Google mera naam kya hai 2021| गूगल मेरा नाम क्या है

|Google mera naam kya hai

 

दोस्तों आज की इस पोस्टबमे मैं आपको Google Assistance App के बारे में बताने वाला हूँ जिस से अगर आप पूंछते हैं OK Google mera naam kya hai तो ये आपको तुरंत बता देता है।

 

अगर आप इस एप्प से पूंछते हैं को Google mera naam kya hai  तो ये आपको बता देता है अगर अपने इसे पहले से सेट करके रखा हुआ है | तो आज में आपको ये भी बताने वाला हूँ कि ये आपका नाम या कुछ और कैसे बता देता है यानि कि ये काम कैसे करता है|

 

Google Assistance क्या है ?

 

दरअसल ये एक सॉफ्टवेयर है जिसे की गूगल ने लॉन्च किया है |और ये सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पे आधारित है |जो कि आपके हर सवाल का जवाब देता है जो को उनके अंदर पहले से सेट होता है।

 

इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट से किसी भी प्रकार का सामान्य ज्ञान संबंधित सवाल पूंछ सकते हैं |जैसे कि आज कोनसा दिन है आज मौसम कैसा रहने वाला है इत्यादि |सभी सवालों का जवाब ये आपको तुरंत दे देता है। तो आज हम OK Google मेरा नाम क्या है के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

 

Google mera naam kya hai कैसे सेटअप करें

गूगल असिस्टेंट आपके सवालो के जो जवाब देता है |इसके लिए पहले आपको इसका सेटअप करना होता है |तो चलिए जानते हैं कि हमे इसका सेटअप किस तरह से करना होता है।

 

गूगल को अपना नाम कैसे बताएं ?

 

इसके लिए अपको सबसे पहले google Assistance अप्प को ओपन करना है |अगर आपके फ़ोन में गूगल का assistance app नहीं है तो आप इसे प्लेस्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

 

Google Assistance Download

 

एप्पलीकेशन को ओपन करने के बाद आपको सेटिंग में जाना है |यहां आपको voice match का ऑप्शन देखने को मिलेगा |इसमे जाकर आपको अपना voice set करना है| तभी ये आपकी आवाज पहचान कर भविष्य में आपके सवालो के जवाब देगा।

 

1.सबसे पहले आपको Hey Google ओर Ok Google बोलना है और ये सेटिंग आपको 4 बार मे करनी है।

 

2.अब आपको बेसिक इन्फो में चले जाना है |यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा इसमे जाकर आपको अपना नाम डाल देना है |इसके बाद जब भी आप बोलेंगे की Ok गूगल मेरा नाम क्या है तो ये आपका नाम बता देगा।

 

3.इसी तरह से आपनीसे से ओर भी बहुत सारे सवाल पूंछ सकते हैं जिन का जवाब ये आपको तुरंत देता है।

Google Assistance की सेटिंग ओर उपयोग

इसके लिए आको सबसे पहले Google Assistance की ऑफिसियल अप्प को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।यहां आपको गूगल ओर गूगल आसिस्टेन्स दो अप्प मिलेंगे जिन्है कि आप अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते हैं।

Google Assistance का सेटअप कैसे करें

स्टेप-1
इसके लिए आपको गुगल आसिस्टेन्स अप्प को ओपन कर लेना है और voice match वाले ऑपशन में जाना है ।यहां आने के बाद आपको चार बार ओके गूगके बोलकर अपनी आवाज़ को इसमे सेट करना है ताकि ये आपकी आवाज को पहचान सके।

 

 

स्टेप-2
इसके बाद आपको इसी अप्प में बBasic Indo वाले ऑप्शन में जाना होगा| यहां आपको अपना नाम लिखने का ऑप्शन मिलेगा यहां पे आपको अपना नाम लिख देना है ।

स्टेप-3
यहां पे आप अपने नाम के साथ अपने बारे में कुछ और डिटेल भी दे सकते हैं जैसे कि बर्थडे फ़ोन नम्बर वगैरह।

स्टेप-4
अब आपकी सभी सेरिंग हो चुकी हैं अब आप जब भी गूगल से पूँछेंगे ओके Google मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको तुरंत बात देगा।

स्टेप-5
लीजिये दोस्तों आपके ओके गूगल की सेटिंग पूरी हो चुकी है अब आपबिस ओके गूगल बोलकर इस से कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।

 

Google Assistance की विशेषताएं

दोस्तों एंड्रॉयड फ़ोन ने हमारी ज़िंदगी को को बहुत आसान बना दिया है |हर छोटे बड़े काम के लिए इसमे एक अप्प मिल जाती है ।इसी तरह ओके गूगल भी ऐसी ही एक usefull app है जो कि हमारे बहुत से काम आसान बना देती है।

 

1.इसकी मदद से आप ताज़ा समाचार पता कर सकते हैं

2.मौसम की जानकारी का पता कर सकते हैं

3.अपनी सेल्फी ले सकते हैं

4.अपनी आवाज़ से अपने फ़ोन की किसी भी अप्प को ओपन कर सकते हैं

5.अगर आप बोर हो रहे हैं तो आप इसके साथ बातचीत भी कर सकते हैं

5.इसके साथ गेम खेल सकते हैं

6.किस भी नंबर पे कॉल लगा सकते हैं जो कि आपके फोन में सेव है

7.किसी का नम्बर सेव भी कर सकते हैं

8.अगर आप पासवर्ड या कुछ और भूल गए हैं तो इस से पूंछ सकते हैं

9.आप कोई भी गाना कविता या शायरी सुन सकते हैं बस आपको इससे बोल देना है

 

इसके अलावा भी बहुत सारे काम आप इसकी मदद से कर सकते है।

सारांश 

तो दोस्तों आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया कि आप Google Mera Naam Kya Hai बोलकर इस से अपना नाम किस तरह से बुलवा सकते हैं |और ये आपका नाम कैसे बता देता है ।तो अगर आपको आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा |ओर अगर आप कोई सवाल पूंछना चाहते हैं तो वो भी आप कमेन्ट बॉक्स में पूंछ सकते हैं।

Leave a Reply