How To Set Caller Tune In Jio – दोस्तों आज की तारीख़ में हमारे देश मे सबसे ज़्यादा यूज़र्स जिओ के हैं ! लेकिन फिर भी जिओ के सभी आफर के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं ! ऐसी ही एक सर्विस है जिओ कॉलर ट्यून जो कि बिल्कुल फ्री में आप अपने जिओ के नंबर पे एक्टिवेट कर सकते हैं !
लेकिन काफी लोगों को नहीं पता कि जिओ में फ्री में caller tune कैसे लगाई जाती है ! इसलिए लोग अक्सर गूगल पे सर्च करते रहते हैं jio caller tune kaise set kare, jio caller tune free me kaise lagaye,How To Set Caller Tune In Jio इत्यादि ! तो आज की पोस्ट में आपको आपके इन्ही सब सवालों का जवाब मिलने वाला है !
अगर आप जिओ में कोई भी अनलिमिटेड वैद्यता पैक से रिचार्ज करते हैं तो इस पैक के साथ आपको jio caller tune की सुविधा बिल्कुल फ्री में दी जाती है !
How To Set Caller Tune In Jio
आज में आपको जिओ कॉलर ट्यून लगाने के 4 अलग अलग तरीके बताने वाला हूँ ! इनमे से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करते हुए आप भी अपने जिओ नंबर पर फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं !
SMS के माध्यम से caller tune कैसे सेट करें
जिओ के नंबर पे कॉलर ट्यून लगाने का ये सबसे सरल तरीक़ा है ! इसमें आपको अपने फ़ोन में किसी प्रकार के एप्पलीकेशन को भी इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है ! आपको अपने मोबाइल से बस एक मैसेज करना होता है और आपके नंबर पे कॉलर ट्यून लग जायेगी !
- सबसे पहले अपने फ़ोन में मेसेज बॉक्स को ओपन कीजिये
- अब आप JT लिखें ओर 56789 पे भेज दें !
- थोड़ी देर में एक sms आएगा जिसमे आपसे सांग की कैटेगरी पूँछी जाएगी जैसे बॉलीवुड, रीज़नल,इसके अलावा आप किसी फिल्म या गायक का नाम भी लिखकर भेज सकते हैं !
- जिस केटेगिरी का सांग आप लगाना चाहते हैं उसके सामने के नंबर को लिखकर सेंड कीजिये ! जैसे बॉलीवुड की करनी है तो 1 लिख दें कोई और करना है तो उसका नंबर लिख दीजिये !
- अगर आप किसी गायक के सांग को कॉलर ट्यून में लगाना चाहते हैं तो उस गायक का नाम लिखकर सेंड कर दीजिए !
- इसके बाद अगले मेसेज में आपको अपने पसंदीदा गायक के टॉप 10 सांग दिखाई देंगे इनमे से आप किसी भी सांग को अपनी जिओ कॉलर ट्यून के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं !
- इसके बाद आपसे पूंछा जाएगा कि क्या आप इस कॉलर ट्यून को अपने सभी कॉलर्स के लिए एक्टिवेट करना चाहते हैं ! तो यहाम आपको 1 दबाना है !
- इसके बाद आपको Y दबाकर कन्फर्म करने को बोला जाएगा तो यहां आपको Y दबा देना है !
- थोड़ी देर में आपके जिओ नंबर पे फ्री में कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी !
Jio Music App के माध्यम से कॉलर ट्यून कैसे लगाएं
- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से jioSawan ऐप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है !
- इसके बाद आपको अपने जिओ नंबर से इस एप्प में SignUp कर लेना है !
- अब आपको ऊपर की साइड सर्च का ऑप्शन मिलेगा यहां से आपको अपने पसंद का सांग सर्च कर लेना है !
- सांग सर्च करने के बाद आप इसे प्ले करके सुन सकते हैं
- अब आपको Set Jio Tune का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर दो बार टेब कर देना है !
लीजिये दोस्तों आपके नंबर पे jio caller tune activate हो चुकी है !
MyJio App के माध्यम से कॉलर ट्यून कैसे लगाएं
- सबसे पहले प्लेस्टोर से myjio अप्प को इनस्टॉल कीजिये !
- अब अपने जिओ नंबर से लॉगिन कर लीजिए !
- लेफ्ट साइड में मेनू पे टैब कीजिये !
- इसमे से jio tune वाले ऑप्शन पे चले जाइए !
- अब यहां आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे ! My Subscription ओर Song ! इनमे से आपको song वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है ! अब आपके सामने सभी songs की लिस्ट आ जायेगी
- अब आपको अपनी पसंद का सांग सर्च कर लेना है ! सांग के सामने आपको set jio tune का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पे टैब कर देना है !
- अब आपके सामने सक्सेज का मैसेज आ जायेगा और आपके नंबर पे जिओ कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी !
दूसरे की Jio Tune कॉपी कैसे करें
अगर आपको अपने किसी दोस्त वगेरह की कॉलर ट्यून पसंद आ रही है ! और उसे आप अपनी कॉलर ट्यून में सेट करने चाहते है तो आप बहुत आसानी से कर सकते हैं !
आपको जिस किसी की भी कॉलर ट्यून कॉपी करना है उसे कॉल लगाइये ! इस से पहले की वो कॉल उठाये आपको स्टार दबा देना है (*) ! जैसे ही आप स्टार दबाएंगे उसकी कॉलर ट्यून आपके नंबर पे भी एक्टिवेट हो जाएगी !
जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं
अगर आपके पास जिओ फ़ोन है और आप इसमें अपने पसंद की जिओ ट्यून लगाना चाहते हैं तो आपको जिओ फ़ोन में भी jiosawan अप्प मिल जाती है जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन पे कॉलर ट्यून लगा सकते हैं !
बस आपको जिओ सावन अप्प को ओपन करना है और वहां से अपने पसंद का सांग सर्च करके उसे अपने जिओ ट्यून पे लगा लेना है !
Jio Caller Tune Deactivate कैसे करें
तो अभी तक इस पोस्ट में मैने आपको बताया है कि How To Set Caller Tune In Jio चलिए अब जान लेते हैं कि How To Remove Jio Caller Tune,आप अपनी जिओ कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट किस तरह से कर सकते हैं !
अगर आप अपनी जिओ कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने जिओ नंबर से STOP लिखकर 56789 पे भेज देना है ! आपकी जिओ कॉलर ट्यून हटा दी जाएगी !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट How To Set Caller Tune In Jio उम्मीद है कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी ! अगर लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों कर साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट के संबंध में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं !