How To Check Fastag Balance ?

How To Check Fastag Balance

 

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल का टॉपिक है how to check fastag balance ? आज हम बात करने वाले हैं कि फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है ? दोस्तों, मुझे पता है कि आपको एक तरीके से फास्टैग का बैलेंस चेक करने में परेशानी होती है !

लेकिन यहाँ पर मैं आपका काम आसान बनाने की लिए तीन तरीके बताऊँगा ! उसके बाद आपको जो तरीका पसंद आता है ! आपको उस तरीके का उपयोग करके बहुत ही आसानी से अपने फास्टैग वॉलेट का जो बैलेंस है उसे चेक कर पाएंगे !

जैसे यहाँ पर मैं आपको तीन तरीके बताऊँगा ! सबसे पहला तरीका होगा वेबसाइट का ! दूसरा तरीका होगा ऐप्लिकेशन का ! और तीसरा तरीका होगा मोबाइल से कॉल करके ! इसी पोस्ट के नीचे दिए गए विडियो में आप देख सकते हैं ! 

 

How To Check Fastag Balance Website

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक ब्राउज़र ओपन कर लेना है ! यहाँ पे आपको लिखना है फास्टैग तो यहाँ पर मैंने IHMCL लिख दिया ! तो यहाँ पर जो https://fastag.ihmcl.com वेबसाइट आ रही है !  उसके ऊपर हम क्लिक कर देंगे ! यहाँ पर हम लॉगइन पर क्लिक करेंगे ! लॉगइन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर हमे हमारा मोबाइल नंबर डालना है और पासवर्ड डालना है !

 

अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है तो आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें ! और नीचे गेट ओटीपी का ऑप्शन है उसके ऊपर क्लिक करें ! आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और आप लॉगिन कर पाएंगे ! यहाँ पर मुझे पासवर्ड याद है, इसलिए मैंने अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दोनों डाल दिया है ! अब ये जो नीचे केप्चा दिखाई दे रहा है वो यहाँ पर मैं फिल कर देता हूँ !

और यहाँ से हम लॉग इन कर लेते हैं ! तो आप देख सकते हैं कि मेरे पास वेलेट का जो बैलेंस है ! 80.63 यहाँ पर दिखाई दे रहा है ! और अगर आप थोड़ा सा नीचे करोगे  तो आपका जो ट्रांजैक्शन है ! आपका कितना पैसा कहाँ पर काटा है वो भी यहाँ पर दिखाई देगा !

 

How To Check Fastag Balance With Application

चलिए तो ये तो पहला तरीका हो गया अब दूसरा तरीका है ऐप्लिकेशैन द्वारा ! सबसे पहले दोस्तों आप चले जाईये प्ले स्टोर पे और प्लेस्टोर से आपको एक ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना है ! इस ऐप्लिकेशन का जो लिंक है वो मैंने इसी पोस्ट के नीचे दे रखा है !

 

जैसे ही आप इसको अपन करेंगे इस तरह का इंटरफेस आपके सामने आएगा ! जेसा की आप नीचे दिए गए विडियो में देख सकते हैं ! और यहाँ पर नीचे लिखा हुआ है पेमेंट तो आप इस पेमेंट के ऊपर क्लिक करें ! और यहाँ पर आपको जाना है रिचार्ज यू आर ए आई प्रीपेड वॉलेट में !

 

यहाँ पे हम रिचार्ज नहीं कर रहे हैं सिर्फ बैलेंस चेक करने वाले हैं ! यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है चलिए यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डाल देता हूँ ! तो यहाँ पर आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है ! वहीं मोबाइल नंबर डालिएगा जो आपने फास्टैग में रजिस्टर करवा रखा है ! प्रोसीड करेंगे अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आने वाला है वो टीपी हम यहाँ पर डाल देते हैं !

 

नीचे विडियो में आप देख सकते हैं हमने यहाँ पर ओटीपी डाल दिया है ! और इसको हम सबमिट कर लेते हैं अब तो यहाँ पे हमें व्हीकल नंबर सेलेक्ट करना है ! अगर आपके पास दो तीन व्हीकल है तो सारे नंबर यहाँ पर आ जाएंगे ! मेरे पास एक ही व्हीकल है तो वो वो एक ही नंबर है मैंने यहाँ पर सेलेक्ट कर लिया है !

 

और दूसरा यहाँ पर देख सकते हैं कि अवेलेबल जो बैलेंस दो सौ. अस्सी पॉइंट अड़सठ दिखाई दे रहा है ! दो सौ का अगर मेरी चार्ज करता हूँ तो चार सौ अस्सी पॉइंट्स हो जाएगा ! लेकिन अभी हम रिचार्ज नहीं करने वाले हैं सिर्फ यहाँ पर हमे हमारा बैलेंस जो है वो दिखाई दे रहा है !

 

How To Check Fastag Balance With Mobile

चलिए अब तीसरा और बिल्कुल आसान तरीका मैं आपको बता देता हूँ ! आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक नंबर डायल कीजियेगा नंबर है 8884333331 ! इस नंबर पर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना है !
जैसे ही आप कॉल करेंगे, कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा ! और डिस्कनेक्ट होने के बाद आप यहाँ पर देख सकते हैं ! मुझे एक मैसेज आया है ये देखिए डिअर कस्टमर, यू आर एनएचएआई, फास्टैग बैलेंस फॉर विकल नंबर थिस आई एन आर टू ऐट पॉइंट सिक्स थ्री !

 

तो तीनों तरीके यहाँ पर हो गए दोस्तों ! आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल how to check fastag balance पसंद आया होगा ! लेख पसंद आया तो लाइक कर दीजिए आपका फास्टैग से जुड़ा कोई प्रश्न हैं तो कमेंट में जरूर बताये !

 

Leave a Reply