Google से Copyright Free Image कैसे Download करें ?

Google से Copyright Free Image कैसे Download करें ?

Hello friends आज की इस post में मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह से google से Copyright Free Image download कर सकते हैं ,अभी तक हमें जब भी कोई image की ज़रुरत होती थी अपने ब्लॉग की post या youtube के thumbnail के लिए तो हम सीधे google से कोई भी image download कर के उसे use कर लेते थे लेकिन अब अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको copyright आ जायेगा और आपका blog या youtube channel block किया जा सकता है ,इसलिए आज में आपको बताऊंगा की आपको कोनसी इमेज कैसे download करना है जिस से की आपको किसी तरह का कोई copyright न मिले ,तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.

 

Adsense Approve कैसे करे ? हिन्दी में जानिए पूरा तरीका

 

इसके लिए दोस्तों आप गूगल image search पर जाकर आपको जो भी image चाहिए उसका नाम लिख कर search कीजिये अब आपके सामने बहुत सारी images आ जाएँगी लेकिन इनमे से कुछ copyright होंगी और कुछ Copyright Free Image होंगी अब हमको ये पता लगाना हे की इनमे से Copyright Free Image कोनसी हैं तो इसके लिए आपो Tolls का एक option वहां नज़र आएगा आपके इस पर क्लिक करना हे नीचे इमेज देखिये.

 

जब आप tolls पे click करेंगे तो अब आपको कुछ और option नज़र आएंगे इनमे से आपको user rights पे click करना है .

Google से Copyright Free Image कैसे Download करें ?
जब आप user rights पे clcik कर्नेगे तो आपको इसमें 5 option नज़र आएंगे लेकिन हमारे काम के सिर्फ 2 option हैं दुसरे नंबर का और तीसरे नंबर का .


तीसरे नंबर पर जो labeled for reuse वाला option हे इसे select करने के बाद जो images show होंगी उन image को आप download कर सकते हैं वो copyright फ्री हैं लेकिन इन images को आपको ऐसे ही उसे करना हे इनमे किसी तरह की editing आप नहीं कर सकते हैं लेकिन हमे तो image पर editing करना होता है इसलिए आप दुसरे नंबर वाला option ही select करें इसे select करने के बाद जो images show होंगी उन images को आप चाहे जैसे use करें कोई परेशानी नहीं होगी आप इनको edit कर सकते हैं cut कर सकते हैं कुछ भी कर सकते हैं .

 

तो friends ये वो तरीका हे जिस से आप google से copyright free image आसानी से download कर सकते हैं तो दोस्तों उम्मीद हे की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो और आप आगे भी इसी तरह की पोस्ट के साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो अभी हमारी इस website को subscribe कर लीजिये और हमारे youtube channel को भी subscribe कर लीजिये ,thanks for visit.

Share your love

Leave a Reply