New Bloggers की पहली दिक्कत होती है Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare ? मुझे किसी बन्दे ने यही मेसेज कर पूछा था ! New bloggers को Stock Images के बारे में पता नहीं होता ! और वो अपने आर्टिकल के लिए गूगल से इमेज डाउनलोड करते है ! New होने की वजह से शायद उन्हें पता नहीं होता की ये कॉपीराइट हो सकती है !
Stock Images डाउनलोड करने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है आप Stock Photography की हेल्प ले ! फ्री स्टॉक इमेजेज को आप अपने आर्टिकल या किसी भी Online Presentaion में इस्तेमाल कर सकते है ! बिना किसी कॉपीराइट के डर से ! ऐसे बहुत से साइट है जो आपको Stock Images डाउनलोड करने की परमिशन देती है वो भी फ्री में !
Stock Photography क्या है ?
Stock photography आपको Lower Cost या फ्री में फोटो सप्लाई करती है ! जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग या किसी Presentaion में कर सकते है ! Stock Photography में दुनिया के सारे फोटोग्राफर अपने अपने Images को अलग अलग लोकेशन में फोटो खींच कर अपलोड करते है ! इसमें जो फोटो Uploaded होती है उन्हें आप Lower Cost में खरीद सकते है ! यहाँ जो Images होती है उन्हें आप अपने ब्लॉग के लिए जरुरत के हिसाब से डाउनलोड कर सकते है ! आपको इसमें बहुत से Catagories में फोटो मिल जायेगे ! यहाँ आप हर एक चीज से रिलेटेड फोटो को फ्री में भी डाउनलोड कर सकते है !
Stock Photography से Image डाउनलोड करने के फायदे
Stock Photography वाले बहुत से फ्री साइट है जो आपको आसानी से आपके जरुरत की फोटो देगी !
- कॉपीराइट की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी !
- New Bloggers फ्री में stock iamges डाउनलोड कर सकेंगे !
- Hd High qality images फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे !
- Lower cost में images खरीद सकते है !
- हर एक चीज के बारे में स्टॉक फोटो मिल जायेगे !
Google से Images क्यों डाउनलोड नहीं करे ?
गूगल आपको वही फोटो देता है जो किसी साइट ने पहले से ही अपलोड कर रखी है ! और दोबारा उस Images को आप अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करेंगे तो वो कॉपीराइट मानी जाएगी ! और गूगल आपके ब्लॉग को कॉपीराइट क्लेम कर बंद भी कर सकता है ! अगर आप पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग स्टार्ट किये हो तो कॉपीराइट Images बिलकुल ही इस्तेमाल मत करे ! ऐसा अगर करोगे तो आपका Adsence कभी Approve नहीं होगा और आप हाथ मलते रह जायेगे ! अगर आप पहले ही ऐसा कर चुके है तो फोटो को जल्द से जल्द Remove करे ! अगर फोटो इम्पोर्टेन्ट है तो Images के नीचे Img Source – Image Site URL Lavel डाल दीजिये ! जहा से आपने फोटो डाउनलोड की है ऐसा अगर आप करेंगे तो गूगल भी उसे Ignore कर देगा ! और आप उस साइट का ओनर भी आप पर कॉपीराइट क्लेम नहीं ठोकेगा !
Free Stock Images Site
नीचे मै आपको फ्री स्टॉक इमेजेज के कुछ Sites का नाम बता रहा हूँ ! जहा से आप फ्री में अपने ब्लॉग के लिए फोटो डाउनलोड कर सकते है !
Stocksnap.io
इस साइट में आपको Hd Images फ्री में मिल जाएगी ! आपको इसके Images डाउनलोड करने लिए किसी तरह की भी Paid नहीं करनी पड़ती ! इस साइट की खासियत ये है की आपको इसमें रोज अलग अलग Images डाउनलोड करने को मिल जाएगी ! ये साइट रोज नए नए Images हमें देती है और इसमें लाखो रोज नए इमेज ऐड होती है !
Pixabay
इस साइट में ब्लॉग के लिए आपकी जरुरत की फोटो आसानी से मिल जाएगी ! मै भी फ्री स्टॉक Images के लिए यही साइट का इस्तेमाल करता हूँ ! मुझे इसमें अपने जरुरत की हर किस्म की फोटो मिल जाती है ! ये साइट एक Paid Stock फोटो साइट Shutterstock की तरह है ! जो Images डाउनलोड करने लिए Paid Version है पर Pixabay से आप फ्री में फोटो डाउनलोड कर सकते है ! इस साइट में आज के डेट में 650000 Images Uploaded है ! जो की सब की सब फ्री है !
Unsplash
इस साइट में ज्यादातर Nature से Related फोटो अपलोड की जाती है ! आप इसमें Nature से रिलेटेड कोई भी फोटो डाउनलोड कर सकते है ! और इस साइट की खासियत ये है की इसके Liecence के हिसाब से ये हमें फ्री में फोटो डाउनलोड , एडिट , शेयर , या अपलोड करने की परमिशन देती है ! अगर आप इस साइट को Subscribe करेंगे तो ये साइट आपको हर रोज़ 10 New फोटो आपके ईमेल में Deliver करेगी !
Pic Jambo
इस साइट से भी आप Hd Images डाउनलोड कर सकते है ! अगर आपको Ultra Hd Images चाहिए तो आपको 6$ Per Month Member बन कर आप Images डाउनलोड कर सकते है !
Flickr
Flickr से भी आप फ्री में फोटो डाउनलोड कर सकते है ! Flickrr को इमेज और वीडियो होस्टिंग के लिए बनाया गया था ! इसके Founder Ludicorp है जिन्होंने इसे 2004 में बनाया था ! और 2005 में इसे याहू ने खरीद लिया , बहुत कम लोगो को पता है Filckrr एक फ्री स्टॉक फोटो साइट भी है ! आप flickr.com में जाकर Creative Commons में क्लिक कर फ्री में फोटो डाउनलोड कर सकते है !
Startup Stock Photos
अगर आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड अपने Buisness Presenation के लिए फोटो की जरुरत है ! तो आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है ! अगर आपकी कंपनी एक स्टार्टअप कंपनी है तो यहाँ की Images आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी ! यहाँ आपको टेक ब्लॉग के लिए भी बहुत सारी Images मिल जाएगी !
Stockpic
अगर आपको किसी Advertiser के लिए Free Images ! चाहिए तो आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है ! Advertiser के अलावा आप यहाँ के Images का ब्लॉग , News Paper, presentation में इस्तेमाल कर सकते है ! ये साइट पूरी तरह से फ्री इमेज प्रोवाइड करती है !
IM Free
इस साइट में भी बहुत सारे फ्री इमेजेज है ! अगर आपको किसी Presentation के लिए बहुत सारे Photos की जरुरत पड़ रही है ! तो आप इस साइट से Photos डाउनलोड कर सकते है इस साइट में आपको सभी तरह की Images मिल जाएगी ! जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन कर सकते है !
Splishire
इसमें आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड हर एक इमेज मिल जाएगी ! Web Designer के लिए ये साइट बहुत ही बढ़िया है ! यहाँ से आप फ्री में High Qality Stock Images Download कर सकते है ! ब्लॉग के लिए भी यहाँ से इमेज डाउनलोड कर सकते है !
Designers Pic
ये इंडिया का साइट है इसमें से आप फ्री में स्टॉक Images डाउनलोड कर सकते है ! यहाँ आपको एक से एक अच्छे फोटो मिल जायेगे और आप इसे अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है !
और भी बहुत से साइट है जहा से आप फ्री में स्टॉक इमेजेज डाउनलोड कर सकते है ! ऊपर बताई हर एक साइट फ्री है और आप इनमे से फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकते है ! उम्मीद है आपको हमरी ये पोस्ट Free Stock Images पसंद आयी होगी !
Free Stock Images के बारे में अगर आपको और भी कुछ जानकारी चाहिए ! तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है , यहाँ बताई सारी साइट पॉपुलर है ! और बहुत से ब्लॉगर इस साइट का इस्तेमाल करते है और यहाँ से Photos डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में अपलोड करते है ! फ्री होने की वजह से हज़ारो ब्लॉगर इन Sites का इस्तेमाल करते है ! ध्यान रहे आप वही Stock Images को डाउनलोड करे जो ज्यादा डाउनलोड या शेयर नहीं किये गए हो ! आप इस TinEye Tool की मदद से कॉपीराइट के बारे में पता कर सकते है ! ये टूल आपको हर एक साइट के बारे में जानकारी देती है जहा जहा ये Images इस्तेमाल की गयी हो !