दोस्तों आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप Free .UK and .CO.UK डोमेन कहाँ से और कैसे buy कर सकते हैं और वो भी पूरे 1 साल के लिए | क्योंकि अगर आप एक नयी website बनाना चाहते हैं और उसके लिए बिलकुल free में एक TLD Domain लेना चाहते हैं तो आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत usefull होने वाली हे | |
TLD Domain कितने का आता है
दोस्तों जब भी आप एक TLD Domain buy करने किसी भी Domain Provider Website पर जाते हैं तो वहां पे आपको TLD Domain की price बहुत ज्यादा देखने को मिलती हे | लेकिन अगर आप Biginner हैं तो मुझे पता हे की आप इतना मेहेंगा डोमेन buy नहीं कर सकते हैं |
लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे offer के बारे में बताने वाला हूँ जो की बहुत ही सिमित समय के लिए एक वेबसाइट पे चल रहा हे जिसके अंतर्गत आप Free .UK and .CO.UK Domains पूरे 1 साल के लिए ले पाएंगे ,और इसके लिए आपको एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा |
ये भी पढ़िए :-
.COM Domain Only 100 Rs
.CO Domain Only 210 Rs
Premium Hosting Free For 1 Month
Free .UK and .CO.UK Domains कैसे लें
तो अगर आप भी Free .UK and .CO.UK Domains लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहेले तो आपको इसी पोस्ट के निचे दी गयी link पर क्लिक करके उस website पर चले जाना हे जहाँ पर ये सिमित offer चल रहा है | इसके बाद आपको यहाँ Main Page पर ही लिखा हुआ दिख जायेगा की आप यहाँ से Free .UK and .CO.UK Domains पूरे 1 साल के लिए ले सकते हैं |
इस website पे जाने के बाद अब आपको search box में अपना वो डोमेन डाल देना हे जो आप लेना चाहते हैं अगर आपका डोमेन avilable होगा तो आपको निचे नज़र आ जायेगा इसके बाद आपके cart में आपको 2 डोमेन add नज़र आयेगे .UK and .CO.UK तो इसमें से आपको सिर्फ एक को ही cart में रखना हे एक को cart से remove कर देना हे|
सिर्फ एक Domain Select कीजिये
अगर आप .UK लेना चाहते हैं तो इसे cart में रहने दीजिये और अगर आपको .CO.UK Domains चाहिए तो इसे cart में रहने दीजिये इसके बाद आपको continue पे क्लिक कर देना हे इसके बाद आपको यहाँ पे अपना एक अकाउंट बना लेना हे इसके बाद यहाँ पर आपसे आपकी credit card details मांगी जाएगी तो आपको यहाँ पे अपनी card details दे देनी है |
घबराइए नहीं आपकी card details only आपके domain ownership को verify करने के लिए मांगी जाएगी आपके card से किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं काटा जायेगा ,डोमेन आपको बिलकुल free में ही मिलने वाला है | अब आपको अपने सर्द की details देकर Free UK and .CO.UK Domains buy कर लेना हे |
अब अगले साल अगर आप इसे Renew करना चाहें तो पेसे देकर कर सकते हैं और अगर आप नहीं करना चाहें तो अगले साल आप इस डोमेन को केंसिल भी कर सकते हैं |
तो दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो नीचे कमेन्ट करके ज़रूर बताइयेगा और अगर आपका कोई भी सवाल हो तो वो भी आप नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में पूँछ सकते हैं |
https://www.lcn.com/