दोस्तों आज हम जानेंगे कि Idea Ka Number Kaise Nikale ? क्योंकि अगर आपके पास एक से ज़्यादा सिम कार्ड है तो उन सबके नंबर सभी को याद नहीं होते हैं ! इसी प्रकार अगर आपके पास आईडिया की सिम है और आपको उसका नंबर पता नहीं है ! तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी आईडिया की सिम का नंबर जान सकते हैं !
तो अगर आपको भी अपना आईडिया नंबर पता नहीं है तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिए ! हम आपको जो तरीके बताने वाले हैं आप उनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ! इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको दोबारा सर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी की Idea Ka Number Kaise Nikale ?
USSD Code से Idea Ka Number Kaise Nikale ?
अगर आप अपने आईडिया की सिम का नंबर निकलना चाहते हैं तो आप इसके लिए USSD Code का इस्तेमाल कर सकते हैं ! इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है !
- सबसे पहले अपनी आईडिया की सिमंस *131*1# डायल करें !
- इसके बाद आपके पास कंपनी की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमे आपसे सही कोड डालने को बोला जाएगा !
- आईडिया नंबर चेक करने के लिए आप *131*1# या *121*4*1*7# यूज़ कर सकते हैं !
- जब आप कोड डायल करेंगे तो आपकी स्क्रीन पे आपको आपका आईडिया नंबर दिखा दिया जाएगा !
तो इस तरह से आप USSD Code के माध्यम से बहुत ही आसानी से अपना आईडिया नंबर पता कर सकते हैं ! तो ये था Idea Ka Number Kaise Nikale ? का पहला तरीका जिसके माध्यम से आप अपना नंबर जान सकते हैं !
App Se Idea Ka Number Kaise Nikale ?
अगर आप कोड के माध्यम से अपना आईडिया नंबर नहीं निकाल पा रहे हैं तो आप नीचे दिए गए दूसरे तरीके को फॉलो कर सकते हैं ! इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से My Idea ऐप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है !
- इसके बाद आपको ऐप्प को ओपन करना है और अपने आईडिया के नंबर से लॉगिन कर लेना है !
- जब आप ऐप्प को ओपन करेंगे तो होमपेज पर ही आपको आपका नंबर नज़र आ जायेगा !
तो इस तरह से भी आप बहुत ही आसानी से अपने आईडिया का नंबर निकाल सकते हैं ! इसके अलावा इस एप्प के माध्यम से आप अपना बेलेंस भी जान सकते हैं !
Custumer Care से Idea Ka Number Kaise Nikale ?
अब अगर आप कोड ओर ऐप्प के माध्यम से अपना आईडिया नंबर नहीं निकलना चाहते या नहीं निकाल पा रहे हैं तो आप नीचे बताए गए तीसरे तरीके का इस्तेमाल करके भी अपना नंबर जान सकते हैं ! और वो तरीका है कास्टयूमर केयर के माध्यम से !
इसके लिए आपको अपने आईडिया सिम से 198 या 121 पे कॉल करने होगा ! इसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन बताए जाएंगे इनमे से आपको कास्टयूमर केयर अधिकारी से बात करने वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है !
इसके बाद कास्टयूमर केयर अधिकारी आपसे बात करेगा ! उस से आप अपनी सिम से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! जैसे कि अपना नंबर,बेलेंस,वेलिडिटी इत्यादि!
Kisi Ko Call Karke Idea Ka Number Kaise Nikale ?
ये तरीका ऊपर दिए गए सभी तरीकों से आसान है ओर इसके बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं ! आपको बस अपने आईडिया सिम से किसी के भी नंबर पे कॉल करने होता है ! फिर उसके मोबाइल में आप अपने नंबर देख सकते हैं और इसे नॉट कर सकते हैं !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Idea Ka Number Kaise Nikale ? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल पूंछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैं !