दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज की तारीख में चाहे सोशल मीडिया हो कोई ऑनलाइन सर्विस हो या आपको कोई रिज्यूम भरना हो! हर जगह आपसे ईमेल एड्रेस मांगा जाता है ! इसके अलावा अगर आप स्मार्ट फोन चलाते हैं तो आपको पता है को स्मार्ट फोन भी आप बिना email address के नहीं चला सकते ! तो अगर आपके भी जानना चाहते हैं कि Email Address Kya Hota Hai ? Email ID कैसे बनाएं ? तो आज की इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा!
अगर आपको किसी वेबसाइट पे अपना एकाउंट बनाना होता है तो भी आपको एक ईमेल आई डी की ज़रूरत पड़ती है।
ईमेल एड्रेस Kya Hota ?
दोस्तों ईमेल एक messaging service है ! अगर आप किसी के पास कोई दस्तावेज़,फ़ोटो, वीडियो या कुछ भी डेटा भेजना चाहते हैं तो आप ईमेल के द्वारा बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं !
ईमेल एड्रेस एक पता होता है जिस प्रकार हमारा मोबाइल नम्बर होता है ! जैसे एक जैसे दो मोबाइल नंबर नहीं हो सकते वेसे ही एक जैसे 2 ईमेल भी नहीं हो सकते ! email adress कुछ इस तरह का होता है “techysharif@gmail. com”
Email Address अलग अलग कंपनी के अनुसार कई प्रकार के हो सकते हैं ! जैसे-gamil, hotmail, yahoo, aol mail, outlook mail आदि। इसके अलावा भी बहुत सारी कंपनियां हैं जो आपको email account provide करती हैं !
Email Ka Matlab Kya Hota Hai?
दोस्तों email ka full form होता है electronic mail इसे आप एक डिजिटल खत या पत्र कह सकते हैं ! जिस तरह से हम किसी को खत लिखते हैं तो हमे उसका नाम और पता लिखना होता है ! ठीक उसी प्रकार से आप जिसको भी ईमेल भेजना चाहते हैं आपको उसका mail id लिखना होता है ! इसके बाद आप आने मोबाइल या कप्यूटर से किसी को भी मेल कर सकते हैं !
Email ID कैसे बनाएं ?
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए !
- अब आप को गूगल को ओपन करना है और ऊपर दिए गए लॉगिन के बटन पे क्लिक कर देना है !
- यहां आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा लेकिन हमें नया ईमेल आई डी बनाना है तो हम create account पे क्लिक करना है !
- अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जिसमे आपको अपनो डिटेल भर देनी है !
- यहां पे आपको एना first name, last name, username जो आप चाहते हैं,आदि भरना है।
एक बात आपको बता दूं कि username आपको इतनी आसानी से नहीं मिल पाता है ! इसलिए आपको पहले सर्च कर लेना है कि आप जो यूजरनाम चाहते हैं वो उपलब्ध है या नहीं !
- इसके बाद आपको एक यूनिक पासवर्ड बना लेना है ! पासवर्ड में आपको लेटर, सिंबल, ओर नंबर का इस्तेमाल करना है !
- इसके बाद कन्फर्म में फिर से आपको अपना पासवर्ड डाल डेम है।और नेक्स्ट कर देना है !
- इसमे आपको कुछ और डिटेल भी डालना होती है।जैसे मोबाइल नंबर,रिकवरी मेल,जन्म तिथि,जेंडर आदि !
- इसके बाद आपके नंबर पे एक otp send की जाती है जिसके द्वारा आपको अपने नंबर को वेरीफाई करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने एक नियम शर्तों का पेज ओपन होता है इसे आपको एग्री करके स्वीकार कर लेना है !
लीजिये दोस्तों आपका Email Address या Email ID बन चुका है ।अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Email Address के फ़ायदे
- आप किसी को भी ईमेल भेजी सकते हैं या किसी के द्वारा भेजा गया ईमेल रिसीव कर सकते हैं !
- Email Addressके साथ आपको google drive पर 15 gb का फ्री स्टोरेज दिया जाता है ! जहां आप अपने फोटो,वीडियो,या कोई डॉक्यूमेंट वगैरह रख सकते हैं !
- Email Address से आप गूगल की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं ! जैसे- youtube, google photo, google drive, google sheet इत्यादि !
- अगर आप कहीं नोकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो अपना रिज्यूम कंपनी के ईमेल आई डी पे घर बैठे बैठे सेंड कर सकते हैं !
तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको ये लेख Email Address Kya Hota Hai ? ज़रूर पसंद आया होगा।तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा।