इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि dream11 का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है |क्योंकि जब भी क्रिकेट की बात होती है तो dream11 का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यह काफी फेमस हो चुका है और इस प्लेटफार्म को लोग काफी पसंद भी करते हैं|
आपको पता है कि dream11 काफी प्रचलित हो चुका है |भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इसका प्रचार कर चुके हैं यह टेलीविजन यूट्यूब इंटरनेट पर भी इसका प्रचार आपको देखने को मिलता है| जब भी आईपीएल शुरू होती है तो दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी dream11 में अपनी टीम बनाकर dream11 की मदद से अपनी टीम बनाक काफी अच्छा पैसा कमाने की भी कोशिश करते हैं| और काफी लोग इसमें कमाते भी हैं लेकिन बहुत सारे लोगों को यह संदेह रहता है कि dream11 खेलना सही है या गलत इसमें पैसा लगाते हैं तो हम जीत भी सकते हैं और हार भी सकते हैं|
वेसे तो प्ले स्टोर पर आपको काफी एप्लीकेशन मिल जाएंगे बिल्कुल dream11 जैसे |और आपको इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट भी मिल जाएंगे जहां पर आप अपनी टीम बनाकर dream11 की तरह पैसा लगाकर पैसा कमा सकते हैं |लेकिन आज की पोस्ट में सिर्फ dream11 की बात करने वाले हैं | dream11 का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है तो आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक जरूर पढियेगा |
अगर आप का क्रिकेट से पैसा कमाना चाहते हैं तो dream11 आपके लिए बेस्ट प्लेटफार्म में जहां पर आप अपनी पसंद की टीम बना सकते हैं ,उसमे पैसा लगा सकते हैं और काफी अच्छी Earning कर सकते हैं |अगर आपकी चुनी हुई टीम विजय होती है तो आप वहां पर काफी अच्छा चांस है कि आप लाखों रुपए कमा सकते हैं|
Dream11 का मालिक कौन है
Dream11 के मालिक का नाम हर्ष जैन और भावित शेट है और इन दोनों ने मिलकर इसकी शुरुआत 2008 में की थी और 2016 में इसको फेंटेसी क्रिकेट में लाया गया था |और आज आपको पता है कि dream11 कितनी मशहूर हो चुकी है अगर इस कंपनी के सीईओ की बात करें तो भावित शेट हैं|
साल 2017 में इसके के एक करोड़ यूजर हो चुके थे जोकि धीरे-धीरे आज की तारीख में बढ़ते हुए 100 मिलियन से भी ज्यादा हो गए हैं |2017 में पहली बार हर्षा भोगले dream11 के ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया और काम किया |लेकिन 2018 से अभी तक इंडिया के क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी dream11 के ब्रांड एंबेसडर बने हुए हैं और अभी भी वही ब्रांड एंबेसडर हैं|
Dream11 किस देश का है
जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि हर्ष जैन और भावित सेट नाम के दो भारतीयों ने इसको सन 2008 में शुरू किया था |तो आप समझ सकते हैं कि एक इंडियन कंपनी है और आज ड्रीम11 को पूरे भारत में बच्चा-बच्चा जानता है|
अगर इसके के कार्यालय की बात करें तो मुंबई में है |और इस कंपनी में काम कर रहे हैं लगभग 542 कर्मचारी |अगस्त 2020 के अनुसार आंकड़ा आपको बताया जा रहा है|
Dream11 का मतलब क्या है
जेसा की आपको पता हे की क्रिकेट में एक टीम में 11 खिलाडी होते हैं |और ड्रीम 11 में आप अपने सपनो की एक टीम चुनते हैं जो की आपको best लगती है और जो आपको जितने वाली होती हे इसलिए इसका नाम भी dream 11 रखा गया है|
Dream11 से जुड़ा विवाद क्या था
2017 में इसके खिलाफ शिकायत की गयी थी लेकिन उच्च न्यालायाय ने इस शिकायत को ख़ारिज करते हुए कहा की इस से अच्छा ज्ञान प्राप्त होता है| और इस वहज से इस पर बेन नहीं लगाया जा सकता और इसे पूरे देश में स्वतंत्र रूप से चलने की अनुमति दे दी गयी|
तो दोस्तों उम्मीद हे की आप समझ गए होंगे की Dream 11 का मालिक कोन हे और ये कोनसे देश की कम्पनी है |तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेन्ट करके बताइयेगा |और अगर आपका कोई प्रश्न हो तो वो भी आप निचे कमेन्ट box में पूँछ सकते हैं |