Computer Ka Avishkar Kisne Kiya ? ये एक ऐसा सवाल है जिसका सीधा सीधा जवाब देना आसान नहीं है ! क्योंकि ये कोई एक मशीन नहीं है जिसे किसी एक व्यक्ति ने बनाया हो ! बल्कि इसके अलग अलग हिस्सों के आविष्कार अलग अलग समय पर अलग अलग व्यक्तियों के द्वारा किया गया है !
Computer Ka Avishkar Kisne Kiya ? इस सवाल का जवाब जाने के लिए हमे इसके बारे में कुछ बातों का जाना ज़रूरी है ! तो चलिए शुरू करते हैं !
Computer Ka Avishkar Kisne Kiya ?
यदि कंप्यूटर के आविष्कार की बात करें तो 19 वीं शताब्दी में Charles Babbage को इसका श्रय जाता है ! उन्होंने एक एनालिटिकल इंजिन को डिजाइन किया था ! और इसे ही आज के modern computers का बेसिक फ्रेमवर्क माना जाता है !
इसके बाद सन 1982 में Charles Babbage ने अपना पहला स्ट्रीम पावर्ड ऑटोमेटिक मेकेनिकल कैलक्यूलेटर बनाया ! जिसे आपने डिफरेन्स इंजिन का नाम दिया !
यह सिर्फ एक साधारण कैलक्यूलेटर नहीं था ! ये बहुत सारे sets numbers को एक साथ कैलकुलेट करने के साथ उनकी हार्ड कॉपी भी प्रोवाइड करता था !
इसके बाद Charles Babbage ने ही सन 1837 में पहले जनरल मेकैनिकल कंप्यूटर के बारे में सोचा ! जो भविष्य में डिफ़रेंट इंजिन का successor होने वाला था ! इसका नाम आपने Analytical Engine रखा,लेकिन ये आपके जीवन मे कभी पूर्ण नहीं हो पाया !
पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का अविष्कार कब हुआ?
दुनिया के सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का अविष्कार सन 1945 में john vincent atanasoff ,J. Presper eckert, एवं john mauchly ने किया !
इसे बनाने और डिजाइन करने का पूरा खर्च US मिलिट्री के द्वारा वहन किया गया था !
ये कंप्यूटर लगभग 1800 वर्ग फिट में फेल हुआ था ! 200 किलोवाट की इलेक्ट्रिक पावर ,लगभग 70000 राजिस्टर्स,10000 कैपेसिटर ओर 18000 वेक्यूम ट्यूब लगे हुए थे !
पहला प्रोग्रामेबल कंप्यूटर किसने बनाया?
दुनिया का पहला फ्रीली प्रोग्रामेबल बाइनरी ड्रिवेन मेकेनिकल कंप्यूटर सन 1938 में Konrad Zuse ने बनाया ! आपने इसका नाम Z1रखा था।करनाड जूस को काफी लोग आधुनिक कंप्यूटर का जनक भी मानते हैं !
Z1 का असली नाम V1 यानी VersuchsModell 1 था ! लेकिन द्वतीय विश्व युद्ध के बाद इसका नाम बदलकर Z1 रख दिया गया ! इसके अंदर लगभग 1000 किलोग्राम की वजनी मेटल शीट का इस्तेमाल किया गया था !
पहला Commercial Computer कब बनाया गया ?
दुनिया का सबसे पहला Commercial Computer सन 1951 में बनाया गया ! जिसका नाम UNIVAC I रखा गया ! ये पहला ऐसा कंप्यूटर था जो कि न्यूमेरिकल ओर अल्फाबेट दोनों को मैनेज करने की क्षमता रखता था !
पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर कब बनाया गया?
दुनिया का सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर सन 1937 में बनाया गया था ! जिसे Dr. john, V. Atanasoff ओर Clifford Berry के द्वारा बनाया गया !
पहला Peraonl Computer कब बनाया गया?
सबसे पहला PC यानी कि Personal Computer सन 1975 में बनाया गया ! इसका नाम Ed. Robert ने पर्सनल कंप्यूटर रखा !
समय समय पर कंप्यूटर के नाम
Commodore–सबसे पहले सन 1977 में commodore ने अपना पहला कंप्यूटर प्रस्तुत किया ! जिसका नाम Commodore PET रखा गया !
Compaq –सन 1983 मार्च में कंपेक ने अपना पहला कंप्यूटर दुनिया के सामने प्रस्तुत किया ! जिसका नाम Compaq Portable रखा गया !
Dell—डैल ने सन 1985 में Turbo PC के नाम से अपना पहला कंप्यूटर पेश किया !
Hewett Packrd–इसने अपना पहला कंप्यूटर HP 2115 सन 1966 में पेश किया !
NEC—नेक ने अपना पहला कंप्यूटर बनाया जिसका नाम रखा गया NEAC1101
Toshiba—तोशिबा ने सन 1954 में अपना पहला कंप्यूटर पेश किया जिसका नाम TAC रखा गया !
Computer Ka Avishkar किस सन में हुआ?
दुनिया के सबसे पहले मेकेनिकल कंप्यूटर को सन 1822 में बनाया गया था ! लेकिन ये आज के आधुनिक कंप्यूटर जैसा बिल्कुल भी नहीँ था !
इसके बाद सन 1837 में पहला जनरल मेकैनिकल कंप्यूटर पेश किया गया जिसका नाम Analytical Engine रखा गया !
तो दोस्तों उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Computer Ka Avishkar Kisne Kiya ? तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर एक इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !