GB Whatsapp Update Kaise Kare ?

GB Whatsapp Update Kaise Kare

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट का हमारा टॉपिक है GB Whatsapp Update Kaise Kare ? अगर आप भी GB Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और आप इसे लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करने चाहते हैं ! तो आज की इस पोस्ट को आखिर तक पूरा ज़रूर पढ़ियेगा !

 

जैसा कि आपको पता है कि GB Whatsapp हमारे नार्मल व्हाट्सएप्प का मोड वर्ज़न है ! जिसमे हमे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प से अधिक फ़ीचर देखने को मिलते हैं !और इसी वजह से आज की तारीख में इसके यूज़र्स लाखों में मौजूद हैं !

 

 

जैसा कि मैने आपको बताया कि ये व्हाट्सएप्प का मोड एप्पलीकेशन है ! इसलिए इसे आप प्लेस्टोर से न तो डाउनलोड कर सकते हैं और न ही अपडेट कर सकते हैं ! इसलिए इसे डाउनलोड या अपडेट करने का तरीका इस पोस्ट में में आपको बताने वाला हूँ !

GB Whatsapp Update

इसमे आपको ऑफिसियल व्हाट्सएप्प से अधिक फीचर मिल जाते हैं ! लेकिन अब इसके अपडेट वर्ज़न में कुछ नए फीचर ओर ऐड कर दिए गए हैं ! इन्ही नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए इसके यूज़र्स इसके अपडेट का इंतजार करते रहते हैं !

 

GB Whatsapp Latest Version में आपको पहले से भी ज़्यादा काम के फीचर्स तो मिलेंगे ही इसके साथ ही पहले वाले वर्ज़न में जो बग थे उन्हें भी नए उपडेट में सही कर दिया गया है !

 

GB Whatsapp Update Kaise Kare ?

अपने GB Whatsapp को आप 2 अलग अलग तरीकों से अपडेट कर सकते हैं ! इस सभी तरीकों के बारे में मैने आपको नीचे पूरी डिटेल से बताया है !

 

पहला तरीका

  • सबसे पहले अपने GB Whatsap को ओपन कीजिये !
  • अब Faud Mode वाले ऑप्शन में जाइये ओर अपडेट वाले ऑप्शन पे टेब कीजिये !
  • इसके बाद आपको Check For Update का ऑप्शन नज़र आएगा आपको इस पर टेब कर देना है ! अगर कोईअपडेट avilable होगा तो आपको नज़र आ जायेगा ,और आप उसे अपडेट भी कर पाएंगे !

 

जेंडर डाउनलोड कैसे करें ? 

 

दूसरा तरीका

  • आपको सबसे पहले अपने पुराने वाले GB Whatsapp को आने फ़ोन से अनइंस्टाल कर देना है !
  • इसके बाद आप गूगल को ओपन कीजिये और GB Whatsapp Latest Version लिख कर सर्च कीजिये !
  • apk file को डाउनलोड कीजिये और इसे इनस्टॉल कर लीजिए !

इनमे से किसी भी तरीक़े का इस्तेमाल करके आप अपने GB Whatsapp को अपडेट कर सकते हैं !

 

All Updates Of GB Whatsapp

दोस्तों GB Whatsapp कोई नया ऐप्प नहीं है इसे काफी लंबे समय से यूज़ किया जा रहा है ! इसलिए समय समय पर इसके अपडेट भी आते रहते हैं ! अभी तक इसके बहुत सारे अपडेट आ चुके हैं जो इस प्रकार हैं !

GB Whatsapp 5.80

GB Whatsapp 5.90

GB Whatsapp 6.0

GB Whatsapp 6.20

GB Whatsapp 6.80

GB Whatsapp 7.25

GB Whatsapp 8.30

GB Whatsapp 8.90

GB Whatsapp 9.40

GB Whatsapp 9.73

GB Whatsapp 9.82

GB Whatsapp 10.65

 

इसके अतिरिक्त भी इसके ओर भी काफी अपडेट पहले भी आ चुके हैं ! अगर आप इसके नए वर्जन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसी पोस्ट के नीचे दी गयी लिंक से आप बहुत आसानी से कर सकते हैं !

https://file.gbapps.net/GBwhatsapp_Sep.apk

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट GB Whatsapp Update Kaise Kare ? तो अगर आप भी इसके नए वर्जन को डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर पुराने को अपडेट करने चाहते हैं तो उसे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं !

 

आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके मुझसे पूँछ सकते हैं !

Leave a Reply