दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपने ब्लॉगर की वेबसाइट में HTML Sitemap Page किस तरह से बना सकते हैं ! इस पेज को अगर आप अपने ब्लॉगर में ऐड कर लेते हैं तो उसके बाद अगर कोई भी विजिटर आपकी वेबसाइट पे आता है ! तो वो इस पेज के माध्यम से आपकी सभी पोस्ट को एक ही पेज पे देख सकता है !
ब्लॉगर में HTML Sitemap Page कैसे ऐड करें ?
तो अगर आप भी अपने ब्लॉग में HTML Sitemap Page ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉगर के डेशबोर्ड में लॉग इन कर लेना है ! इसके बाद आपको एक नया पेज बना लेना है और इसका टाइटल Sitemap रख देना है ! इसके बाद आपको अपने इसी पेज के html view में जाना है ! और इसके बाद आपको यहाँ एक कॉड पेस्ट कर देना है ! इस कोड का लिंक आपको इसी पोस्ट के नीचे मिल जायेगा !
नीचे आपको एक 1 मिनट का टाइमर देखने को मिलेगा ! आपको इस टाइमर को पूरा हो जाने देना है ! इसके पूरा हो जाने के बाद आपको डाउनलोड का बटन मिल जायेगा ! इस बटन पे क्लिक करके आप कोड को डाउनलोड कर सकते हैं ! इस कोड को पेस्ट करने के बाद आपको अपने पेज को पब्लिश कर देना है ! लीजिये दोस्तों आपका पेज बन चूका है !
HTML Sitemap Page को अपने मेनू में ऐड करने के दो तरीके है ! अगर आप जो थीम इस्तेमाल कर रहे हैं उसके लेआउट सेक्शन में आपको मेनू का आप्शन दिया गया है ! तो आप यहीं से अपने पेज को अपने मेनू में ऐड कर सकते हैं ! लेकिन अगर आपकी थीम के लेआउट में आपको ये आप्शन नहीं दिया गया है तो इसके लिए आपको अपनी थीम के html में जाना होगा और वहां से अपने इस पेज को मेनू में ऐड करना होगा !
अब अगर आपको नहीं पता की ये सब कैसे करना है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गये विडियो को देख सकते हैं ! इस विडियो में मेने आपको इसका पूरा तरीका बताया हे की आप किस तरह से HTML Sitemap Page को बना सकते हैं ? और कैसे इसे अपने मेनू में ऐड कर सकते हैं !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट HTML Sitemap Page के सम्बन्ध में ! मुझे पूरी उम्मीद हे की आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हे तो आप इसी पोस्ट के नीचे कमेन्ट करके पूँछ सकते हैं !
You have to wait 60 seconds.