Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai ? कैसे पता करें

Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ ! कि आप किस तरह से पता लगा सकते हैं कि आपकी Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai ? या फिर आपकी पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक कौन करता है ? आपके कौन कौनसे फोटो पे आपको सबसे ज्यादा लाइक मिले हैं ? और इस तरह की काफी सारी जानकारी आप किस तरह से प्राप्त कर सकते हैं ?

उसीकी डिटेल आज के इस लेख में आप लोगों को बताने वाला हूँ ! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा जरूर देखिएगा !

 

तो आप नीचे दिए गए विडियो में देख सकते हैं कि मैंने फेसबुक की सेटिंग को ओपन किया हुआ है ! फेसबुक की तरफ से हमें यहाँ पे कोई भी ऐसा फीचर नहीं दिया गया है ! जिससे की हम पता लगा सकते हैं कि हमारी डीपी को किसने देखा ? हमारी प्रोफाइल को किन किन लोगों ने देखा ? हमारी फोटो को सबसे ज्यादा लाइक कौन करता ? सबसे ज्यादा कमेंट कौन करता है ?

 

Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai

तो इसके लिए आपको करना क्या दोस्तों की मैंने इसी पोस्ट के नीचे आपको एक छोटी सी एप्लिकेशन का लिंक दिया है ! ऐप्लिकेशन आपको प्ले स्टोर पे मिल जाएगी ! उसको आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लेना है ! जैसे ही आप फर्स्ट बार इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे ! आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा जेसा की आप नीचे दिए गए विडियो में देख सकते हैं !

अब यहाँ पर आपको करना क्या हे दोस्तों की आपका जो फेसबुक का यूजरनेम और पासवर्ड हे ! उसके थ्रू आपको सबसे पहले यहाँ पर लॉग इन कर लेना है ! तो चलिए फेसबुक के यूजर नंबर पासवर्ड को एंटर करके में लॉगिन कर लेता हूँ ! यहाँ पर आप देख सकते हैं कि अपने यूजरनेम और पासवर्ड को इंटर करके मैं यहाँ पे लॉगिन कर लिया हे !

 

लॉग इन करेंगे तो आपको यहाँ पे काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे ! जैसे की फर्स्ट ऑप्शन आपको यहाँ पे देखने को मिल रहा है User story viewer यानि की सबसे ज्यादा आपकी स्टोरी को कौन कौन देखता है ? आप उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !

 

Features Of Application

इसके बाद सबसे ज्यादा आपकी पोस्ट को लाइक कोन करता है ? उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! सबसे ज्यादा आपकी पोस्ट पर कमेंट कौन करता है ? इसके अलावा आपको किस फोटो पर सबसे ज्यादा लाइक मिले हैं ? सबसे ज्यादा कमेन्ट किस पे मिले हैं ? आपके प्रोफाइल पिक्चर को किन किन लोगों ने देखा है ?

 

इसके अलावा आपको सबसे ज्यादा लाइक किए गए फोटो कौन से हैं इसकी पूरी डिटेल आपको यहाँ पे देखने को मिल जाती है ! तो जैसे की नीचे विडियो में आप देख सकते हैं में इनमे से profile picture viewer को ओपन कर लेता हूँ ! तो जैसे ही मैंने इसको ओपन किया तो यहाँ पर आप देख सकते हैं उन सब लोगों की प्रोफाइल मुझे यहाँ पे देखने को मिल रही है उनके नाम देखने को मिल रहे हैं जिन लोगों ने मेरी प्रोफाइल को देखा है !

 

Facebook Profile Viewer

ये सब आपकी प्रोफाइल के viewer है ! इसी तरह से आपको यहाँ पे काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जैसे की मोस्ट लाइक फोटो पे जाता हूँ ! तो यहाँ पर मेरे वो फोटो आ जाएंगे जिन फ़ोटोज़ पर मुझे सबसे ज्यादा लाइक मिले हैं ! यहाँ पर आप देख सकते हैं सारे फोटो की लिस्ट मुझे आ चुकी है !

 

तो इस तरह से दोस्तों यहाँ पर आपको काफी सारे ऐसे ऑप्शन दिए गए क्योंकि आपको फेसबुक के ऑफिशल ऐप्लिकेशन में देखने को नहीं मिलते हैं

 

तो इसी पोस्ट के नीचे मैंने आपको इस ऐप्लिकेशन का लिंक प्रोवाइड कर दिया हे ! वहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसको यूज़ कर सकते हैं ! तो दोस्तों अगर आपको Facebook Profile Kon Kon Dekhta Hai जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक शेयर जरूर कीजिएगा ! और अगर आपने अभी तक हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो भी सब्सक्राइब कर लीजिए ! और बेल्ल आइकॉन भी प्रेस कर दीजिए


You have to wait 59 seconds.
Download Timer


 

Leave a Reply