दोस्तों आज कि इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप एक .COM Domain Only 100 Rs में कैसे ले सकते हैं।क्योंकि अगर आप blogger या wordpress पर एक new website create करना चाहते हैं तो उसके लिए जो सबसे ज़रूरी चीज़ होती है वो होता है एक top level डोमेन।
ओर जब tld domain की बात आती है तो सभी की जो first choice होती है वो होता है .com डोमेन लेकिन जब आप एक .com domain buy करने किसी भी वेबसाइट पे जाते हैं तो वहां आपको उसकी price बहुत ज़्यादा देखने को मिलती है।
.CO Domain Only 210 Rs | TLD Domain At Cheap Price
.Com Domain की normaly Price क्या है ?
.com domain की normal price किसी भी वेबसाइट पे 700 से 800 रु के आसपास होती है।इसलिए biginners के लिए इसे buy करना बहुत मुश्किल हो जाता है और मजबूरी में उन्हें कोई और सस्ता extantion लेना पड़ता है जैसे .xyz .tech .site etc।
लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ जहां पे अभी एक आफर चल रहा है जिसकी वजह से आप यहाँ से .Com Domain Only 100 Rs में buy कर सकते हैं।
.Com Domain Only 100 Rs में कैसे लें ?
तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो इसी पोस्ट के नीचे दिये गए लिंक पे क्लिक करके इस वेबसाइट पे चले जाना है जहां पर ये ऑफर चल रहा है।ये आफर सिर्फ 3 अगस्त तक ही रहने वाला है इसलिए अगर आपको .Com Domain Only 100 Rs में लेना है तो इस आफर के रहते आप ले सकते हैं।
वेबसाइट पे जाने के बाद आपको domain search करने का option मिलेगा यहां पे आपको वो domain name डाल देना है जो आप buy करना चाहते हैं और इसके बाद search पे क्लिक कर देना है।अगर आपका डोमेन avilable होगा तो आपको show हो जाएगा।
Payment कैसे करना है ?
इसके बाद आपको इसे अपने cart में add कर लेना है और cart को open कर लेना है यहां पे को कुछ extra services देखने को मिलेंगी लेकिन आपको इनमे से कुछ भी add नहीं करना है।
अब यहां आप देख पाएंगे कि आपके डोमेन की कीमत 0.99 pond बताई जा रही है आपको next पे क्लिक कर देना है इसके बाद आपको यहां आपका ईमेल दे देना है और checkout करना है।
अब आपके सामने payment page आ जायेगा यहां आपको 0.99 pond pay करने होंगे इसके लिए आपके पास एक ऐसा credit/debit card होना ज़रूरी है जिसमे international payment enable हो यानी की जिस से globle payment किया जा सके तभी आप यहां pay कर पाएंगे।
Get $100 Paid Keyword Research Tool For Free जल्दी कीजिये
Payment करने के बाद आपका .Com Domain Only 100 Rs में आपको मिल जाएगा। तो अगर आप भी अपनी new website के लिए एक .Com डोमेन buy करना चाहते हैं तो इस साइट से कर सकते हैं।
तो दोस्तों अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा ओर अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेन्ट box में वो भी पूंछ सकते हैं।
https://www.uk2.net/