GPL Full Form In Hindi GPL क्या है ?

GPL Full Form In Hindi GPL क्या है

 

 

दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको GPL Full Form In Hindi के बारे में बताने वाला हूँ  ! इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि GPL क्या है ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ियेगा !

 

GPL क्या है ?

 

जनरल पब्लिक लाइसेंस में फ्री कंप्यूटर कॉड लाइसेंस का इस्तेमाल किया जाता है ! gpl लाईसेंस कंप्यूटर कोड को फ्री में इस्तेमाल करने revised ओर decentraluzed करने की इजाज़त देता है !

 

 

Gpl कॉपीलेफ्ट का यूज़ करता है जिसे आप कॉपीराइट कह सकते हैं ! इसका उपायों करते हुए कोई भी डेवलपर किसी सॉफ्टवेयर, थीम ,प्लगइन जैसी किसी भी चीज़ को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकता है ! लेकिन जो ओरीजनल प्रोडक्ट होते हैं उनकी कंपनियों और gpl में मतभेद है ! क्योंकि gpl बनाकर उसे सस्ते दामों में बेचा भी जा रहा है जिसके कारण असली कंपनी को नुकसान होता है !

 

GPL Full Form In Hindi क्या होता है ?

 

दोस्तों GPL का full form होता है General Public License.

 

GPL Theme ओर Plugin के फ़ायदे

 

  • आप कम दाम में अपनी पसंद की थीम या प्लगइन खरीद सकते हैं !
  • आपको वो सारे फ़ीचर्स मिलेंगे जो आपको ऑफिसियल वेबसाइट से buy करने पर मिलते हैं !
  • आपको नए अपडेट भी इसमे मिलते रहते हैं @
  • Original से बहुत कम कीमत में मिल जाते हैं !
  • न्यूज़पेपर जैसी मेहेंगी थीम आप 5$ मे खरीद सकते हैं !

 

तो दोस्तों उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि GPL Full Form In Hindi क्या है ? तो अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा !

Share your love

Leave a Reply