दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम I Love Pdf वेबसाइट के बारे में बात करने वाले हैं ! इस वेबसाइट (https://www.ilovepdf.com/)पर आप अपने पीडीएफ से संबंधित सभी तरह का काम बहुत आसानी से कर सकते हैं ! इस साइट पर आपको पीडीएफ के सभी प्रकार के टूल मिलते हैं ! आज में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी। देने वाला हूँ !
I Love Pdf क्या है ?
I Love Pdf एक ऐसी साइट है जहाँ पे पको pdf related 22 से भी ज़्यादा टूल मिलते हैं ! जिनकी हेल्प से आप पीडीएफ से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य कर सकते हैं ! जैसे कि power point to pdf, word to pdf, pdf to excel,pdf to word, compress pdf, split pdf एवम merge pdf आदि ! कुल मिलाकर pdf से जुड़े सभी टूल्स आपको इस वेबसाइट पर मिल जाते हैं !
PDF क्या होता है ?
दोस्तों पीडीएफ एक सुरक्षित फ़ाइल होती है जिसे हम आसानी से एडिट नही कर सकते ! किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते जो इसमे लीकेज है सिर्फ वही पढ़ा जा सकता है ! हाँ कुछ सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से इसे एडिट कर पाना संभव है !
PDF के फायदे
- पीडीएफ को किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम ओर पीसी एवं मोबाइल किसी भी प्रकार की डिवाइस ने पढ़ा जा सकता है ! इसके कंटेंट में किसी प्रकार का चेंज नहीं आता ! इसमे सभी तरह के बहुत सारे टेक्स्ट,डॉक्यूमेंट ओर बहुत सारे ग्राफिक्स को सुरक्षित रख जा सकता है !
- पीडीएफ को बनाना और पढ़ना बहुत आसान है !
- PDF पूरी तरह से सुरक्षित होता है ! अगर आप चाहें तो इसमे पसवर्ड लगाकर इसे ओर भी सुरक्षित बना सकते हैं ! उसमे किसी भी तरह का सिग्नेचर या वॉटरमार्क भी लगाया जा सकता है !
- इसे कम्प्रेस करने पर इसमे उपलब्ध टेक्स्ट ओर इमेज का रेजुलेशन काम नहीं होता !
PDF कितने तरह की होती है ?
1.Digitally Create pdf
जब भी हम अपनेकंप्यूटर या लैपटॉप में कोई डॉक्यूमेंट बनाते हैं या एक्सेल शीट बनाते हैं ! अगर आप उस फ़ाइल को save as pdf कर देते हैं ! या प्रिंट पीडीएफ की शक्ल में सेव कर लेते हैं तो जो पीडीएफ फ़ाइल बनती है उसे digitally create pdf बोला जाता है ! इस प्रकार की फ़ाइल को आप आसानी से एडिट भी कर सकते हैं और इसके टेक्स्ट को सर्च भी कर सकते हैं !
2.Scaned Pdf यानी Image Only
जब किसी डॉक्यूमेंट को सकैनेर की मदद से स्कैन किया जाता है ! और उस फ़ोटो को या फिर अपने मोबाइल से फ़ोटो खींच कर उसे हम पीडीएफ में कन्वर्ट करते हैं तो इस प्रकार से बनाई गई फ़ाइल को हम एडिट नहीं कर सकते !
3.Searchable Pdf
ये पीडीएफ इमेज में होती है लेकिन इसकी खास बात ये है कि इसके टेक्स्ट को आसानी से सर्च किया जा सकता है ! क्योंकि इसे ओसीआर अप्प के द्वारा स्कैन करके बनाया जाता है !
Read More:-
Nasa Internet Speed कितनी है ?
I Love PDF के tools
Merge PDF
इसके द्वारा आ अपनी बहुत सारी पीडीएफ फाइल को 1 सिंगल फ़ाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं !
Split PDF
इसके द्वारा आप पीडीएफ के किसी पेज को विभाजित कर सकते हैं !
Compress PDF
उच्च क़्वालिटी की पीडीएफ को कंप्रेस करके उसका साइज काम कर सकते हैं !
Edit PDF
अपनी पीडीएफ के टेक्स्ट,इमेज,साइज ओर कलर को एडिट कर सकते हैं !
Add Page Number
अपनी पीडीएफ में पेज नंबर लगा सकते हैं !
Add Watermark
अपनी पीडीएफ फ़ाइल में अपना वॉर्म8लगा सकते हैं !
Rotate PDF
इसकी हेल्प से आप अपनी पीडीएफ फ़ाइल को किसी भी दिशा में घूम सकते है !
Unlock PDF
अगर आपके पास कोई ऐसी पीडीएफ फ़ाइल है जिसमे लॉक लगा हुआ है ! और आप उसके लॉक को हटाकर उसे किसीबके पास भेजना चाहते हैं तो इसकी हेल्प से आप अपनी पीडीएफ का लॉक हटा सकते है !
I Love PDF की कीमत
इसे फ्री में आप कुछ सीमाओं तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं ! लेकिन अगर आप इसके सभी फीचर्स को पूरी तरह से यूज़ करना चाहते हैं तो आपको इसे buy करना पड़ेगा !
आप इस पर फ्री में एकाउंट बनाकर आसानी से यूज़ कर सकते हैं ! लेकिन अगर आप इसके प्रीमियम वर्जन का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको यहां पैसे देने होंगे !
तो दोस्तों उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि I Love Pdf क्या है ? और इसकी मदद से आप क्या क्या कार्य कर सकते हैं ! अगर आपको पीडीएफ से संबंधित कोई भी काम है तो आप इस वेबसाइट पे जाकर आसानी से कर सकते हैं ! तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा !