EID Mubarak Wishing Script For Blogger 2022

EID Mubarak Wishing Script For Blogger 2022

 

दोस्तों अगर आप भी ब्लॉगर पे बिलकुल फ्री में EID Mubarak Wishing Website बनाकर उस से पैसे कमाना चाहते हैं ! तो आप बिलकुल सही पोस्ट पे आये हैं ! क्योंकि आज में आपको बिलकुल फ्री में EID Mubarak Wishing Script For Blogger देने वाला हूँ ! जिसकी हेल्प से आप बहुत ही आसानी से ईद मुबारक विशिंग वेबसाइट बनाकर उस से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं !

EID Mubarak Wishing Script Download 

इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको इसी पोस्ट के नीचे एक 55 सेकिंड का टाइमर मिलेगा ! आपको इस टाइमर को पूरा हो जाने देना है ! टाइमर कम्प्लीट होने के बाद आपको एक डाउनलोड का बटन नज़र आएगा ! इस बटन पे क्लिक करके आप इस स्क्रिप्ट को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं !

 

EID Mubarak Website कैसे बनाये ?

EID Mubarak Wishing Website बनाने के लिए आपको सबसे पहले www.blogger.com पे जाना होगा ! इसके बाद आपको यहाँ अपना एक नया ब्लॉग बना लेना है ! ब्लॉग बना लेने के बाद आपको थीम वाले सेक्शन पे चले जाना है ! अब आपको सिंपल थीम को अप्लाई करना है ! इसके बाद इसे फर्स्ट जनरेशन में कन्वर्ट कर लेना है ! अब आपको एडिट html पे चले जाना है और यहाँ पे जितना भी कोड आपको नज़र आता है ! इसे पूरे को डिलीट कर देना है !

इसके बाद जो स्क्रिप्ट मेने आपको दी हे उसे डाउनलोड करने के बाद आपको नोटपेड में ओपन कर लेना है ! पूरी स्क्रिप्ट को कोपी करके आपको थीम वाले सेक्शन में पेस्ट कर देने है ! इसके बाद आपको थीम को सेव कर देना है ! अगर आपको इस वेबसाइट को बनाने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आ रहे है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं ! इस विडियो में मेने आपको इसका पूरा तरीका बताया है !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट EID Mubarak Wishing Script For Blogger ! उम्मीद हे की आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हे तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैं !


You have to wait 55 seconds.
Download Timer


 

Share your love

Leave a Reply