How To Create Your Own SMM Panel | Download SMM Panel Script

How To Create Your Own SMM Panel  Download SMM Panel Script

 

दोस्तों हमारा आज का टॉपिक हे How To Create Your Own SMM Panel ! तो अगर आप भी अपना खुद का SMM Panel बनकर उससे पैसे कमामना चाहते हैं ! और इसके लिए आप ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करना चाहते तो तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है ! क्योंकि आज में आपको SMM Panel Script बिलकुल फ्री में देने वाला हूँ !

 

 

SMM Panel बनाने के लिए आपको तीन चीज़ों की आवश्यकता होती है :-

  • Script
  • Hosting
  • Domain 

 

तो स्क्रिप्ट तो में आपको फ्री में देने ही वाला हूँ ,अब बात आती हे डोमेन और होस्टिंग की ! तो अगर आप होस्टिंग भी बिलकुल फ्री में लेना चाहते हैं तो आप मेरी ये पोस्ट  Premium Cpanel Web Hosting Free पढ़ सकते हैं ! इस पोस्ट में आपको बहुत सारी होस्टिंग साईट के बारे में जानकारी मिल जाएगी जो की आपको प्रीमियम होस्टिंग बिलकुल फ्री में प्रोवाइड करती हैं ! इसके अलावा डोमेन आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं !

 

Script Download कैसे करें ?

 

इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने का लिंक आपको इसी पोस्ट के नीचे मिल जायेगा ! नीचे आपको एक 45 सेकिंड का टाइमर देखने को मिलेगा आपको इस टाइमर को कम्प्लीट होने देना है ! इसके बाद आपको डाउनलोड का बटन मिल जायेगा आपको इस बटन पे क्लिक करके इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर लेना है ! डाउनलोड करने के बाद आपको इस फाइल को एक्सट्रेक्ट कर लेना है !

 


You have to wait 45 seconds.
Download Timer


 

 

How To Create Your Own SMM Panel

 

  • अपना SMM Panel बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने डोमेन और होस्टिंग को आपस में कनेक्ट कर लेना है ! इसके बाद आपको अपने cpanel में जाकर SSL भी इनस्टॉल कर लेना है ! इसके बाद आपको अपने फाइल मेनेजर में जाना हे और अपने डोमेन की रूट डायरेक्टरी में इस स्क्रिप्ट को अपलोड करना है ! आप जब फाइल को एक्सट्रेक्ट करेंगे तो आपको इसमें एक upload नाम की ज़िप फाइल मिलेगी ! आपको अपने फाइल मेनेजर में इसी ज़िप को अपलोड करना है !

 

  • इसके बाद आपको इस ज़िप को एक्सट्रेक्ट करना है ! और अपलोड फोल्डर की सभी फाइलों को सेलेक्ट करके Public_html में मूव कर देना है !

 

  • अब आपको अपने cpanel में जाकर एक डाटाबेस बनाना हे और एक यूजर बनाना है ! इसके बाद इन दोनो को आपस में कनेक्ट करना है ! और डाटाबेस और यूजर एवं पासवर्ड को नोटपेड में लिख कर रख लेना है !

 

  • इसके बाद आपको अपने फाइल मेनेजर में जो स्क्रिप्ट अपने अपलोड की हे उसमे जाना है ! इसमें आपको एक Config.php नाम की फाइल मिलेगी ! आपको इसे एडिट करना हे और इसमें अपने डाटाबेस यूजर और पासवर्ड की डिटेल दाल कर इसे सेव कर देना है !

Conclusion

 

लीजिये दोस्तों आपका SMM Panel बन कर तैयार है ! अब आप अपने हिसाब से इसका सेटअप करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ! अगर आपको इसकी डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं ! इस विडियो में मेने आपको इसे बनाने की पूरी जानकारी दी है !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की हमारी आज की पोस्ट How To Create Your Own SMM Panel ! मुझे पूरी उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा !

 

ये भी पढ़िए :-

Share your love

Leave a Reply