दोस्तों, आज में आप लोगों को बताने वाला हूँ की आप Godaddy जैसे ट्रस्टेड वेबसाइट से .COM Domain Only Rs 229 में किस तरह से परचेस कर सकते हैं ! अगर आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट क्रियेट करना चाहते हैं ! और उसके लिए काफी कम कीमत मे एक .COM Domain सर्च कर रहे हैं ! तो आज का ये आर्टिकल आप लोगों के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट होने वाला है !क्योंकि !
जी हाँ दोस्तों आपको मात्र दो सौ उनतीस रुपये में एक डॉट कॉम डोमेन मिलने वाला है ! वो भी वो भी Godaddy जैसे ट्रस्टेड वेबसाइट से वेबसाइट से ! तो अगर आप भी जानना चाहते है किस तरह से आपको Buy करना है ! तो आज के इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा जरूर देखिएगा !
Table Of Contents
hide
.COM Domain Only Rs 229 From GoDaddy
तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको GoDaddy वाली वेबसाइट पे विजिट कर लेना है ! वेबसाइट पे आने के बाद यहाँ पर आपको जो सर्च डोमेन का ऑप्शन मिलता है ! यहाँ पर आपको क्लिक करना है और यहाँ पर आपको सबसे पहले वो डोमेन सर्च कर लेना है ! जो भी डोमेन आप यहाँ से Buy करना चाहते हैं !
डोमेन सर्च करने के बाद यहाँ पर आप देख सकते हैं इसकी प्राइस आपको 900 Rs दिखाई जा रही है ! तो इसको आप इग्नोर कीजिए ! आपको सिम्पली इसको एड टू कार्ट कर देना है ! ऐड टू कार्ड करने के बाद यहाँ पर आपको जो कंटिन्यू टु कार्ड का बटन देखने को मिलता है ! आपको सिम्पली इस पे क्लिक कर देना है जिसे आप इस पे क्लिक करेंगे ! आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा !
Godaddy Promo Code 2022
तो आपको सबसे पहले इसको ऐसे वन ईयर पे सेलेक्ट कर लेना है ! जैसे हम इसको वन ईयर पे सेलेक्ट करेंगे तो यहाँ पर इसकी प्राइस आप देख सकते हैं ! अब आपको नीचे की साइड आ जाना है और नीचे की साइड आने के बाद यहाँ पर एक प्रोमो कोड का ऑप्शन देखने को मिलेगा ! इस पे आपको क्लिक करना है और जो प्रोमो कोड मैंने आपको प्रोवाइड किया है वो प्रोमो कोड आपको ये इंटर कर देना है !
इसी पोस्ट के नीचे आपको एक लिंक मिलेगा ! उस पे क्लिक करेंगे तो आपको प्रोमो कोड मिल जाएगा ! सिम्पली आपको प्रोमो कोड कोपी पेस्ट कर देना है ! करने के बाद आपको यहाँ पे अप्लाई कर देना है, जैसे प्रोमो कोड अप्लाई करेंगे ! यहाँ पर आप देख सकते हैं कि हमारी फाइनल प्राइस यहाँ पे 229 रुपये हो चुकी है ! उसके बाद आपको यहाँ पे आइ रेडी टु पे क्लिक करना है !
और इसके बाद आपको अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है ! और अपना पेमेंट करके यहाँ से Domain Buy कर लेना है !
Last Word
तो इस तरह से दोस्तों अगर आप भी मात्र 229 रुपये में इस वेबसाइट से एक डॉट कॉम डोमेन Buy करना चाहते हैं ! जब तक ये ऑफर चल रहा है, आप इसको कर सकते हैं ! तो दोस्तों अगर आपको .COM Domain Only Rs 229 जानकारी अच्छी लगी तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कीजिएगा !
You have to wait 55 seconds.
Download Timer