दोस्तों हमारा आज का टॉपिक है कि Facebook Account Delete Kaise Kare ? आज के टाइम मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लगभग हर व्यक्ति का फेसबुक (http://www.facebook.com) पे एकाउंट ज़रूर होता है ! आपको बताते चले कि पूरी दुनिया मे हर महीने लगभग 2.8 बिलियन एक्टिव यूजर होते हैं !
आज की तारीख़ में फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया पालटफॉर्म बन चुका है ! यहां पे कोई भी बहुत आसानी से अपना एकाउंट क्रिएट कर सकता है ! आपका भी फेसबुक पे एकाउंट ज़रूर होगा ! लेकिन अगर किसी कारणवश आप अपना फेसबुक एकाउंट डिलीट करना चाहते हैं ! और इसके लिए आप सर्च कर रहे हैं कि Facebook Account Delete Kaise Kare ? तो आज हम आपको इसी का पूरा तरीका बताने वाले हैं !
Facebook Account Delete Kaise Kare
अगर आप अपना फ़ेसबुक एकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये !
- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगिन कर लेना है !
- इसके बाद दायीं ओर दिए गए तीन डॉट पे जाना है 1
- अब आपको नीचे की तरफ setting&privecy का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पे टेब कर देना है ! इसके बाद फिर से सेटिंग पे टेब करना है !
- यहां अपकप account ownership and control पे टेब करना है ! अब आपके सामने Deactivation ओर Deleting का ऑप्शन आएगा आपको इसी पे टेब कर देना है !
- यहाँ आपको अपने फ़ेसबुक एकाउंट को डीएक्टिवेट करने के दो ऑप्शन मिलते हैं पहला टेम्परेरी ओर दूसरा परमानेंट !
- अब आपको कंटीन्यू तो एकाउंट deleting पे टेब कर देना है !
अब आपके सामने एक ऑप्शन आएगा जिसमे आपसे पूंछा जाएगा कि आप अपना एकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं ? यहां आपको कुछ भी कारण दे देना है और कंटीन्यू पे टेब कर देना है !
अब यहां अगर आप आने एकाउंट को टेम्परेरी डिलीट करते हैं तो आपका एकाउंट कुछ समय के लिए आप डीएक्टिवेट कर सकते हैं ! और अगर आप परमानेंट को सेलेक्ट करते हैं तो आपका एकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Facebook Account Delete Kaise Kare ? उम्मीद है कि आपको पूरा तरीका समझ मे आ गया होगा !लेकिन अगर फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !