Hangama 1 की तरह Hangama 2 भी एक जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर फ़िल्म है जिसमे की गलतफहमी ओर असमंजस के तालमेल से बहुत अच्छी कॉमेडी बनाई गई है।इस फ़िल्म में शिल्पा शेट्टी ने परेश रावल की पत्नी का रोल अदा किया है।
आपको पता है कि परेश रावल ओर अक्षय कुमार पहले भी कॉमेडी films में आ चुके हैं जिन्होंने की बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था जैसे कि हेराफेरी ओर फिर हेराफेरी को शायद ही आप भूल पाए हैं|
ओर जब इन दोनों की जोड़ी प्रयदर्शन के साथ आये तो फिर तो Hangama होना पक्का ही है। तो बहुत जल्द आपका ये इंतेज़ार खत्म होने वाला है क्योंकि 23 जुलाई को ये फ़िल्म आने वाली है।
Whatsapp Status Images ( I LOve You Images) Free Download 2020
Hangama 2 कैसे देखें ?
प्रयदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म hangama 2 का ट्रेलर गुरूवार के दिन रिलीज़ किया गया है।Hangama 2 फ़िल्म को पहले सिनेमा घरों में रिलीज़ करने की योजना थी लेकिन अब इसको सीधे OTT Platform Disny Plus Hotstar पर 23 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है।
फ़िल्म में शिल्पा शेट्टी मीज़ान की मदद करने की कोशिश करती हैं लेकिन परेश रावल को यह गलतफहमी हो जाती है कि शिल्पा ओर मीज़ान के गलत संबंध हैं और ये बच्चा भी उनका अपना नही बल्कि मीज़ान ओर शिल्पा का है।
अपको पता है की प्रयदर्शन इस तरह की कॉमेडी के लिए प्रशिद्ध हैं और हालात से कॉमेडी के सीन बनाना उन्हें बहुत अच्छे से आता है।हंगामा कर 2 के ट्रेलर को देख कर इस बात का अंदाज़ा अच्छे से हो जाता है।
लम्बे समय बाद प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म
जब अक्षय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस ट्रेलर को शेयर किया तो उन्होंने लिखा कि में इस फ़िल्म के ट्रेलर को लॉन्च करके बहुत ज़्यादा ख़ुश हूँ|Hamgama 2 की कुछ बातें इसको बहुत खास बनाती हैं ,एक तो ये की बहुत लंबे टाइम के बाद प्रयदर्शन इस तरह की कॉमेडी फिल्म लेकर आये हैं।वही शिल्पा भी बहुत लंबे टाइम के बाद किसी फिल्म में अहम रोल अदा करते नज़र आएंगी।
शिल्पा की last फ़िल्म का नाम अपने है जो कि सन 2007 में आई थी उसके बाद उनकी कोई फ़िल्म नहीं आयी।जहां तक मीज़ान की बात करें तो यह उनकी दूसरी फ़िल्म है उन्होंने 2019 में संजय लीला भंसाली को फ़िल्म मलाल से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी।इसके अलावा प्रणिता सुभाष इस फ़िल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं।
फैमिली फिल्म
कुल मिलाकर Hangama 2 आपके लिए मनोरंजन से भरपूर फुल पैसा वसूल फ़िल्म होने वाली है। ओर सबसे अच्छी बात ये है की इसे आप अपनो फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं इसमे किसी भी तरह की अश्लीलता ला प्रदर्शन नहीं किया गया है।
तो अगर आप भी आने चहेते अभिनेताओं की इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो फ़िर तैयार रहिएगा 23 जुलाई को।तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा।