दोस्तों, आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को Independence Day Premium Wishing Script बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करने वाला हूँ ! जिसे कि आप ब्लॉगर पर अप्लाई करके इंडिपेंडेंस डे की एक Wishing Website क्रियेट कर सकते हैं ! और उसे वायरल करके उससे काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं !
तो आज में आप लोगों को बताऊँगा कि इसका इंटरफेस किस तरह का देखने को मिलता है ? इसको आप को डाउनलोड किस तरह से करनी है ? किस तरह से आपको ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट क्रियेट करनी है ? किस तरह से आपको एक कोड लगाने हैं ? क्या क्या आपको इस में चेंजिंग करनी है ? इसकी पूरी डिटेल आज के इस लेख में आपको बताने वाला हूँ !
तो इसी पोस्ट के नीचे दिए गए विडियो में आप देख सकते हैं की जो Wishing Script Website क्रिएट होने वाली है ! उसका लुक किस तरह का है ? वो किस तरह की देखने को मिलेंगी ? तो नीचे दिए गए विडियो में आप देख सकते हैं इसका डेस्कटॉप भी कुछ इस तरह का रहेगा ! और साइड मैं यहाँ पे देख सकते हैं कि उसका मोबाइल व्यू भी आपको देखने को मिल रहा है !
Independence Day Premium Wishing Script
तो इस तरीके आपकी स्क्रिप्ट होने वाली है विडियो में आप देख सकते हैं ऊपर की साइड आपको इंडिपेंडेंस डे लिखा हुआ नज़र आ रहा है ! इसके अलावा एक इमेज ऐड की गई है इसके अलावा नीचे एक सॉन्ग भी ऐड किया गया है ! इस पर क्लिक करके कोई सॉन्ग भी सुन सकता है ! इसके अलावा कोट्स वगैरह भी ऐड किए गए हैं एक इमेज यहाँ पे नीचे की साइड दी गई है !
और यहाँ पे नीचे जाएंगे तो आपको ये शेयरिंग का ऑप्शन मिल जाता है ! साइड में यहाँ पर देख सकते हैं वॉट्सऐप बटन आपको देखने को मिल रहा है ! तो इस तरीके आपकी वेबसाइट होने वाली है !
अब बात कर लेते है इसको क्रिएट किस तरह से करना है ? तो क्रिएट करने के लिए आपको सिम्पली अपने ब्लॉगर में आ जाना है ! ब्लॉगर में आने के बाद यहाँ पर आपको सबसे पहले तो एक न्यू बब्लॉग क्रिएट कर लेना है !
How To Create Independence Day Wishing Website
ब्लॉग क्रिएट करने के बाद आपको चले जाना है थीम वाले सेक्शन में ! ऊपर आपको जो कस्टमाइज़ेशन मिलता, इसके बगल में आपको एक एरो का ऑप्शन मिलता है ! इस पर क्लिक करना है और इस पर क्लिक करने के बाद स्विच टू फर्स्ट जेनरेशन क्लासिक टीम का ऑप्शन मिलता है इसमें आपको क्लिक करना है ! और विदाउट बैकअप वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है !
तो नीचे विडियो में आप देख सकते हैं मेरी फर्स्ट जेनरेशन थीम यहाँ पे सेलेक्ट हो चुकी है ! इसके बाद अगेन आपको इसी एरो पे जाना है चेंज नव बार पे जाना है ! और यहाँ पर आप देख सकते हैं ब्लू पर सेलेक्ट है, आपको इसको ऑफ कर देना है ! और ऑफ करके आपको सेव कर देना है ! इसके बाद आपको ये सिम्पली Edit Html का जो ऑप्शन देखने को मिल रहा है ! इस पर क्लिक करना है इस पे क्लिक करेंगे तो आपकी थीम की पूरी कोडिंग आपके सामने इस तरह से ओपन हो जाती है !
अब आपको इस पूरी कोडिंग को सेलेक्ट करके रिमूव कर देना है ! अब इसके बाद मैंने आपको इसी पोस्ट के नीचे इस स्क्रिप्ट का लिंक प्रोवाइड कर दिया है ! उस पे क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर लीजिएगा ! डाउनलोड करने के बाद आपको नोटपैड में ओपन कर लेना है ! इसके बाद आपको पूरी स्क्रिप्ट को कॉपी करना है और कॉपी करने के बाद यहाँ पर आपको पेस्ट करके अपनी थीम को सिम्पली सेव कर देना है !
Script में क्या क्या Change करना है ?
अब बात कर लेते है की इसमें आपको चेंजिंग क्या क्या करनी है ? तो सबसे पहले चेंजिंग आपको ये करनी हे की अपने जो ब्लॉग क्रिएट किया है ! इसके यूआरएल को कॉपी कर लेना है ! कॉपी करने के बाद अगेन अपनी थीम वाले सेक्शन में जाना है इसके बाद दोबारा Edit Html में जाना है ! ओर यहाँ पर आपको कंट्रोल और एफ दबाकर सर्च बॉक्स ओपन कर लेना है ! इसके बाद यहाँ पर आपको टाइप करना है वॉट्सऐप और उसके बाद आपको एन्टर दबा देना है !
आप इंटर देंगे तो यहाँ पर आप देख सकते हैं आपको वॉट्सऐप का ऑप्शन यहाँ पे मिल चुका है ! अब यहाँ पर इसके एंड मैं देखिए यहाँ पर आपको एक यूआरएल देखने को मिल रहा है ! इस यूआरएल को आपको यहाँ से रिमूव कर देना है और इसकी जगह आप ने जो ब्लॉग क्रिएट किया है ! उसके यूआरएल को पेस्ट करके और अपनी टीम को ऐसे सेव कर देना है !
Independence Day Premium Wishing Website
इससे क्या होगा दोस्तों की जब भी कोई यूजर आपकी स्क्रिप्ट को वॉट्सऐप के थ्रू सेंड करेगा ! यानी किसी के साथ शेयर करेगा तो आपकी वेबसाइट का यूआरएल वहाँ पे शेयर होगा ! जिससे कि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा !
अब बात करलेते है की आपको ऐड कोड किस तरह से लगाना है ? तो ऐड कोड के लिए सिम्पली आपको फिर से कंट्रोल और एफ दबाना है ! और यहाँ पर आपको ओनली ऐडसेंस लिख के सर्च मारना है ! अब जैसे ही आप एंटर करेंगे तो यहाँ पर आप देख सकते हैं आपको ये ऑप्शन दिख जाएगा ! ऐडसेंस लिंक एड हियर जहाँ जहाँ भी आप को ये देखने को मिलता है ! उस जगह पर आपको अपने ऐड कोड्स लगाना है !
Script में एड्स कैसे लगायें ?
आपको कम से कम पांच या छह जगह पर आपको ऐड का आप्शन देखने को मिलेगा ! सभी जगह आपको अपने एड्स लगा देने हैं ! अब बात कर लेते है की इसको मोनेटाइज किस तरह से करना है ? तो मैं आपको एक इम्पोर्टेन्ट चीज़ बताता हूँ सबसे पहली बात तो सुन लीजिए अगर आपके पास किसी भी वेबसाइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल है ! तो उसके ऐड कोड को आपको यूज़ नहीं करना है आपके ऐडसेंस को प्रॉब्लम हो सकती है !
इसलिए आप यहाँ पे Propeller Ads ,Pop Ads वगैरह काफी सारे नेटवर्क मिल जाते हैं ! जहाँ पर की आपको बहुत आसानी से अप्रूवल भी मिल जाता है ! उन्हीं के एड्स को आप यूज़ कीजियेगा ! मैं मानता हूँ कि आपकी अर्निंग ऐडसेंस से कम होगी लेकिन आपका Adsense पूरी तरह सिक्योर रहेगा !
आपको अगर अर्निंग करनी है तो अदर एंड नेटवर्क का यूज़ करके आप एअर्निंग कीजिए ! अगर आपकी स्क्रिप्ट अच्छे से वायरल हो जाती है ! काफी अच्छे विजिटर इस पे आ जाते है, अच्छा ट्रैफिक आप ले आते है ! तो इन नेटवर्क से भी आपके यहाँ पे काफी अच्छी अर्निंग होने वाली है !
How To Download Independence Day Wishing Script
तो ये आपको प्रोसेसर बता दिया किस तरीके आपकी स्क्रिप्ट रहने वाली है ? किस तरह का उसका लुक रहेगा ? किस तरह से आपको इस में चेंजिंग करनी है ? ऐड किस तरह से लगाने हैं ? पूरी डिटेल मैंने आपको बता दी है ! पोस्ट के नीचे मैंने आपको लिंक प्रोवाइड कर दिया है ! वहाँ से आप इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट क्रियेट करके उससे अर्निंग कर सकते हैं !
You have to wait 55 seconds.
तो दोस्तों अगर आपको ये जानकारी Independence Day Premium Wishing Script अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर जरूर कीजिएगा !