए
4.बस दोस्तों अब आपका इंस्टाग्राम एकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा
तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट Instagram Account Delete Kaise Kare ?ज़रूर पसंद आई होगी।तो अगर अपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा।ओर अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे दिए गये कमेन्ट बॉक्स में पूँछ सकते हैं।