दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Holi Wishing Script For Blogger देने वाला हूँ ! जिसे आप ब्लॉगर पर अप्लाई करके बिल्कुल फ्री में अपनी होली विशिंग वेबसाइट बना सकते हैं ! और उस पर एडसेंस या किसी भी ऐड नेटवर्क के एड्स लगा कर उस से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं ! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ब्लॉगर पर बिल्कुल फ्री में होली विशिंग वेबसाइट कैसे बनाते हैं तो आज की इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा ज़रूर पढ़ियेगा !
Wishing Script Free Download
दोस्तों इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे एक 55 सेकिंड का टाइमर नज़र आएगा ! आपको इस टाइमर को कंप्लीट हो जाने देना है ! टाइमर के कंप्लीट हो जाने के बाद आपको एक डाउनलोड का बटन मिल जाएगा ! इस बटन पे क्लिक करके आप इस Holi Wishing Script For Blogger को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ! और उसे ब्लॉगर पे अप्लाई करके अपनी विशिंग वेबसाइट बना सकते हैं !
You have to wait 55 seconds.
Holi Wishing Script Website कैसे बनाएं ?
इसके लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगर पे जाकर एक नया ब्लॉग बना लेना है ! ब्लॉग बनाने के बाद आपको थीम वाले ऑप्शन में जाना है ! और यहाँ से एक सिंपल थीम को अप्लाई कर देना है ! इसके बाद आपको ऊपर आ कर एरो पे क्लिक करना है और मोबाइल सेटिंग में जाकर इसे डेस्कटॉप पे सेलेक्ट कर देना है !
इसके बाद आपको स्विच टू फर्स्ट जनरेशन क्लासिक थीम पे क्लिक कर देना है ! अब आपको एडिट एच टी एम एल पे क्लिक करना है ! जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे आपके सामने आपकी थीम की पूरी कोडिंग ओपन हो जाएगी ! आपको इसे पूरा सेलेक्ट करके डिलीट कर देना है ! इसके बाद आपको जो फ़ाइल मेने दी है उसे नोटपैड में ओपन करना है ! और पूरी को सेलेक्ट करके कॉपी कर लेना है ! इसके बाद आपको इसे अपने ब्लॉगर की थीम में पेस्ट कर देना है ! अब आप अपनी थीम को सेव कर दीजिए !
Holi Wishing Script में ऐड कैसे लगाये ?
लीजिये दोस्तों आपकी होली विशिंग वेबसाइट बनकर तैयार हो चुकी है ! अब आप इसमे अपने एड्स लगाकर इस से कमाई स्टार्ट कर सकते हैं ! लेकिन एक बात में आपको बताना चाहता हूँ कि अगर आप इसमे एडसेंस के ऐड लगाना चाहते हैं तो आप इसे अपने मैन डोमेन पे न बनाये बल्कि सब डोमेन पे बनाये ! अगर आप इसे अपने मैन डोमेन पे बनाएंगे तो आपका एडसेंस डिसेबल हो सकता है ! और अगर आपके पास एडसेंस का अप्रूवल नहीं है तो आप किसी दूसरे ऐड नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
अगर आपको नहीं पता कि ये सब कैसे करना है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते है ! इस वीडियो में मैने आपको इसका पूरा तरीका बताया है !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Holi Wishing Script For Blogger ! मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजियेगा ! और अगर आपका कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !