Happy Diwali Premium Wishing Script 2022

Happy Diwali Premium Wishing Script 2022

 

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल  में मैं आप लोगों को Happy Diwali Premium Wishing Script प्रोवाइड करने वाला हूँ ! जिसे आप ब्लॉगर पर अप्लाई कर के काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं ! क्योंकि अभी आपको पता है कि दीपावली में इतना टाइम है की आप अगर इस स्क्रिप्ट में मेहनत करते है ,इसको थोड़ी सी वाइरल करा लेते हैं ! तो आप यहाँ पे किसी भी ऐड नेटवर्क को यूज़ करके इस स्क्रिप्ट के इनसे काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं !

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आप इसको किस तरह से अप्लाई करेंगे ? अपने एड कोड आप किस तरह से लगाएंगे इसकी पूरी डिटेल आज के इस आर्टिकल  में आप लोगों को बताने वाला हूँ ! तो अगर आप भी स्क्रिप्ट के बारे में जानना चाहते है की इसको किस तरह से सेट अप करना है ? किस तरह से आपको इसको यूज़ करना है तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा जरूर पढियेगा !

Happy Diwali Premium Wishing Script

जैसे ही आपका यूजर इसको ओपन करेगा उसको बहुत ही खूबसूरत इंटरफेस देखने को मिलेगा ! जैसे कि ऊपर की साइड लिखा हुआ फिंगर प्रिंट को टच करके देखो और जैसे ही वो आइकन पर टैप करेगा तो उसके सामने स्क्रिप्ट ओपन हो जाएगी ! ऊपर की साइट Happy Diwali लिखा हुआ है इसके अलावा यहाँ पर  एक टाइमर लगाया हुआ है ! तो इसमें सत्रह दिन अभी आपके पास है इस स्क्रिप्ट को वायरल करने के लिए !

 

इसके बाद भी यहाँ पर एक इमेज यूज़ की गई है इसके बाद हैप्पी दिवाली के मूवमेंट वाले टैक्स लगाए गए हैं ! और इसके बाद एक शायरी ऐड की गई है इसके बाद एक मैंने गिफ् ऐड की है ! इसके बाद एक और कोट्स आपको मिल जाता है और यहाँ पर जो Ad Code  का ऑप्शन दिया हुआ है यहाँ पर आपके ऐड कोड लगाने का ऑप्शन मिलेगा ! इसके अलावा इस Happy Diwali Premium Wishing Script में मेने काफी अच्छी अच्छी इमेज और gif ऐड की हैं !

 

Advance Happy Diwali Wishing Script

दोस्तों वैसे तो यूट्यूब और गूगल पे आपको काफी सारी Happy Diwali Premium Wishing Script मिल जायेंगे ! लेकिन इस तरह की स्क्रिप्ट आपको काफी कम देखने को मिलेंगी ! ये स्क्रिप्ट मुझे कहीं से मिली थी वो मैंने काफी मेहनत के बाद यहाँ पे मॉडिफाई किया है ! और अपने अकॉर्डिंग इसको डिजाइन किया है जो की मैं आज आप लोगों को प्रोवाइड करने वाला हूँ !

तो आप बात कर लेते है की इसको आपको ब्लॉगर पे किस तरह से अप्लाई करना है ! तो इसके लिए इसका लिंक तो आपको इसी पोस्ट के नीचे मिल जाएगा उस पे क्लिक करके आप इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर लीजियेगा ! डाउनलोड करने के बाद आपको इसको नोटपैड में ओपन कर लेना है ! अब इसके बाद आपको अपने ब्लॉगर पे जाना है ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आने के बाद सबसे पहले तो हमें यहाँ पे एक न्यू ब्लॉग क्रिएट करना होगा ! इसके बाद आपको चले जाना है थीम वाले सेक्शन में ! और थीम वाले सेक्शन में जाने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे की और आना है ! यहाँ पर आपको कुछ सिंपल ऑप्शन मिलेगा यहाँ पे सारी थीम सिम्पल है इसमें से कोई सी भी आप सेलेक्ट कर सकते हैं !

How To Create Happy Diwali Premium Wishing Script Website 

इसके बाद आपको इसको अप्लाई कर देना है ! तो हमारी थीम यहाँ पे अप्लाई हो चुकी है इसके बाद आपको वापस ऊपर की तरफ आना है आने के बाद यहाँ पर आपको एरो पे जाना है ! और सबसे पहले तो आपका मोबाइल सेटिंग को इनेबल कर लेना है इसे आपको डेस्कटॉप पे सेट करना है ! इसके बाद मैं आपको अगेन जाना है तीर के निशान पे और अगेन जाने के बाद यहाँ पर आपको स्विच टु फर्स्ट जेनरेशन क्लासिक टीम का ऑप्शन मिलेगा !  इसपर क्लिक करेंगे और विदाउट बेकप वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेंगे !

 

इसके बाद आपको edit html इसमें आने के बाद  यहाँ पर आपकी थीम की पूरी कोडिंग आपको मिल जाएगी ! इसको ऑल सिलैक्ट करना है और पूरी को आपको रिमूव कर देना है ! अब इसके बाद जो स्क्रिप्ट मैंने आपको प्रोवाइड किया उसको आपको नोटपैड में ओपन कर लेना है !  सिलैक्ट करना है, कंट्रोल सी सेंस को कॉपी करना है ! और कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर में इसको आके पेस्ट कर देना है ! पेस्ट करने के बाद आपको थीम को सेव कर देना है !

 

लीजिये दोस्तों आपकी Happy Diwali Premium Wishing Script वेबसाइट बन चुकी है ! अब आप इसमें अपने ऐड कोड लगा सकते हैं ! अगर आपको ठीक से समझ में नहीं आ रहा है की ये सब आपको कैसे करना है ! तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गये विडियो को देख सकते हैं ! 

 

 



You have to wait 55 seconds.

Download Timer


Leave a Reply