दोस्तों आज का हमारा टॉपिक हे Godaddy Domain Ko Blogger Me Kaise Add Karte Hai ? अगर आप ब्लॉग्गिंग को लेकर सीरियस है और एक Proffesional Blogger बनना चाहते है ! तो आपको इसके लिए अपने ब्लॉग को एक Proffesional लुक देना जरुरी है ! और एक कस्टम यूआरएल की जरुरत है ! जिससे विजिटर ये जान सके की ये एक Proffesional Blog है ! ब्लॉगर प्लेटफार्म आपको फ्री में Domain Name Provide करती है ! लेकिन यूआरएल में अपना क्रेडिट Blogspot.com ऐड कर देती है , जो की एक प्रोफ़ेशनल यूआरएल एड्रेस नहीं लगता है !
आज के दिन में आपके और हमारे कॉम्पिटिटर बहुत ज्यादा है ! और इंटरनेट में अपनी छाप छोड़ने के लिए हमें बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ! जब कोई इंटरनेट यूजर आपके साइट को देखेगा तो सबसे पहले उसकी नज़र आपके ब्लॉग यूआरएल पर जाएगी ! और अगर आप फ्री डोमेन इस्तेमाल कर रहे होंगे तो वो इंटरनेट यूजर आपके ब्लॉग में विजिट करना पसंद नहीं करेगा ! ब्लॉग का इम्प्रैशन तब ही बनता है जब आपके पास एक यूनिक Domain Name होता है !
Domain Name कहा से ख़रीदे ?
दोस्तों आपको इंटरनेट में , bigrock, 1&1, easy dns, जैसे काफी सरे sites मिल जायेगे domain name खरीदने के लिए ! लेकिन मै आपको godaddy ही suggest करुगा ! यहाँ से आप बहुत कम रेट में अपने ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन खरीद सकते है !
Godaddy Domain Ko Blogger Me Kaise Add Kare?
इसको जानने से पहले मै आपको बता दू की मेरा जो डोमेन है वो godaddy से ख़रीदा हुआ है ! और इसे मैनेज करने में आज तक मुझे किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है ! ये मेथड सिर्फ उन लोगो के लिए है जो godaddy से ख़रीदा गया डोमेन अपने ब्लॉग में ऐड करना चाहते है !
Step 1. उम्मीद है आप पहले godaddy से खरीद चुके होंगे ! अगर नहीं ख़रीदे तो Godaddy साइट में जाकर खरीद ले ! और अपने ब्लॉगर Dashboard >> Setting >> Basic में जाइये !
Step 2. अब + Setup Third-Party Url For Your Blog में क्लिक करिये !
Step 3. अब एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको वो डोमेन Url डालना है ! जिसे आपने godaddy से खरीदी थी और सेव में क्लिक कर दीजिये !
Step 4. सेव में क्लिक करते ही और एक पॉपअप पेज खुलेगी ! जिसमे लेवेल और Host Name होगा ( red box में देखिये ) अब इसको notepad में कॉपी कर के रख लीजिये !
Step 5. अब एक new tab खोलिय और godaddy के domain management पेज पर जाइये !
Step 6. फिर डोमेन के बगल में जो Manage button है उसमे क्लिक करे !
Step 7. अब जिस डोमेन को ब्लॉग से ऐड करना है उसमे क्लिक करे !
Step 8. अब एक पेज खुलेगा !
- Dns Zone File में क्लिक करिये !
- फिर Add Record में क्लिक करिये !
Step 9. Add Record में क्लिक करते ही एक और पॉपअप window खुलेगा !
- सबसे पहले CNAME (alias) सेलेक्ट करिये !
- Host में www भरिये !
- Point to में ghs.google.com भरिये !
- TTL 1 hour ही रहने दे !
- फिर Add Another में क्लिक करिये !
अब फिर एक same to same फॉर्म खुलेगा !
- इसमें भी CNAME (Alias) सेलेक्ट करे !
- Host में वो code paste करे जिसको मैंने शुरू में notepad में कॉपी करने बोलै था !
- Point to में उस कोड के सामने दूसरा वाला हिस्सा कॉपी करिये !
- अब फिनिश में क्लिक करिये !
इतना करने के बाद एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको सेव changes पर क्लिक कर देना है !
Step 10. अब वापस अपने blogger Url settings में आइये ! और जो पेज आपने खुला छोड़ रखा था उसे सेव कर दीजिये !
अब आपका पूरा Settings हो चूका है ! अब कन्फर्म करने के लिए आप इसे एक बार खुद खोल कर देख लीजिये ! फिर भी अगर साइट New Domain Name पर नहीं खुल रही है ! तो एक बार सारी Settings खुद चेक कर लीजिये ! कभी कभी Dns को update होने में 24 घंटे तक लग सकते है ! इसलिए घबराइयेगा नहीं 1 दिन wait कर ले फिर भी अगर नहीं खुल रहा तो मुझसे एक बार कांटेक्ट कर सलूशन पूछ ले !
Note : – अगर आप अपने new domain name को बिना www के खोलेंगे ! तो Error आएगा इशलिये इसको बिना www के भी फिक्स कर लीजिये ! इसको फिक्स कैसे करे उसके बारे में जानकारी मै आपको नेक्स्ट पोस्ट में बताउगा !
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट Godaddy Domain Ko Blogger Me Kaise Add Karte Hai ? पसंद आयी होगी ! इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपका कोई सवाल है तो वो आप मुझे कमेंट कर के पूछ सकते है ! और हाँ पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे !