Fastag Recharge Kaise Kare

Fastag Recharge Kaise Kare

 

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Fastag Recharge Kaise Kare ? काफी लोगो को फास्टैग की आवश्यकता होती है लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि कहां से लें ? ओर फास्टैग रिचार्ज कैसे करें या करवाएं ? आज हम आपको सभी बैंकों के फास्टैग रिचार्ज के बारे में बताने वाले हैं कि आप किसी भी बैंक का फास्टैग रिचार्ज कैसे कर सकते हैं !

 

Fastag Recharge Kaise Kare ? का सबसे सही जवाब है कि आप Fastag App का इस्तेमाल कीजिये ! ये IHMCL का अपना ऑफिसियल एप्पलीकेशन है ! आपका फास्टैग किसी भी बैंक से इशू हुआ हो आप इस ऐप्प के माध्यम से अपना रिचार्ज कर सकते हैं ! क्योंकि काफी लोगों को ये भी पता नहीं होता है कि उनका फास्टैग किस बैंक द्वारा इशु किया गया है ! इस एप्पलीकेशन को आ प्लेस्टोर से आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं !

 

Fastag App Se Recharge Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको ऐप्प ओपन करना है और Recharge Via UPI पे टेब करना है !
  • इसके बाद आपको यहां सभी बैंकों की लिस्ट देखने को मिलेगी !
  • आपका फास्टैग जिस बैंक द्वारा इशू किया गया है आप उसे सेलेक्ट कीजिये !
  • अपना गाड़ी नंबर डालकर सबमिट कर दें !
  • अब आपको VPA नज़र आएगा जो कि आपके बैंक द्वारा बनाया गया UPI Adress होता है ! आपको यहां वेलिडिटी वाले ऑप्शन पे टेब कर देना है।वेरीफाई हिने के बाद आपको हर निशान नज़र आएगा !
  • अब आपको ammount डाल देना है !
  • आप Pay Now पे टेब कीजिये और जिस भी यूपी में app के माध्यम से आप पेमेंट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके पेमेंट कर दीजिए !

 

HDFC Fastag Recharge Kaise Kare

https://fastag.hdfcbank.com/RetailRoadUserLogin/Index

  • सबसे पहले बैंक के फास्टैग रिचार्ज की साइट को ओपन कीजिये ओर लॉगिन कीजिये !
  • इसके बाद रिचार्ज वाले ऑप्शन पे जाइये !
  • वेलेट नंबर पे टेब कीजिये !
  • टेब करते ही आपको गाड़ी की पूरी डिटेल आपको नज़र आ जायेगी !
  • अब आपको जितने का रिचार्ज करना है उतना ammount डाल दीजिए ओर रिचार्ज नाउ पे टेब कीजिये !
  • अब अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर दीजिए।आपका रिचार्ज हो गया !

 

ICICI Fastag Recharge Kaise Kare

https://fastaglogin.icicibank.com/CUSTLOGIN/Default.aspxReturnUrl=%2FCUSTLOGIN&utm_source=fastag-customer-login&utm_medium=btn&utm_campaign=fastag-cards

  • बैंक के फास्टैग पेज को ओपन कीजिये ओर लॉगिन हो जाइए !
  • इसके बाद मेनू पे जाकर पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये !
  • अपनी टैग आई डी पी टिक मार्क लगाकर सेलेक्ट कीजिये !
  • अब नीचे वाले बॉक्स में अमाउंट डाल दीजिए !
  • अब अपना पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये और पेमेंट कर दीजिए आपका रिचार्ज हो जाएगा !

 

 

AXIX Bank Fastag Recharge Kaise Kare

https://etc.axisbank.co.in/ETC/Login/Login?loginType=1

  • सबसे पहले बैंक की साइट पे जाकर लॉगिन कर लीजिए !
  • अब रिचार्ज वाले ऑप्शन पे टेब कीजिये !
  • फास्टैग की रिचार्ज आई डी को सेलेक्ट कीजिये !
  • अमाउंट डालिये और recharge now पे टेब कीजिये !
  • पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये और पे कर दीजिए आपका रिचार्ज हो जाएगा !

 

SBI Fastag Recharge Kaise Kare

https://fastag.onlinesbi.com/

  • Sbi के फास्टैग पेज पे जाइये !
  • लॉगिन होने के बाद टैग रिचार्ज को चुनिए !
  • अपनी तेग7आई डी सेलेक्ट कीजिये और पेमेंट मेथड सेलेक्ट कीजिये !
  • अब नीचे बॉक्स में अमाउंट डाल दीजिए ओर pay पे टेब कीजिये !
  • अब अपना पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके पे कर दीजिए आपका रिचार्ज हो जाएगा !

 

Canra Bank Fastag Recharge Kaise Kare

https://fastag.canarabank.in/CANCUST/Default.aspx?ReturnUrl=%2fCANCUST

  • बैंक के फास्टैग पेज पे जाकर लॉगिन कीजिये !
  • रिचार्ज पे टेब कीजिये !
  • पेमेंट मोड़ सेलेक्ट करें !
  • पेमेंट कर दजिये आपका रिचार्ज हो जाएगा !

 

Bank Of Baroda Fastag Recharge Kaise Kare

https://fastag.bankofbaroda.com/Default.aspx?ReturnUrl=%2f

  • बैंक के फास्टैग पेज ले जाकर लॉगिन कीजिये !
  • रिचार्ज में जाकर टैग आई डी सेलेक्ट कीजिये !
  • अमाउंट डालकर पे पर टेब करें !
  • अपना पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट किजिये ओर पेमेंट कर दीजिए आपका रिचार्ज ही जायेगा !

 

कुल मिलाकर सभी बैंकों के फास्टैग रिचार्ज का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है ! तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट ! उम्मीद है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट के सम्बंध में कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूँछ सकते हैं !

Leave a Reply