इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक अप्लिकेशन ओपन ओपन कर लेना है ! facebook ओपन करने के बाद अगर आप लॉगिन नहीं है तो पहले लॉगिन कर लीजिये ! अब आपको story वाले सेक्शन पे जाना है ! यहाँ पे आप देखिए सभी की स्टोरी show हो रही है अब इनमे से अगर आप स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस स्टेटस पे क्लिक कर लेना है !
Facebook Ka Status Kaise Download Kare
स्टेटस ओपन करने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक कीजिये यहाँ पे कही भी डाउनलोड करने का आप्शन शो नहीं कर रहा है ! तो इसे डाउनलोड करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा ! अप्प का लिंक आपको इसी पोस्ट के नीचे मिल जाएगा उस लिंक से आपको उस अप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है ! इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है ! जब आप इसे ओपन कार्नेग तो ये आपसे परमिशन मांगेगा तो आपको सभी परमिशन दे देना हैं !
इसके बाद आपके सामने app ओपन हो जायेगा और आपको एक यूआरएल डालने का आप्शन नज़र आएगा ! अब आपको वापस facebook पे चले जाना हे और जिस स्टेटस को आप डाउनलोड करना चाहते हैं ! आपको उसे ओपन करना हे इसके बाद थ्री डॉट पे जाना है और यहाँ से विडियो के यूआरएल को कोपी कर लेना है !
How To Download Facebook Status
यूआरएल कोपी करने के बाद अब आपको वापस अप्प में आना हे और इस बॉक्स में अपने स्टेटस विडियो का यूआरएल पेस्ट कर देना हैं ! और डाउनलोड वाले बटन पे क्लिक कर दें है ! जेसे ही आप डाउनलोड पे क्लिक करेंगे आपके सामने वही विडियो ओपन हो जायेगा ! अब आपको इस विडियो पर लोन प्रेस करना है ! यानी की ऊँगली से दबाकर रखना है जेसे ही आप लॉन्ग प्रेस करेंगे आपके सामने तीन आप्शन आ जायेगे !
Download FB Status in HD
पहले आप्शन HD Download का होगा दूसरे SD Download और तीसरा watch विडियो का होगा ! तो अगर आप विडियो को HD में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको HD सेलेक्ट करना हे ! SD में करना चाहते हैं तो SD सेलेक्ट कर लेना है ! जेसे ही आप इसे सेलेक्ट करेंगे आपका Facebook Status Download हो जायेगा !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Facebook Ka Status Kaise Download Kare ? उम्मीद हे की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर कीजियेगा !
You have to wait 45 seconds.
Download Timer