दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ कि आप किसी को Ek Click Me 1000 Miss Call Kaise Kare ? या अगर मैं आपसे कहूं कि आप अपने किसी फ्रेंड को पांच सौ या हज़ार या डेढ़ हज़ार मिस्ड कॉल कीजिये ! तो सोचिये आप को कितना वक्त लग जाएगा ?
लेकिन आज के इस आर्टिकल में मै आपको एक ऐसी ऐप्लिकेशन के बारे में बताने वाला हूँ ! जिसमे आप एक सेटिंग करके छोड़ देंगे तो आपके फ्रेंड के पास मिस कॉल जाते रहेंगे ! इसके थ्रू आप जीतने भी चाहें उतने कॉल या मिस्ड कॉल सामने वाले को कर सकते हैं ! तो अगर आप भी एप्लिकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा पढियेगा !
Ek Click Me 1000 Miss Call Kaise Kare ?
तो इस ऐप्लिकेशन की लिंक मैंने आपको इसी पोस्ट के नीचे प्रोवाइड कर दी है ! आप चाहे तो वहाँ से इस इसको इनस्टॉल कर सकते हैं ! या फिर आप सीधे प्लेस्टोर पर आ सकते हैं और यहाँ पे सर्च कर सकते हैं ऑटो रीडायल तो आपको अप्प्लिकेशन मिल जाएगी ! अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो फ़ोर पॉइन्ट वन की रेटिंग है ! साइज की बात करें तो छोटी सी ऐप्लिकेशन है दोस्तों ओनली टू. पॉइंट वन एम बी ! और जहाँ तक इसके डाउनलोड की बात करें तो 500k से भी ज्यादा डाउनलोड इसके यहाँ पे हो चूके है !
दोस्तों काफी कमाल की ऐप्लिकेशन है इसकी हेल्प से आप अपने किसी दोस्त वगैरह को एक हज़ार दो हज़ार तक भी मिस्ड कॉल या कॉल कर सकते हैं ! तो जेसे ही आप इसे पहली बार ओपन करेंगे तो कुछ परमिशन वगैरह आपसे मांगेगा ! तो आपको अलाऊ कर देना है ! परमिशन को अलाउ अलाउ करने के बाद अब आपको यहाँ पे थोड़ी सी सेटिंग करनी होगी ! सबसे पहले तो आपको फ़ोन नंबर सेलेक्ट करना होगा जीस फ़ोन नंबर पर आप कॉल या मिस्ड कॉल देना चाहते हैं !
Miss Call Prank कैसे करें ?
नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपको सिम्पली यहाँ पे नीचे स्क्रॉल करना है ! तो स्क्रॉल करने के बाद यहाँ पर आपको मिलेंगे नम्बर ऑफ कॉल्स इसका मतलब है की आप कितने कॉल या मिस्ड कॉल करना चाहते हैं ? तो यहाँ पे आप दो हज़ार एक मिस कॉल या कॉल तक भी कर सकते हैं ! उसके बाद यहाँ पे आपसे पूछ रहा है कि इंटरवल बिटवीन कॉल यानी की दो कॉल या मिस कॉल के बीच में आप कितना इंटरवल रखना चाहते हैं ? यानी की जेसे पांच सेकंड यानी की हर फाइव सेकंड में रीडायल होगा तो इसको आप चाहे तो यहाँ से बढ़ा भी सकते हैं !
एक सेकंड भी आप रख सकते हैं ! यहाँ पे इसके बाद मैं आपको सिम्पली करना क्या दोस्तों की आपको यहाँ पे स्टार्ट पर क्लिक कर देना है ! जैसे ही आप स्टार्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन से जीने बार का अपने सेलेक्ट किया होगा ! उतनी ही बार उसका नंबर डायल होगा ! क्योंकि जैसे उसके पास पहुँच जायेगा अगर वो नहीं उठाता है ! या फिर आप काट देते हैं या फिर वो काट देता है ! तो यह एक सेकंड में फिर से रीडायल हो जायेगा फिर से उसके पास कॉल जाएगा !
Best Auto Redial App
कभी कभी ऐसा होता है दोस्तों हम किसी को कॉल करते हैं लेकिन वो हमारा कॉल रिसीव नहीं करता ! तो ऐसी कंडिशन में आपको बार बार कॉल करने में प्रॉब्लम आती है ! तो यह भी एक सेटिंग को करके आप उसके नंबर को डाल दीजिए, वो नहीं उठाएगा ! लेकिन वो परेशान हो जाएंगे क्योंकि उसके पास पांच, सौ साढ़े पांच सौ एक हज़ार मिस्ड कॉल जाएंगे !
वो काटता काटता परेशान हो जायेगा ! इसी तरह से हम अपने किसी दोस्त वगैरह के साथ prank करना चाहते हैं ! तो वहाँ पे भी इसको यूज़ कर सकते हैं !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Ek Click Me 1000 Miss Call Kaise Kare ? उम्मीद हे की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ! अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा !