Gas Subsidy Kaise Check kare ? Check Gas Subsidy Full Details 2021

Gas Subsidy Kaise Check kare Check Gas Subsidy Full Details 2021

 

 

दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ कि Gas Subsidy Kaise Check kare ? क्योंकि आपको पता है कि हमारे देश मे गेस की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है ! जिसकी वजह से काफी संख्या में गैस उपभोक्ता अपनी सब्सिडी के आने का इंतज़ार कर रहे हैं ! इनमे से काफी लोगों को तो ये भी पता नहीं चल पाता है कि उनकी गेस सब्सिडी आयी भी है या नहीं !

 

ओर अगर आ रही है तो कितनी आ रही है ? तो अगर आपकी भी यही समस्या है तो आज का ये लेख सिर्फ आपके लिए है ! क्योंकि आज में आपको यही बताने वाला हूँ कि Gas Subsidy Kaise Check kare ? जो तरीका में आपको बताने वाला हूँ उसकी मदद से आप सिर्फ 2 मिनट में गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं !

 

 

तो दोस्तों अपनी गेस सब्सीडी चेक करने के 2 तरीक़े हैं ! पहला तरीका है इंडेन,भारत,या एच पी गेस के साथ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा ! ओर दूसरा है आपकी LPG ID द्वारा जो कि आपकी गेस पासबुक में दर्ज होती है !

 

 

वेबसाइट से Gas Subsidy Kaise Check kare ?

 

इसके लिए आपको सबसे पहले http://mylpg. in पे जाना होगा !आपको यहां अपना 17 अंकों का एलपीजी आई डी डालना होगा ! इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालिये कैप्चा भरिये ओर ok कर दीजिए !

 

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी ! जिसके द्वारा आपको अपना नंबर वेरीफाई करना होगा ! अब आपको अगले पेज पर अपना ईमेल डालकर पासवर्ड बना लेना है !

 

जो भी ईमेल आप यहां देंगे उस पे एक लिंक भेजा जाएगा ! जैसे ही आ इस लिंक को ओपन करेंगे आपका एकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा ! इसके बाद आप mylpg.in पे जाकर लॉगिन कर सकते हैं ! इसके बाद view cylinder booking history/subsidy का विकल्प मिलेगा !

 

 

यहां पे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपको गेस सब्सिडी मिली या नहीं ! ओर वो आपके बैंक खाते में आई या नहीं ! एक बात आपको बता दें कि गैस सब्सिडी सिर्फ उन लोगों को ही दी जाती है जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रुपये से कम होती है ! अगर आप पति और पत्नी दोनों की आय मिलाकर वार्षिक 10 लाख से अधिक है तो भी आपको गेस सब्सिडी नहीं मिलेगी !

 

तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट Gas Subsidy Kaise Check kare ? ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस लेख से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप वो भी नीचे कमेंट करके मुझसे पूंछ सकते है !

Share your love

Leave a Reply