दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है FB Se Paise Kaise Kamaye ? आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा मोबाइल यूजर हो जो कि फ़ेसबुक का इस्तेमाल न करता हो ! लेकिन ज़्यादातर लोग फ़ेसबुक का उपयोग सिर्फ मनोरंजन और टाइम पास के लिए ही करते हैं ! लेकिन शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हम फ़ेसबुक के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं !
तो अगर आप भी FB से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज की ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है ! क्योंकि आज में आपको यही बताने वाला हूँ कि FB Se Paise Kaise Kamaye ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा ज़रूर पढियेगा !
FB Se Paise Kaise Kamaye ?
वेसे तो दोस्तों फ़ेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े हैं ! लेकिन इस पोस्ट में मैं को कुछ मुख्य तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप फ़ेसबुक से हज़ारों से लेकर लाखों रुपये तक हर महीने कमा सकते हैं !
1.Affilate Marketing के माध्यम से
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों में ये तरीका सबसे बेस्ट ओर आसान तरीका है ! इसकी मदद से लोग महीने के लाखों रुपये तक कमा रहे हैं ! इसके लिए आपको किसी भी ईकॉमर्स वेबसाइट के एफिलेट प्रोग्राम को जॉइन करना होता है !
इसके बाद आपको इनके प्रोडक्ट्स की एफिलेट लिंक को फ़ेसबुक पे शेयर करना होता है ! अब अगर इस लिंक के माध्यम से कोई किसी प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलता है ! अगर आपके पास एक अच्छे खासे लाइक वाला फ़ेसबुक पेज है तो आप एफिलेट मार्केटिंग की हेल्प से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं !
2.Facebook Page बेचकर
अगर आपके पास फेसबुक पे कोई ऐसा पेज है जिसमे हज़ारों की संख्या में लाइक हैं तो आप इस पेज को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं ! क्योंकि कई बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करने के लिए बड़े फेसबुक पेज को खरीद लेते हैं और उनके माध्यम से अपने ब्रांड या प्रोडक्ट का विज्ञापन करते हैं !
3.Facebook Group बेचकर
फ़ेसबुक पेज की ही तरह अगर आपके पास कोई बड़ा फेसबुक ग्रुप है ! जिसमे की हज़ारो की संख्या में मेम्बर्स हैं तो आप अपने इस ग्रुप को बेचकर भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं !
अगर आपके पास ग्रुप नहीं है तो आप बिलकुल फ्रेर में फेसबुक पे अपना एक ग्रुप बना सकते हैं और उसके बाद आप वहां अपने दोस्तों और दूसरे लोगों को ऐड कर सकते हैं ! और जब आपके ग्रुप में हज़ारों मेम्बर्स हो जाये तो आप उसे बहुत अच्छे दाम पे बेच सकते हैं !
4.Shortlink के माध्यम से
अगर आपका फेसबुक पे कोई पेज या ग्रुप है और वहां पे आप किसी प्रकार का डाउनलोडिंग लिंक प्रोवाइड करते हैं ! तो आप अपने इस लिंक को किसी शॉर्टलिंक वेबसाइट से शॉर्ट करके शेयर कर सकते हैं ! आपको इंटरनेट पे बहुत सारी शॉर्टलिंक वेबसाइट मिल जाएंगी जहां आप अपना एकाउंट बना सकते हैं ! यहां से आपको 1000 क्लिक के 5 डॉलर तक भी मिल सकते हैं ! और अगर ये क्लिक USA वगेरह से आते हैं तो आपको 15 डॉलर तक भी मिल जाएंगे !
5.PPD Website के माध्यम से
अगर आप किसी प्रकार की डाउनलोडिंग फ़ाइल शेयर करते हैं तो अभी आप उसे गूगल ड्राइव या मेगा वगेरह पे अपलोड करके उसका लिंक देते होंगे ! लेकिन इंटरनेट वे बहुत सारी ppd वेबसाइट हैं ! अगर आप अपनी इन्ही फाइल्स को वहां अपलोड करके उसका लिंक फ़ेसबुक पे शेयर करते हैं तो आपको हर डाऊनलोड के बदले कमाई होती है !
6.Online Teaching के माध्यम से
इसके लिए आप फसब7पे एक ग्रुप बना सकते हैं ! और वहां लोगों को ऐड करके शुरू में आप फ्री में पढ़ा सकते हैं ! इसके बाद जब आपका ग्रुप फेमस हो जाएगा तब आप अपने ग्रुप को जॉइन करने का कुछ चार्ज रख सकते हैं ! और इस तरह से आप ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं !
7.अपना बिज़नेस प्रोमोट करके
अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आप अपने बिजनेस को फेसबुक पे प्रोमोट करके काफी अच्छा फायदा उठा सकते हैं ! अगर आपके पास कोई अच्छे लाइक वाला पेज या ग्रुप है तो आप इसके माध्यम से भी आने बिजनेस को प्रोमोट कर सकते हैं ! इसके अलावा आप अपने बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए फेसबुक एड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
इसके अलावा भी फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं ! लेकिन मेने आपको यहां सबसे आसान और मुख्य तरीकों के बारे में बताया है ! तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट FB Se Paise Kaise Kamaye ? उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसन्द आयी होगी ! अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं !