Idea Dialer Tune कैसे लगायें ? How To Set Free Dialer Tune in Idea

Idea-Me-Free-Caller-Tune-Kaise-Lagaye-How-To-Set-Free-Caller-Tune-In-Idea

 

दोस्तों अगर आप idea की सिम use करते हैं ! और अपनी Idea में फ्री Caller Tune लगाना चाहते हैं ! आज में आपको यही बताने वाला हु की आप अपनी Idea में फ्री Caller Tune कैसे लगा सकते हैं ? तो दोस्तों अगर आप भी अपने idea number पर फ्री में caller tune लगाना चाहते हैं ! इसके लिए आपको play store से एक Application को अपने फ़ोन में install करना होगा जिसका नाम हे Idea Dialer Tune.

 

इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को open करना हे ! जब आप इसे पहली बार open करेंगे तो ये आपसे कुछ Permission मांगेगी ! तो आपको in सभी Permission को Allow कर देना है !

 

Idea Dialer Tune कैसे लगायें ?

 

इसके बाद आपको अपने idea number से इस Application में लॉग इन करना ! जब आप इसमें अपना नंबर डालेंगे तो आपके idea number पर एक OTP आएगी ! आपको इस OTP को डाल कर लॉग इन कर लेना है ! इसके बाद आपको इसमें अपनी Language Select करने का option मिलेगा यहाँ से आपको अपनी भाषा set कर लेना है !

 

Idea में फ्री में Caller Tune कैसे लगायें ? How To Set Free Caller Tune in Idea

इसके बाद आपको इस Application में चार option नज़र आयेंगे ! Home,Store,Activity और Profile तो आपको इसमें से Home वाले option को क्लिक करना हे ! इसके बाद आपको अपनी ऊँगली से अपनी स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की side Swaip करना हे ! जेसे ही आप Swaip करंगे आपके सामने profile tone वाला option आ जायेगा ! यहाँ आपको काफी साड़ी Idea Dialer Tune मिल जाएँगी ! इनमे से आप किसी भी Tone को बिलकुल फ्री में set कर सकते हैं इसके लिए आपको 1 भी रूपए नहीं देने होंगे!

 

Idea में फ्री में Caller Tune कैसे लगायें ? How To Set Free Caller Tune in Idea

अगर अभी भी आपको समझ में नहीं आया हो ! तो इस पोस्ट के नीचे आपको एक विडियो मिलेगा आप उस विडियो को सिर्फ एक बार देख लीजिये ! आपको पूरी तरह से समझ में आ जायेगा !

 

 

आखिर में आपसे Request हे की अगर आपको ये पोस्ट Idea Dialer Tune फ्री पसंद आई हो ! तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर कीजियेगा ! और इसी तरह की technology से जुडी जानकारियां पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट को Follow कर लीजिये ! और हमारे Youtube Channel को भी सब्सक्राइब कर लीजिये !

 

 

Share your love

Leave a Reply