दोस्तों अगर आप भी ब्लॉगर पे बिलकुल फ्री में EID Mubarak Wishing Website बनाकर उस से पैसे कमाना चाहते हैं ! तो आप बिलकुल सही पोस्ट पे आये हैं ! क्योंकि आज में आपको बिलकुल फ्री में EID Mubarak Wishing Script For Blogger देने वाला हूँ ! जिसकी हेल्प से आप बहुत ही आसानी से ईद मुबारक विशिंग वेबसाइट बनाकर उस से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं !
EID Mubarak Wishing Script Download
इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको इसी पोस्ट के नीचे एक 55 सेकिंड का टाइमर मिलेगा ! आपको इस टाइमर को पूरा हो जाने देना है ! टाइमर कम्प्लीट होने के बाद आपको एक डाउनलोड का बटन नज़र आएगा ! इस बटन पे क्लिक करके आप इस स्क्रिप्ट को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं !
EID Mubarak Website कैसे बनाये ?
EID Mubarak Wishing Website बनाने के लिए आपको सबसे पहले www.blogger.com पे जाना होगा ! इसके बाद आपको यहाँ अपना एक नया ब्लॉग बना लेना है ! ब्लॉग बना लेने के बाद आपको थीम वाले सेक्शन पे चले जाना है ! अब आपको सिंपल थीम को अप्लाई करना है ! इसके बाद इसे फर्स्ट जनरेशन में कन्वर्ट कर लेना है ! अब आपको एडिट html पे चले जाना है और यहाँ पे जितना भी कोड आपको नज़र आता है ! इसे पूरे को डिलीट कर देना है !
इसके बाद जो स्क्रिप्ट मेने आपको दी हे उसे डाउनलोड करने के बाद आपको नोटपेड में ओपन कर लेना है ! पूरी स्क्रिप्ट को कोपी करके आपको थीम वाले सेक्शन में पेस्ट कर देने है ! इसके बाद आपको थीम को सेव कर देना है ! अगर आपको इस वेबसाइट को बनाने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आ रहे है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं ! इस विडियो में मेने आपको इसका पूरा तरीका बताया है !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट EID Mubarak Wishing Script For Blogger ! उम्मीद हे की आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हे तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैं !
You have to wait 55 seconds.