IKEA Online Shoping App भारत मे शुरू।7000 से ज़्यादा समान घर बैठे खरीदें

IKEA Online Shoping App भारत मे शुरू।7000 से ज़्यादा समान घर बैठे खरीदें

 

 

IKEA Online Shoping App-दोस्तों सजावट के सामान ओर फर्नीचर कंपनी IKEA ने भारत मे अपनी शॉपिंग एप्प लाने की घोषणा की है !खबर के अनुसार कंपनी ने कहा है कि हमारी अप्प एंड्राइड ओर iphone दोनों पालटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगी ! जिस पर की 7000 से भी ज़्यादा समान बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे !

 

इनके स्टोर में 1000 से ज्यादा ऐसे products हैं,जिनकी कीमत 200 रूपए हे ! कम्पनी का कहना हे की उनके product की कीमत online और ऑफलाइन एक समान रहेगी ! कम्पनी ने बताया की उनके हेदराबाद स्टोर में अभी तक 30 लाख से ज्यादा ग्राहक पहुँच चुके हैं ! हालाँकि कम्पनी अभी फ्लिप्कार्ट और अमेज़न की तरह free डेलिवरी नहीं दे प् रही हे ! अगर आप कुछ सामान order करते हैं तो आपको कम से कम 199 रूपये डिलीवरी चार्ज देना होगा !

 

Bsnl Balance Check कैसे करें ?

 

कम्पनी बहुत जल्द ही मुंबई में अपना फिजिकल स्टोर भी खोलने की तय्यारी कर रही है ! जो की नवी मुंबई में बनाया जा रहा है ! IKEA Online का लक्ष्य 2030 तक भारत के 49 से ज्यादा शहरों तक अपनी पहुँच बनाने का है !

 

IKEA Online पर किन किन शहरों में आर्डर कर सकते हैं?

कंपनी के अनुसार अभी मुंबई, हैदराबाद, पुणे,बड़ोदा ओर सूरत के लोग घर बैठे अपने फोन से आर्डर कर सकेंगे ! भविष्य में इसे और भी शहरों तक पहुँचाने की कोशिश की जाएगी !

 

 

हर तरह से ग्राहकों तक पहुंच बनाने की तैयारी

 

IKEA Online का कहना है कि सभी पालटफॉर्म के द्वारा ग्राहकों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से इस एप्प को लाया जा रहा है ! आपको बताते चलें कि फर्नीचर बनाने वाली इस कंपनी का भारत मे पहले से स्टोर मौजूद है !

 

IKEA Online app के फीचर्स

इस अप्प में आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे ! जैसे Rating, Product recommendation, reviews,search आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी !

 

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको आज की ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आप कुछ पूंछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !

Share your love

Leave a Reply