दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को Happy Diwali Premium Wishing Script प्रोवाइड करने वाला हूँ ! जिसे आप ब्लॉगर पर अप्लाई कर के काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं ! क्योंकि अभी आपको पता है कि दीपावली में इतना टाइम है की आप अगर इस स्क्रिप्ट में मेहनत करते है ,इसको थोड़ी सी वाइरल करा लेते हैं ! तो आप यहाँ पे किसी भी ऐड नेटवर्क को यूज़ करके इस स्क्रिप्ट के इनसे काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं !
तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आप इसको किस तरह से अप्लाई करेंगे ? अपने एड कोड आप किस तरह से लगाएंगे इसकी पूरी डिटेल आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को बताने वाला हूँ ! तो अगर आप भी स्क्रिप्ट के बारे में जानना चाहते है की इसको किस तरह से सेट अप करना है ? किस तरह से आपको इसको यूज़ करना है तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा जरूर पढियेगा !
Happy Diwali Premium Wishing Script
जैसे ही आपका यूजर इसको ओपन करेगा उसको बहुत ही खूबसूरत इंटरफेस देखने को मिलेगा ! जैसे कि ऊपर की साइड लिखा हुआ फिंगर प्रिंट को टच करके देखो और जैसे ही वो आइकन पर टैप करेगा तो उसके सामने स्क्रिप्ट ओपन हो जाएगी ! ऊपर की साइट Happy Diwali लिखा हुआ है इसके अलावा यहाँ पर एक टाइमर लगाया हुआ है ! तो इसमें सत्रह दिन अभी आपके पास है इस स्क्रिप्ट को वायरल करने के लिए !
इसके बाद भी यहाँ पर एक इमेज यूज़ की गई है इसके बाद हैप्पी दिवाली के मूवमेंट वाले टैक्स लगाए गए हैं ! और इसके बाद एक शायरी ऐड की गई है इसके बाद एक मैंने गिफ् ऐड की है ! इसके बाद एक और कोट्स आपको मिल जाता है और यहाँ पर जो Ad Code का ऑप्शन दिया हुआ है यहाँ पर आपके ऐड कोड लगाने का ऑप्शन मिलेगा ! इसके अलावा इस Happy Diwali Premium Wishing Script में मेने काफी अच्छी अच्छी इमेज और gif ऐड की हैं !
Advance Happy Diwali Wishing Script
दोस्तों वैसे तो यूट्यूब और गूगल पे आपको काफी सारी Happy Diwali Premium Wishing Script मिल जायेंगे ! लेकिन इस तरह की स्क्रिप्ट आपको काफी कम देखने को मिलेंगी ! ये स्क्रिप्ट मुझे कहीं से मिली थी वो मैंने काफी मेहनत के बाद यहाँ पे मॉडिफाई किया है ! और अपने अकॉर्डिंग इसको डिजाइन किया है जो की मैं आज आप लोगों को प्रोवाइड करने वाला हूँ !
तो आप बात कर लेते है की इसको आपको ब्लॉगर पे किस तरह से अप्लाई करना है ! तो इसके लिए इसका लिंक तो आपको इसी पोस्ट के नीचे मिल जाएगा उस पे क्लिक करके आप इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर लीजियेगा ! डाउनलोड करने के बाद आपको इसको नोटपैड में ओपन कर लेना है ! अब इसके बाद आपको अपने ब्लॉगर पे जाना है ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आने के बाद सबसे पहले तो हमें यहाँ पे एक न्यू ब्लॉग क्रिएट करना होगा ! इसके बाद आपको चले जाना है थीम वाले सेक्शन में ! और थीम वाले सेक्शन में जाने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे की और आना है ! यहाँ पर आपको कुछ सिंपल ऑप्शन मिलेगा यहाँ पे सारी थीम सिम्पल है इसमें से कोई सी भी आप सेलेक्ट कर सकते हैं !
How To Create Happy Diwali Premium Wishing Script Website
इसके बाद आपको इसको अप्लाई कर देना है ! तो हमारी थीम यहाँ पे अप्लाई हो चुकी है इसके बाद आपको वापस ऊपर की तरफ आना है आने के बाद यहाँ पर आपको एरो पे जाना है ! और सबसे पहले तो आपका मोबाइल सेटिंग को इनेबल कर लेना है इसे आपको डेस्कटॉप पे सेट करना है ! इसके बाद मैं आपको अगेन जाना है तीर के निशान पे और अगेन जाने के बाद यहाँ पर आपको स्विच टु फर्स्ट जेनरेशन क्लासिक टीम का ऑप्शन मिलेगा ! इसपर क्लिक करेंगे और विदाउट बेकप वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेंगे !
इसके बाद आपको edit html इसमें आने के बाद यहाँ पर आपकी थीम की पूरी कोडिंग आपको मिल जाएगी ! इसको ऑल सिलैक्ट करना है और पूरी को आपको रिमूव कर देना है ! अब इसके बाद जो स्क्रिप्ट मैंने आपको प्रोवाइड किया उसको आपको नोटपैड में ओपन कर लेना है ! सिलैक्ट करना है, कंट्रोल सी सेंस को कॉपी करना है ! और कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर में इसको आके पेस्ट कर देना है ! पेस्ट करने के बाद आपको थीम को सेव कर देना है !
लीजिये दोस्तों आपकी Happy Diwali Premium Wishing Script वेबसाइट बन चुकी है ! अब आप इसमें अपने ऐड कोड लगा सकते हैं ! अगर आपको ठीक से समझ में नहीं आ रहा है की ये सब आपको कैसे करना है ! तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गये विडियो को देख सकते हैं !
You have to wait 55 seconds.