GP Premium With Activation Key 2022

GP Premium With Activation Key 2022

 

दोस्तों अगर आप भी वर्डप्रेस पर अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं ! या फिर आपकी पहले से वर्डप्रेस पर वेबसाइट है ! और आप उसके लिए एक प्रीमियम थीम बिलकुल फ्री में सर्च कर रहे हैं ! तो आज की ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है ! क्योंकि आज मैं आपको GP Premium With Activation Key बिलकुल फ्री में देने वाला हूँ !

और जो थीम में आपको देने वाला हूँ ये प्री एक्टिवेट नहीं होगी ! बल्कि इसके साथ आपको activation key भी मिलेगी ! जिसे की आप अपनी अनलिमिटेड वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं ! इसके अलावा भविष्य में जो भी अपडेट जनरेट प्रेस की तरफ से आयेंगे ! वो भी आपको मिलेंगे ! 

 

GP Premium With Activation Key Download 

 

तो दोस्तों अगर आप भी इस थीम को बिलकुल फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो इसके लिए आपको इसी पोस्ट के नीचे एक 55 सेकिंड का टाइमर देखने को मिलेगा ! आपको इसे कम्प्लीट हो जाने देना है इसके बाद आपको एक डाउनलोड का बटन मिल जायेगा ! इस बटन पे क्लिक करके आप बहुत ही आसानी से GP Premium With Activation Key को डाउनलोड कर सकते हैं !

 

डाउनलोड करने के बाद आपको जो फाइल मिलेगी आपको उसे एक्सट्रेक्ट कर लेना है ! जब आप इसे एक्सट्रेक्ट करेंगे तो आपको इसमें दो फाइल मिलेंगी ! एक आपको GP Premium Plugin मिलेगा और एक आपको टेक्स्ट फाइल मिलेगी !

 


You have to wait 55 seconds.
Download Timer


 

GP Premium Installation 

 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस के डेशबोर्ड में चले जाना है ! अब आपको थीम वाले आप्शन में जाकर सबसे पहले Generate Press के फ्री वाले वर्ज़न को इनस्टॉल करके एक्टिवेट कर देना है ! इसके बाद आपको अपने Plugin वाले आप्शन में जाना है और अपलोड प्लगइन पे क्लिक करके GP Premium Plugin को अपलोड कर देना है ! अब आपको इसे एक्टिवेट कर देना है !

 

इसके बाद आपको थीम वाले आप्शन में Generate Press वाले आप्शन में जाना है और यहाँ पर दिए गए सभी मोडयुल्स को एक्टिवेट कर देना है ! इसके बाद आपको ऊपर Activation Key डालने का आप्शन मिलेगा ! इसमें आपको अपनी की डाल कर सेव क्र देना है !

 

Conclusion

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट GP Premium With Activation Key ! मुझे पूरी उम्मीद हे की आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हे तो आप नीचे कमेन्ट करके पूँछ सकते हैं !

Leave a Reply