Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ?

Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye

 

दोस्तों अगर आप भी सिर्फ गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज की ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है ! क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ की Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ? आज की इस पोस्ट में मैं आपको कुछ एप्पलीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी हेल्प से आप पैसा कमा पाएंगे !

वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट ओर Paisa Kamane Wala Game मौजूद हैं जिनकी हेल्प से आप पैसा कमा सकते हैं !

 

अगर आप गूगल पे सर्च करें कि Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ? तो आपको हज़ारो वेबसाइट ओर एप्पलीकेशन मिल जाएंगे जो दावा करती हैं कि आ वहां गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं ! लेकिन ये सब विश्वशनीय नहीं होती हैं ! लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसी विश्वशनीय gaming Apps के बारे में बताने वाला हूँ जहां से आपको जरूर पैसा मिलेगा !

 

Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ?

 

जैसा कि मैने आपको बताया कि गेमिंग एप्पलीकेशन तो आपको बहुत सारी मिल जाएंगी लेकिन वो सब ट्रस्टेड नहीं होती हैं ! तो चलिए अब कुछ विश्वशनीय गेमिंग एप्प्स के बारे में जान लेते हैं !

1.Dream11

आज की तारीख में ड्रीम 11 भारत का सबसे बड़ा फेंटेसी एप्प है ! अगर आपको क्रिकेट का शोक है और आपको इस खेल के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप इस एप्प के माध्यम से बहुत ज़्यादा पैसा कमा सकते हैं ! इस एप्प में आपको अपने पसंद के खिलाड़ियों की एक टीम बनानी होती है ! आपको अपनी टीम मैच शुरू होने से पहले बनानी होती है ! अब अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको अपनी रैंकिंग के अनुसार पैसे मिलते हैं !

 

2.MPL

ये भी एक गेमिंग एप्पलीकेशन है जिसमे आपको क्रिकेट के अलावा भी बहुत सारे गेम मिलते हैं जिन्हें खेलकर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ! इसमे आपको ninja, fruit Chop, Space Breaker,Bubble Shooter जैसे प्रचिलित खेल भी मिल जाते हैं !

 

इस एप्पलीकेशन में गेम खेलकर तो आप पैसे कमा ही सकते हैं साथ ही अगर आप अपने दोस्तों को अपने रेफरल लिंक से invite करके इस एप्प में जॉइन कराते हैं तो भी यहां से अपको पैसे मिलते हैं ! इस एप्प कके माध्यम से कमाए गए पैसों कोबाप UPI या Paytm के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं !

3.QuickWin

इस एप्पलीकेशन को डिजिटल ट्रेक के द्वारा लाया गया है ! जिसके वर्तमान में 1 लाख से भी ज़्यादा यूज़र्स हैं ! इसमे आपको कुछ आसान से सवालों के उत्तर देने होते हैं जिसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं ! अगर इस एप्प की रेटिंग की बात करें तो प्लेस्टोर पे इसकी रेटिंग 4.2 है !

 

अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आप इस एप्प के माध्यम से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ! इस मे हर सही उत्तर पर आपको 10 अंक मिलते है ! जब आपके पास ज़्यादा अंक हो जाते हैं तो उसके बाद आप अपने अंकों को पैसों में बदल सकते हैं !

 

4.Rummy Circle

ये अल्टीमेट गेम्स के द्वारा लाया गया एक 13 कार्ड का गेम है ! जो कि वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा कार्ड गेम है ! आपको बता दूं कि इसे अभी तक 10 लाख से भी ज़्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं ! और लोग इसकी हेल्प से बहुत अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं ! इस एप्प को आप प्लेस्टोर से बहुत ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं !

5.My11 Circle

ये आज की तारीख में 13 मिलियन से भी ज़्यादा लोगो द्वारा खेला जाने वाला गेम है जिसे टेक मखनी द्वारा पेश किया गया है ! ये एक e sport फेंटेसी क्रिकेट गेम है ! जिसमे आप कम से कम सिर्फ 25 रु से गेम खेल सकते हैं !

इसमे भी आपको अपने चुनिन्दा खिलाड़ियों की एक टीम बनानी होती है ! अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उसी के आधार पर आपको पैसे मिलते हैं !

6.Pokerbaazi

ये वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी पोकर वेबसाइट है ! इसमें भी आप टूर्नामेंटों में भाग ले सकते हैं ! जिसमे अगर आ जीतते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं ! इस एप्पलीकेशन को भी आप प्लेस्टोर से से बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं !

 

7.Winzo

ये एक बहुत ही बेस्ट मल्टी गेमिंग प्लेटफार्म है जहां पर आपको अलग अलग कैटेगरी के 70 से भी ज़्यादा गेम मिलते हैं ! इसके अलावा ये एप्प भारत की 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है ! ये एक भरोसेमंद एप्प है जिसकी प्लेस्टोर रेटिंग 4.6 है !

 

तो दोस्तों ये थीं कुछ मुख्य ओर भरोसेमंद एप्पलीकेशन जिनकी हेल्प से आ गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं ! तो अब आप समझ गए होंगे कि Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ? आप इनमें से किसी भी एप्प को इनस्टॉल करके इनकी हेल्प से बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं !

 

Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ?

 

दोस्तों आप सबने paytm का इस्तेमाल तो ज़रूर किया होगा लेकिन क्या आपको पता है कि paytm द्वारा Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ? जी हां दोस्तों आप इसके माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं ! Paytm की ही एक एप्पलीकेशन है जिसका नाम है Paytm First Game जिसे की आप एंड्रॉयड ओर आईफोन दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं !

ये paytm के द्वारा लाया गया सबसे बड़ा online gaming platform है ! इसे अब तक 10 लाख से भी ज़्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके हैं ! प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 3.7 है ! यहां पे आप 300 से भी ज़्यादा रियल टाइम गेम खेल सकते हैं !

Paytm First Game पे खेले जाने वाले कुछ प्रमुख गेम ये हैं :-

  • लूडो
  • केंडी मैच
  • रम्मी
  • फेंटेसी गेम
  • ब्लॉक पज़ल
  • पांडा स्टैकिंग

 

अब आप समझ गए होंगे कि paytm के माध्य्म से Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ?

 

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको आज की ये जानकारी Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ? ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कू सुझाव या सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं !

1 thought on “Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ?”

Leave a Reply