DP Ka Full Form Kya Hota Hai?DP क्या होता है,DP Meaning कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं।अगर आप भी DP के बारे में पूरी जानकारी लेने के उद्देश्य से इस पोस्ट पे आये हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिये।
जबसे लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगे है dp शब्द का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा होने लगा है।जैसे कि आपने अपने दोस्तों से भी सुना होगा और आप भी कहते होंगे कि यार आज उसमे कितनी अच्छी dp लगाई है क्या व्हाट्सएप्प dp है वगैरह वगैरह।
लेकिन क्या अपको पता है कि आप व्हाट्सएप्प फेसबुक वगैरह पर जो dp लगाते हैं उसका मतलब क्या होता है यानी कि DP Ka Full Form Kya Hota Hai?
चलिए हम आपको बताते है DP Ka Full Form होता है Display Picture इसे तकरीबन सभी सोशल मीडिया एकाउंट में इस्तेमाल किया जाता है।पहले इसे प्रोफाइल पिक्चर के नाम से भी जाना जाता था लेकिन अब इसे DP ही कहा जाने लगा है।
DP Ka Full Form Kya Hai ? DP Full Form In Hindi
वेसे अगर DP Ka Full Form की बात करें तो अलग अलग छेत्रों में इसका अलग अलग मतलब होता है।जैसे कि :-
- कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट के लिए DP मतलब डेटा प्रोसेसिंग होता है।
- मैथ के विद्यार्थियों के लिए इसका मतलब Dirichlet Proccece होता है।
- इलेक्ट्रिकल में इसका मतलब डबल पोल होता है
- जबकि आप जिस dp को जानते हैं सोशल मीडिया की वजह से उसका मतलब डिस्प्ले पिक्चर होता है
कुल मिला कर आप अपने किसी भी सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनो प्रोफाइल में जो फ़ोटो लगाते है उसे ही DP यानी को डिस्प्ले पिक्चर कहा जाता है।
Display Picture ओर Profile Picture
अगर देखा जाए तो दोनों में कुछ भी फर्क नहीं है लेकिन अब प्रोफाइल पिक्चर को हे DP बोला जाने लगा है और यही आजकल प्रचलित हो चुका है।
आ अपनी व्हाट्सएप्प प्रोफाइल में जिस फ़ोटो का इस्तेमाल करते है उसे Whatsapp DP कहा जाता है इसे प्रकार इंस्टाग्राम प्रोफाइल के फोटो को Instagram DP ओर फेसबुक प्रोफाइल फोटो को Facebook DP कहा जाता है।
DP इस्तेमाल करने के फायदे
Name, id, profile picture यह तीनों चीज़ें आज सोशल मीडिया के लिए बहुत ज़रूरी हैं क्योंकि यही हर यूजर की अलग पहचान बनाते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि DP Ka Full Form Kya Hota Hai? लेकिन अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते हैं।