.in Domain सिर्फ 99 रूपए में | .in Domain Only 99 INR

.in Domain सिर्फ 99 रूपए में | .in Domain Only 99 Inr

 

दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ की आप .in Domain सिर्फ 99 रूपए में कैसे ले सकते हैं क्योंकि आप एक blog या website बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक Top Level Domain की ज़रुरत होती हे क्योंकि बिना Top Level Domain आप Google Adsense का Approval नहीं ले सकते ,लेकिन जब आप किसी भी Domain Provider Website पर जाकर .com या .in Domain Search करते हैं तो उसकी Price 600 से लेकर 900 रूपए तक होती हे लेकिन अगर आप अभी नया Blog या Website बना रहे हैं तो आपके लिए इतना खर्चा करना मुश्किल होता हे क्योंकि जो लोग सक्षम हैं वो तो Domain भी आसानी से खरीद सकते हैं और Hosting भी आसानी से ले लेते हैं लेकिन जिनके पास पैसे नहीं होते हैं वो WordPress की जगह Blogger पर Blog या Website बनाते हैं क्योंकि आपको पता हे की Blogger पर हमें Hosting फ्री मिल जाती हे लेकिन Domain हमें खरीदना ही पड़ता है

 

 

तो अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही परेशानी हे और आप भी सस्ते में एक Top Level Domain Search कर रहे हैं तो  आज इस पोस्ट को पढने के बाद आपकी ये परेशानी हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी क्योंकि आज में आपको एक ऐसी Website के बारे में बताने वाला हु जहाँ पर से आप .in Domain सिर्फ 99 रूपए में खरीद सकते हैं इसके अलावा यहाँ से आप .com Domain भी सिर्फ 499 रूपए में ले सकते हैं

 

और अगर आप WordPress पर Website बना रहे हैं तो आपको यहाँ पर Hosting भी बहुत ही सस्ती मिल जाएगी,और ये Website Indian हे यहाँ पर आप Call करके भी Support ले सकते हैं मेरी इस Website पर जो Domain हे (techysharif.in) ये भी मैंने इसी Website से सिर्फ 99 रूपए में खरीदा हे,तो अगर आप भी सिर्फ 99 रूपए में एक .in Domain लेना चाहते हैं तो इस https://www.hioxindia.com/ पर Click करके उस Website पर जा सकते हैं और सिर्फ 99 रूपए में .in Domain ले सकते हैं

 

दोस्तों अगर मेरी इस पोस्ट से आपकी थोड़ी सी भी हेल्प हुई हो तो इस Website को Follow कर लीजिये और हमारे Youtube Channel को भी Subscribe कर लीजिये ताकि आपको इसी तरह की Tech Related जानकारियां मिलती रहे !

2 thoughts on “.in Domain सिर्फ 99 रूपए में | .in Domain Only 99 INR”

  1. Sir, I have purchased domain from hioxindia website and We have connected the custom domain to our blog But it has been over 24 hours but not connected.

    Reply

Leave a Reply