दोस्तों हमारा आज का टॉपिक हे How To Share Full Reels On Instagram Story ! क्योंकि दोस्तों बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम को दिनभर स्क्रोल करते रहते हैं ! और कई बार कोई विडियो हमें बहुत ज्यादा पसंद आ जाती है ! जिसकी लेंथ होती है तीस सेकंड या पैंतीस सेकंड या चालीस सेकंड या एक मिनट के अंदर अंदर !
लेकिन जब हम लोग उसको अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करने जाते हैं ! तो हम देखते है की हम सिर्फ पंद्रह सेकंड की स्टोरी में डाल पा रहे हैं ! और हम चाहते हैं कि हम उस रील को पूरा डालें ! ताकि हमारे फ्रेंड वगैरह उनको देख पाए !
क्योंकि कई बार कुछ फनी मीम्स वगैरह जो होते हैं जिनका सस्पेंस पंद्रह सेकंड के बाद ही होता है ! लेकिन हम यह देखते हैं कि सिर्फ पंद्रह सेकंड की रील अपलोड हो रही है इंस्टाग्राम स्टोरी में तो मज़ा नहीं आता है ! अगर हमें फुल लेंथ देखनी है तो टैप करके पूरी रील देखने के लिए अंदर जाना पड़ता है !
लेकिन अगर आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फुल रील डालना चाहते हैं ! तो आज का लेख How To Share Full Reels On Instagram Story सिर्फ आपके लिए है ! क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊँगा जिसके जरिए आप लोग इंस्टाग्राम रील को story में पूरा अपलोड कर सकते हैं !
तो नीचे दिए गए विडियो में आप देख सकते हैं की यहाँ पे हम लोग इंस्टाग्राम में आ गए हैं ! अब हम लोग रील्स वाले सेक्शन में चलते हैं और एक ऐसे विडियो को चूज करेंगे जो पंद्रह सेकंड से ज्यादा हो !
तो आप विडियो में देख सकते हैं ये वाला रील हम सेलेक्ट कर लेते हैं ! तो ये है इक्कीस सेकंड ठीक है ये वाली जो रील है वो ट्वेंटी वैन सेकंड की है ! और यही रील हम लोग सिंपल क्या करते है पहले तो उसको शेयर करेंगे ! तो यहाँ पे हम लोग क्लिक करेंगे शेयर टू योर स्टोरी पे !
How to Add Full Length Reel on Instagram Story
और इसके बाद क्या करेंगे इसको यहाँ पे अड्जैस्ट करेंगे कुछ इस तरीके से जेसा की आप नीचे विडियो में देख सकते हैं ! अब हम लोग शेयर पर यहाँ पे क्लिक करेंगे और शेयर कर देते हैं ! और यहाँ पे शेयर हो रही है उसके बाद यहाँ पे हम देख सकते हमारी जो रियल हमने स्टोरी में डाली थी पोस्ट हो चुकी है !
लेकिन ये इक्कीस सेकंड की थी लेकिन फिर भी ये पंद्रह सेकंड ही अपलोड हुई है ! अब इसका सलूशन क्या हैं की सिम्पली हमें पहले तो रील को डिलीट कर देना है ! अब हमें इस रील्स में जाना है जिसमें जाने के बाद उसी रील विडियो पर जाना है ! जिसे हमें फुल अपलोड करना है !
अब हम लोगों को थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है और कॉपी लिंक पर क्लिक कर लेना है ! अब हम लोगों को जाना है क्रोम में ! यहाँ से पहले तो क्रोम ब्राउज़र को ओपन हो जाने देना है ! अब हम लोगों को यहाँ पे सर्च करना है Reels Download और यहाँ पे कोई भी वेबसाइट में जा सकते हैं जो आपको सही लग रही है !
इन्स्टाग्राम स्टोरी पर फुल रील कैसे शेयर करें
सिंप्ली हमको क्या करना है कि हमारी लिंक को हमने कॉपी करी थी ! वहाँ पे पेस्ट कर देना और सर्च वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है ! तो यहाँ पे हम लोगो को क्या करना है कि इस रील को यहाँ से डाउनलोड कर लेना है ! तो सिंपल डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं और यहाँ से इसको थ्री डॉट्स पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेते है !
अब हम लोग इंस्टाग्राम में आते हैं यहाँ से बात करेंगे और चलेंगे इंस्टाग्राम स्टोरी वाले सेक्शन में ! और यहाँ से हम लोग अब वही वाली रील की स्टोरी लगाएंगे ! ये जो रील हमने डाउनलोड की हे इसकी यहाँ पे स्टोरी लगाते हैं ! तो यहाँ पे आप देख सकते हैं ये फूल अपलोड होगी तो यहाँ पे हम शेयर पे क्लिक करेंगे !
तो यहाँ पे आप देखेंगे हमारी story फुल साइज में अपलोड होगी ! यानी की हमारे जो इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स हैं, फ्रेंड्स है, वो हमारी फूल रील की स्टोरी को देख पाएंगे !
तो इस तरीके से आप लोग बहुत आसानी से किसी भी रील को फूल अपलोड कर सकते हैं ! अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ! तो मुझे पूरी उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट How To Share Full Reels On Instagram Story ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर कीजियेगा !