Hello friends आज इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा की Google पर फ्री में Blog कैसे बनाते हैं ,आज हर कोई इंटरनेट से पैसे कामना चाहता हे और इसके लिए blog एक best option हे अगर आप भी ब्लॉग बना कर पैसे कमाना चाहते हैं तो में आज आपको ब्लॉग बनाने का पूरा तरीक़ा इस पोस्ट में बताऊंगा
अगर आप अच्छे आर्टिकल्स लिख लेते हैं तो आपको Google पर फ्री में Blog ज़रूर बनाना चाहिए इस से आप अपनी बात लाखों करोड़ों लोगो तक पहुंचा सकते हैं और अपने ब्लॉग पर adsense के ad दिखाकर पैसा भी कमा सकते हैं
दोस्तों blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको www.blogger.com पे जाकर अपने gmail id से log in होना होगा उसके बाद आप creat new blog par क्लिक करें तो कुछ ऐसी window आपके सामने खुलेगी जैसे नीचे image में आपको दिखाई दे रही है
यहाँ पे आपको सबसे पहले title देना हे जिस नाम से भी आप अपना blog बनाना चाहते हैं उसके बाद आपको अपने blog का कोई domain टाइप करना हे फिर नीचे दी हुई थीम्स में से कोई भी जो आपको पसंद हो आप चुन ले और creat blog पर click कर दें लीजिये दोस्तों आपका ब्लॉग बनकर तैयार है अब आप अपनी पोस्ट लिख कर शेयर कर सकते हैं अगर आपको blog बनाने में फिर भी कोई परेशानी आती हे तो आप comment box में मुझसे पूँछ सकते हैं नीचे video देख लें आपके लिए और आसान हो जायेगा