दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की How to add A Custom Featured Image In Blogger ! जेसा की आपको पता हे की अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पे हे तो वहां पर आपको अपनी पोस्ट में कस्टम फीचर इमेज लगाने का आप्शन मिल जाता है ! लेकिन अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगर में हे तो वहां पे आपको ऐसा कोई भी फीचर देखने को नहीं मिलता है ! जिसकी मदद से आप अपनी ब्लोगर की पोस्ट में कस्टम फीचर इमेज ऐड कर सकें !
लेकिन आज की इस पोस्ट में में आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हूँ जिसकी हेल्प से आप बहुत ही आसानी से अपनी ब्लॉगर की पोस्ट में कतम फीचर इमेज लगा सकते हैं ! नॉर्मली जब भी हम ब्लॉगर पे कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो जो हमारे आर्टिकल की पहली इमेज होती है ! वही हमारी फीचर इमेज बन जाती है ! लेकिन अगर आप अपनी पोस्ट में कस्टम फ्रीचर इमेज लगाना कहते हैं जो की सिर्फ आपकी फीचर इमेज में ही शो हो आपके आर्टिकल को ओपन करने के बाद नहीं ! तो इसके लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़ते रहिये !
How to add A Custom Featured Image In Blogger
तो दोस्तों अपनी ब्लोगर पोस्ट में कस्टम फीचर इमेज लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी पोस्ट में सबसे ऊपर उस इमेज को अपलोड क्र लेना हे जिसे आप अपनी फीचर इमेज बनाना चाहते हैं ! इसके बाद आपको उस इमेज के यूआरएल को कोपी कर लेना है और इमेज को पोस्ट से रिमूव कर देना है ! इसके बाद आपको अपनी पोस्ट को html view में ओपन करना है और पहली लाइन में नीचे दिए गए कोड को पेस्ट या टाइप कर देना है !
<img src="image-URL" style="display:none;">
अब इस कोड में आपको image url की जगह पे अपनी उस इमेज का यूआरएल पेस्ट कर देना हे ! जिसे आप अपनी फीचर इमेज बनाना चाहते हैं ! और जिसका हमने यूआरएल कोपी किया था ! इसके बाद आपको अपनी पोस्ट को सेव कर देना हैं ! बस दोस्तों अब आप अपनी पोस्ट को ओपन करके देख सकते हैं ! ये इमेज आपके आर्टिकल में कहीं भी नज़र नहीं आएगी ! लेकिन जब आप अपनी पोस्ट को अपनी साईट के होमपेज पे देखेंगे ! तो आपको ये इमेज आपकी पोस्ट के फीचर इमेज में शो होगी ! जिस तरह से हम अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में शो कराते हैं !
टुटोरियल के लिए विडियो देखें
अगर आपको अभी भी ठीक से समझ में नहीं आ रहा हे की ये सब कैसे करना है ? तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गये विडियो को देख सकते हैं ! इस विडियो में मेने आपको इसका पूरा तरीका बताया हे की How to add A Custom Featured Image In Blogger !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Custom Featured Image In Blogger ! मुझे पूरी उम्मीद हे की आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर ज़रूर कीजियेगा ! और अगर आपका कोई भी सवाल हे ! तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गये कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से मुझसे पूँछ सकते हैं !