Facebook.com जो world no 1 social site है जिस पर आपका मेरा लगभग हर internet user का account जरूर होगा ,हम facebook का use लगभग chat के लिए ही करते है पर बहुत से लोग facebook page भी बनाते है like business page Etc. अगर आप का भी कोई page है तो follower की भी important का पता होगा.आज का हमारा तो facebook page follower कैसे बढ़ाये से ही related है ,अब बात आती है अगर आपका facebook page है तो आपके दिमाग मे यही चलता है की कैसे facebook page follower increase जाये ,तो आज मे आपको कुछ important point बताउगा जिसका use कर आप facebook follower increase कर सकते है
Facebook Page क्या है ?
Facebook page एक तरह की dairy होती है जिसको पड़ने वाले follower होते है . अब आपकी dairy को ज्यादा से ज्यादा famous करने के लिए ज्यादा से ज्यादा follower की जरुरत होती है . अगर ज्यादा follower होंगे तो आपका page भी valuable होगा . पर मैंने कई ऐसे page देखे जिनका material तो बहुत unique था पर उनके follower कुछ भी नहीं थे . तो दोस्तों वही से मुझे idea आया की ऐसी tips दी जाये जिनका use कर कुछ ही time मे ज्यादा follower increase किये जाये
Facebook Par Followers Kaise Badhaye
Follower बढ़ाने के टिप्स
1. Invite Friend
जब आप facebook page बना ले तो सबसे पहला काम यही करे . आप अपने friends को अपने page पर invite करे . अपने friends के like करने के बाद उनको आगे भी आपके page को invite करने को कहिये जैसे जैसे आपका page invite and like होता जायेगा आपके follower increase होते जायेगे और इसी तरह अगर आपके page मे unique पोस्ट या content हुआ तो आप के page के follower के increase होने की रफ़्तार को कभी break नहीं लग सकती
Smart Phone की Low Battery Problem कैसे ठीक करें 2021
2. Group Share
Group share से आप बहुत कम time मे बहुत ज्यादा follower increase कर सकते हो . पर आपको Group Share का सही method पता होना जरूरी है . अगर आपका page education से related है तो आप सबसे पहले उन्ही group को join करे जो education से related हो . उसके बाद आपको अपने page को उन सभी education group मे share करना है . share करते ही आपके follower increase होने लग जायेगे . पर अगर आप education page को health related group मे share करेगे तो आपको ज्यादा benefit नहीं होगा . Page share करते time इस बात का जरूर धयान रखे
3. Page Ad
Page Ad कर भी आप follower increase कर सकते है But page Ad के लिए आपको facebook में ऐड के लिए कुछ पैसे invest करने होंगे ,जी है दोस्तों Facebook आपके page को ऐड के Format से भी Follower increase करा सकता है बस आपको अपने page की ऐड के लिए page के Boost option मे जाना है और वह जाते ही आपको ऐड format की सब information मिल जाएगी पर मे तो यही कहूंगा आप Invest से बचे and फ्री मे ही page promote कर Follower Increase करे
फिल्म पैसे कैसे कमाती है ? How Does A Film Make Money
4. Group Create कर page को share करना
अगर आप अपना एक group बनाये तो और भी अच्छा है . क्युकी group के admin भी आप होंगे और page के admin भी आप अगर मान लो आप का group page से ज्यादा speed मे famous हुआ and group मे 100000+ Membar कुछ ही time मे हो गए तो आप आसानी से अपने page को अपने ही group मे share कर minimum 50% group member को page के follower भी बना सकते है
5. friend timeline पर page share
जी है दोस्तों , आप friend time line पर भी page share कर follower increase कर सकते है . बस आपको एक simple सी बात का ध्यान रखना है जब भी आप अपना page friend timeline पर share करे तो आप अपने close friend को भी टैग करे और उनको भी share करने को कह सकते है
क्युकी इसका benefit ये होगा . जैसे आपने अपने friend की timeline पर post किया और minimum 20 friend को tag किया तो मान लो आपके friend और 20 tag friend total 21 के friend और अगर आपके friend भी इसी तरह आपका page share कर दे तो आपका page कितना viral होगा . आप जब भी friend की timeline पर पोस्ट करे तो आप अपने friend से permission ले कर ही page share करे
Trp क्या है – Tv Channel पैसे कैसे कमाते हैं ? पूरी जानकारी हिंदी में
सारांश
आप इन सभी tips को अपना कर अपने page पर कम time मे ही लाखो follower increase कर सकते है . आपको बस सभी step को अच्छे से follow करना है
आपको पोस्ट अगर अच्छी लगी है तो please अपने friend को भी पड़ने का मौका दे .Share जरूर करे और हमसे जुड़ने के लिए के लिए Email Subscrible box मे Subscribe करे . Facebook Page like करे . आप Twitter पर भी follow कर सकते है.