दोस्तों आज हम बात करेंगे कि FM Whatsapp Update Kaise Kare?क्योंकि आपको पता ही है कि fm whatsapp ऑफिशियल व्हाट्सएप्प का एक मॉडिफाई वर्ज़न होता है।इसी कारण से ये आपको प्लेस्टोर पे नहीं मिल सकता।इसी कारण से जो लोग भी fm whatsapp का इस्तेमाल करते हैं उनको इसे डाउनलोड या अपडेट करने में बहुत प्रॉब्लम होती है।
लेकिन आज में आपको बताने वाला हूँ कि FM Whatsapp Update Kaise Kare?इस लेख को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से fm whatsapp को अपडेट कर पाएंगे।
FM Whatsapp Update Kaise Kare?
1.इसके लिये आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
2.अब गूगल को ओपन कीजिये और FM Whatsapp Downlaod लिख कर सर्च कीजिये
3.आपको सबसे पहले जो वेबसाइट नज़र आती है उसी को ओपन कर लेना है।
4.इस वेबसाइट पे आपको apk download का ऑप्शन मिल जाएगा आपको इसपे टेप करके अप्प को डाउनलोड कर लेना है।
कुल मिलाकर आपको fm whatsapp को डाउनलोड करना हो या अपडेट आपको इसकी वेबसाइट पे जाकर इसके लेटेस्ट वर्ज़न को ही डाउनलोड करना होगा।
FM Whatsapp Latest Version के नए फ़ीचर्स
1.पुराने सभी error ओर bugs को फिक्स कर दिया गया है
2.इसमे आप 100 चैट को पिन कर सकते हैं
3.डिलीटेड मेसेज देख सकते हैं
4.अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाईड कर सकते हैं
5.अप्प की सर्वर स्पीड को बढ़ा दिया गया है
6.हैंग की समस्या ठीक कर दी गयी है
7.बहुत सारे नए फीचर्स ऐड किये गये हैं
तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट FM Whatsapp Update Kaise Kare ज़रूर पसंद आई होगी।तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी ही तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा।ओर अगर आपका इस से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में पूँछ सकते हैं।