दोस्तों अगर हमें किसी को कोई मेल सेंड करना होता है तो इसके लिए हमें एक ईमेल एकाउंट की ज़रूरत पड़ती है ! वेसे तो बहुत सरो कंपनी हैं जो कि हमे ईमेल एकाउंट बनाने की सुविधा प्रदान करती हैं ! लेकिन वर्तमान में जो सबसे ज़्यादा प्रचलित सर्विस है तो गूगल की जीमेल है ! लेकिन अगर आपको नहीं पता कि Gmail ID Kaise Banaye ? ओर इसके लिए आप सर्च कर रहे हैं कि Google Id Kaise Banaye, Google Account Kaise Banaye, Gmail Address Kaise Banaye तो आज आप बिलकुल सही पोस्ट पे आये हैं ! आज में आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ !
Gmail ID Kaise Banaye ?
दोस्तों जीमेल आई डी बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है !
- सबसे पहले आपको आपमे क्रोम या फिरफ़ॉक्स ब्राउज़र को ओपन कर लेना है ! और create your google account लिखकर सर्च कर लेना है ! ओर पहला जो रिजल्ट शो होता है उसे ओपन कर लेना है !
- इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा इसमे आपको सबसे पहले अपना First Name ओर Last Name भर देना है !
- अब आपको आपका username सेलेक्ट करने को कहा जायेगा ! यहां ले आपको एक ऐसा यूज़रनेम लिखना है जो कि किसी ओर का न हो ! आप जो भी यूज़रनेम सेलेक्ट करेंगे उसके बाद gmail.com लगेगा !
- इसके बाद आपको एना एक स्ट्रांग पासवर्ड सेलेक्ट कर लेना है ! आपको ऐसा पासवर्ड बनाना है जो कि यूनिक भी हो और आपको आसानी से याद भी रह सके ! क्योंकि इसी की हेल्प से आप अपने गूगल एकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे ! इसके बाद आपको नेक्स्ट पे टैब कर देना है !
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना होगा ! जैसे ही आप अपना नंबर डालकर नेक्स्ट करेंगे आपके नंबर पे गूगल की तरफ से एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जिसे डालकर अपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा !
- इसके बाद आपको अपनी जन्म तिथि ओर लिंग यानी कि जेंडर सेलेक्ट करने को कहा जायेगा तो यहां से आपको अपना जेंडर चुन लेना है ! इसके बाद फिर से नेक्स्ट पे टैब कर देना है !
- अब आपके सामने गूगल के नियम एवम शर्तों का पेज आएगा आपको इसे एग्री कर लेना होगा !
लीजिये दोस्तों आपका Google Account बन चुका है ! अब आप इस एकाउंट की हेल्प से गूगल की सभी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं! जैसे गूगल ड्राइव,जीमेल,गूगल फ़ोटो,यूट्यूब, गूगल डॉक,गूगल शीट ओर भी काफी सारी सर्विसेज आप इस्तेमाल कर सकते हैं !
Gmail ID Login Kaise Kare ?
अब जीमेल को यूज़ करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में गूगल ऐप्प का आइकॉन नज़र आता है इसमें से आप जीमेल को क्लिक करके ओपन कर सकते हैं ! या फिर आप अपने ब्राउज़र में gmail.com टाइप करके डायरेक्ट जीमेल को ओपन कर सकते हैं !
निष्कर्ष
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Gmail ID Kaise Banaye ? उम्मीद है कि अब आप जान चुके होंगे कि google account kaise banaye ? तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा! ओर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में मुझसे पूंछ सकते हैं