दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगें की Cycle Ka Avishkar Kisne Kiya ? जैसा कि आपको पता है कि साईकल एक ऐसा यातायात का साधन है ! जिसे की आप सभी यातायात के साधनों में सबसे सस्ता मान सकते हैं ! क्योंकि इसे चलाने में आपको किसी भी प्रकार के पेट्रोल डीजल या किसी अन्य ईंधन की ज़रूरत नहीं होती है ! भले ही आज इसकी डिमांड पहले से कम हो चुकी है लेकिन आज जो आधुनिक बाइक वगेरह हम इस्तेमाल करते हैं उनका जन्म साईकल से ही हुआ है !
साईकल से एक तो हमारी सेहत अच्छी रहती है क्योंकि ये एक प्रकार का व्यायाम भी है ! और इसके अतिरिक्त इस से पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है !
Cycle Ka Avishkar Kisne Kiya?
Cycle Ka Aviskar जर्मनी के एक वन अधिकारी Karl Von Drais द्वारा सन 1857 यानी लगभग 200 वर्ष पहले किया गया था ! उन्होंने साईकल के अलावा भी बहुत सी चीज़ों का अविष्कार किया है !
Cycle Ka Avishkar Kaise Or Kab Hua?
इसकी कहानी कुछ इस प्रकार है कि 1815 में इंडोनेशिया में माउंट टेमबोरा ज्वालामुखी में एक बहुत भयंकर विस्फोट हुआ ! जिसकी राख के बादल लगभग पूरी दुनिया मे फेल गये ! जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट आने लगी,उत्तरी गोलार्ध देशों को फसलें तबाह हो गईं !
इसके कारण भुखमरी ओर अकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई ! इस कारण से बहुत तादाद में पालतू पशुओ की मौत हुई ! और वो ऐसा समय था जब समान इधर उधर लाने ले जाने के लिए पालतू पशुओं का ही इस्तेमाल किया जाता था ! बस इसी काम के विकल्प के तौर पर साईकल का अविष्कार हुआ !
शुरुआती दौर में जो साईकल बनाई गई थी वो पूर्णतया लकड़ी की थी ! इसमे पेडल भी नहीं थे,इसे चलाने के लिए धक्का लगाना पड़ता था ! बस कंट्रोल के लिए एक हत्ता लगाया गया था !
ओस साईकल का वजन 23 किलो था ! Karl Von Drais ने इसे 12 जून 1817 में जर्मनी के दो शहरों मेनहेम और रिनाऊ के बीच चलकर लोगों के सामने पेश किया था ! उन्हें 7 किलोमीटर के दूरी तय करने में 1 घंटे से ज़्यादा टाइम लगा था !
Latest Cycle का अविष्कार कब हुआ ?
दोस्तों दुनिया की पहली पेडल वाली साईकल 1963 में फ्रांस के एक मेकेनिक Pierre Lallement ने बनाई थी ! जिनहाने अगले पहियों में पेडल लागये थे ! जो कि अब साईकल में दोनों पहियों के बीच मे देखने को मिलते हैं ! जॉन केम्प ही आधुनिक साईकल को 1885 में बाजार में लेकर आये थे !
तो दोस्तों उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे कि Cycle Ka Avishkar Kisne Kiya ? तो अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों वगेरह के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !