Happy Valentine’s Day Wishing Script For Blogger 2022

Happy Valentine's Day Wishing Script

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से में आपको एक Premium Happy Valentine’s Day Wishing Script  देने वाला हूँ ! जिसकी हेल्प से आप बहुत अच्छी Earning कर सकते हैं ! बस आपको ब्लॉगर पे अपनी विशिंग साईट बनानी हे और उसे खूब वायरल करना है ! आप इसे जितना ज्यादा वायरल कर पाएंगे उतने ही ज्यादा पैसे भी कमा पाएंगे ! तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पूरा ज़रूर पढियेगा !

जेसा की आपको पता हे की बहुत जल्द १४ फरवरी यानि की वेलेंटाइन डे आने वाला हे और इस दिन कपल एक दुसरे को कई तरीकों से विष करते हैं ! कोई ऑनलाइन ग्रीटिंग का इस्तेमाल करता हे तो कोई विशिंग स्क्रिप्ट का ! तो आप इसी बात का फायदा उठाकर अपनी विशिंग स्क्रिप्ट साईट को बहुत ही आसानी से वायरल करवा सकते हैं ! और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं ! तो चलिए स्टार्ट करते हैं !

 

Happy Valentine’s Day Wishing Script Download कैसे करें ?

 

इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे एक 55 सेकिंड का टाइमर देखने को मिलेगा ! आपको इसे कम्प्लीट हो जाने देना है ! टाइमर के पूरा हो जाने के बाद आपको डाउनलोड करने का बटन मिल जायेगा ! अब इस बटन पे क्लिक करके आप इस Happy Valentine’s Day Wishing Script को डाउनलोड कर सकते हैं !

 

Wishing Script Website कैसे बनाये ?

 

इसके लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगर पे एक नया ब्लॉग बना लेना है ! अब आपको थीम वाले सेक्शन में जाना है और यहाँ पर सबसे पहले एक सिंपल थीम को अपने ब्लॉग पे अप्लाई कर देना है ! इसके बाद आपको एरो पे क्लीक करके Switch To First Generation Theme पे क्लिक कर देना है ! इसके बाद फिर से एरो पे जाना हे और Nav Bar को ऑफ कर देना है !

इतना कर लेने के बाद आपको edit html पे क्लिक करना हे और यहाँ आपको जितनी भी कोडिंग मिलती हे उसे डिलीट कर देना है ! इसके बाद आपको जो स्क्रिप्ट मेने दी हे उसे कोपी करके यहाँ पे पेस्ट कर देना है ! और इसके बाद आपको अपनी थीम को सेव कर देना है ! लीजिये दोस्तों आपकी Happy Valentine’s Day Wishing Script  वेबसाइट बन कर तैयार है !

 

 

Happy Valentine’s Day Wishing Script को एडिट कैसे करें ?

 

अब आप इस स्क्रिप्ट में जो कुछ भी चेंजिंग करना चाहते हैं html सेक्शन से कर सकते हैं ! जेसे की अगर आप किसी इमेज या गिफ को बदलना चाहते हैं तो उसे भी बदल सकते हैं ! इस स्क्रिप्ट में आपको ३ ऐड स्लॉट भी मिल जायेंगे जहाँ पे आप अपने एड कोड लगा सकते हैं ! अगर आपको नहीं पता की इस वेबसाइट को कैसे बनाना हे और किस तरह से एडिट करना है तो आप नीचे दिए गये विडियो को देख सकते हैं ! इस विडियो में मेने आपको इसका पूरा तरीका बताया है !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Happy Valentine’s Day Wishing Script ! मुझे पूरी उम्मीद हे की आपको ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा ! तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका कोई भी सवाल हे तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से मुझसे पूँछ सकते हैं !

 


You have to wait 55 seconds.
Download Timer


 

Share your love

One comment

Leave a Reply