FM Whatsapp Download Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में

FM Whatsapp Download Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में

 

 

दोस्तों आज के इस लेख में में आपको बताने वाला हूँ कि FM Whatsapp Download Kaise Kare.वेसे आज भी बहुत से लोग हैं जिन्हें fm whatsapp के बारे में कुछ पता नहीं होता ! क्योंकि ज़्यादातर लोग नार्मल व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं ! लेकिन ऑफिसियल व्हाट्सएप्प में आपको बहुत कम फीचर्स देखने को मिलते हैं !

 

लेकिन अगर आप FM Whatsapp Download कर लेते हैं ! तो आपको इसमे इतने ज़्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं कि आप इसमे किसी भी प्रकार का कार्य आसानी से कर सकते हैं !

 

आपको इंटरनेट पे ओर भी कई प्रकार के व्हाट्सएप्प मिल जाएंगे ! जो की आपको नार्मल व्हाट्सएप्प से ज़्यादा फीचर्स देते हैं ! उन्ही एप्प्स में से एक नाम है FM Whatsapp.तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि FM Whatsapp Download Kaise Kare ? ओर इसमे आपको क्या क्या सुविधाएं मिलती हैं !

 

FM Whatsapp क्या है?

 

दोस्तों FM Whatsapp भी व्हाट्सएप्प के ही जैसा एक अप्प है ! लेकिन इसमें आपको नॉर्मल व्हाट्सएप्प से ज़्यादा ऑप्शन मिल जाते हैं !

 

अगर इसके पूरे नाम की बात करें ! तो FM Whatsap का Full Form है Fouad Mokded Whatsapp क्योंकि इसके बनाने वाले डेवलपर का नाम Fouad Mokded है !

 

इसमें आपको नॉर्मल व्हाट्सएप्प से ज़्यादा फीचर्स तो देता है ! लेकिन इसके साथ ये आपकी privecy का भी पूरा ख्याल रखता है ! इसमे आपको चैट लॉक,हाईड ब्लू टिक,लास्ट सीन हाईड जैसे बड़े काम के फीचर्स देखने को मिलते हैं !

 

 

FM Whatsapp Download Kaise Kare?

 

FM Whatsapp को अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो एक बात आपको बता दूं कि ये आपको प्लेस्टोर पे नहीं मिलेगा ! इसलिए आप इसे प्लेस्टोर से इनस्टॉल नहीं कर सकते ! लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इसे डाउनलोड करना बहुत मुश्किल है !

 

लेकिन FM Whatsapp Download करने से पहले आपको अपने ऑफिशल व्हाट्सएप्प का बैकअप ज़रूर ले लेना चाहिए ! और उसके बाद अपने नॉर्मल व्हाट्सएप्प को डिलीट कर दीजिए ! क्योंकि अगर आपके पास बैकअप होगा तो आप इसी बैकअप को FM Whatsapp में स्टोर कर पाएंगे Q

 

लेकिन अगर आप बिना बैकअप के ही अपनी नार्मल व्हाट्सएप्प को डिलीट कर देंगे ! तो आप अपनी सभी चैट को खो देंगे !

 

 

FM Whatsapp Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

1.सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल को ओपन कर लेना है ! और इसमे आपको FM Whatsapp Download लिखकर सर्च करना है !

 

2.आपके सामने बहुत सारी साइट आ जाएंगी ! इनमे से आपको पहले नंबर वाली साइट को ओपन करना है !

 

3.यहां आपको डाउनलोड का बटन मिल जायेगा ! इस पे टेप करके आपको FM Whatsapp Download क लेना है !

 

4.जब आप इसे डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करेंगे तो आपको unknown source का एरर आ सकता है ! तो इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर Unknown Source को ऑन कर देना है !

 

बस दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से FM Whatsapp Download कर सकते हैं ! और इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते हैं !

 

FM Whatsapp में एकाउंट कैसे बनाएं ?

 

इसमे एकाउंट बनाने के लिए आपको अलग कुछ नहीं करना है ! जिस प्रकार आप नॉर्मल व्हाट्सएप्प में एकाउंट बनाते हैं ठीक उसी तरह से ही इनमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर एकाउंट बना लेना है !

 

1.सबसे पहले FM Whatsapp को ओपन कीजिये ओर अपना नंबर डालें !

 

2.जैसे ही आप ok करेंगे आपके नंबर पे एक ओटीपी आएगा ! जिस के द्वारा आपको अपने नम्बर को वेरीफाई करना होगा !

 

3.अब अपना नाम डालिये और अगर अपने बैकअप लिया हुआ है तो अपने बैकअप को रिस्टोर कर लीजिए !

 

लीजिये दोस्तों आपके फ़ोन में FM Whatsapp Download हो चुका है ! अब आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं !

 

 

FM Whatsapp के फीचर्स

1.Hide Last Seen

FM Whatsapp के इस ऑप्शन की मदद से आप आसानी से अपने लास्ट सीन को छुपा सकते हैं ! जिस से की किसी को भी ये पता नहीं लग पाता है कि आप कब ऑनलाइन आये और कब offline गए ! लेकिन अगर आप इस फीचर को चालू कर लेते हैं तो आ भी किसी का लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे !

 

2.Blue Tick Hide

इस ऑप्शन की हेल्प से आ अपने चैट की ब्लू टिक को छुपा सकते हैं ! जिस से की आपका कोई भी फ्रेंड ये नहीं जान पाता है कि उसने आपको जो मेसेज भेजा है उसे अपने पढ़ा है या नहीं !

 

 

3.Anti Delete Message

ये एक बहुत ही कमाल का फीचर है ! जिसकी हेल्प से अगर आपको आपका कोई दोस्त व्हाट्सएप्प पे मेसेज भेजता है  ! और उसे तुरंत डिलीट कर देता है तो आप उस मेसेज को भी पढ़ सकते हैं Q

 

4.Replace Theme

इसके इस ऑप्शन की मदद से आप अपने व्हाट्सएप्प में अपनी पसंद की कोई भी थीम लगा सकते हैं ! जबकि आपको पता है कि नॉर्मल व्हाट्सएप्प में आपको सिर्फ एक ही ग्रीन थीम मिलती है !

 

5.No Number Save

अगर आपको नॉर्मल व्हाट्सएप्प में किसी को कोई मैसेज भेजना होता है तो आपको पहले उस पर्सन का नंबर सेव करना पड़ता है ! लेकिन आगत आप FM Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमे किसी को मैसेज भेजने के लिए उसका नंबर सेव करने की आवश्यकता नहीं है ! आप किसी का नंबर सेव किये बिना ही इसे मेसेज सेंड कर सकते हैं !

 

ये मेने बस आपको कुछ ही फीचर्स के बारे में बताया है ! लेकिन इसके अलावा भी आपको इसमे बहुत ही अच्छे अच्छे और काम के ऑप्शन मिलते हैं ! जिनकी वजह से आपको FM Whatsapp को चलाने में नॉर्मल व्हाट्सएप्प से भी ज़्यादा मज़ा आता है !

 

FM Whatsapp Update कैसे करें ?

 

जैसा कि मैने आपको बताया है कि ये अप्प आपको प्लेस्टोर पे नहीं मिलता है ! इसीलिए लोगों को इसे डाउनलोड करने के बाद अपडेट करने में भी बहुत प्रॉब्लम आती है ! लेकिन में आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से FM Whatsapp Update कर पाएंगे !

 

जब भी आपके FM Whatsapp के कोई नया उपडेट आता है ! तो आपको अपनी अप्प में ही इसका नोटिफिकेशन भेज दिया जाता है ! जिस पर क्लिक करके आप बहुत आसानी से इसके लेटेस्ट वर्ज़न को डाऊनलोड कर सकते हैं !

 

लेकिन अगर किसी कारण से आपको इसका नोटिफिकेशन नहीं मिलता है ! तो आप नीचे बताए गए तरीक़े से इसे अपडेट कर सकते हैं !

 

1.सबसे पहले गूगल ओपन किजिये ओर FM Whatsapp Download लिखकर सर्च कीजिये !

2.पहली साइट को ओपन कीजिये और apk file download पे टेप कीजिये !

3.फ़ाइल को डाउनलोड करने के बाद अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिए !

 

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको ये लेख FM Whatsapp Download Kaise Kare पसंद आया होगा ! इस पोस्ट में मैने आपको FM Whatsapp से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है ! लेकिन अगर फिर भी आपके इस से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं ! अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा !

Share your love

Leave a Reply