दोस्तों आज को इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने Camera Ko Fingerprint कैसे बना सकते हैं और इसकी हेल्प से अपने फ़ोन में Fingerprint lock कैसे लगा सकते हैं।
वेसे तो दोस्तों अभी जितने भी नए फ़ोन बाज़ार में आ रहे हैं उन सभी मे Fingerprint Sensor दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन में फिंगर लॉक लगा सकते हैं।
पुराने फ़ोन में Finger Lock कैसे लगायें ?
लेकिन अभी भी कुछ कम कीमत की फ़ोन आ रहे हैं जिनमे fingerprint sensor नहीं दिया गया है।इसके अलावा अगर आप कोई पुराना फ़ोन use कर रहे हैं और आप उसमे फिंगर लॉक लगाना चाहते हैं तो आज में अपको इसी का तरीका बताने वाला हूँ।
आज में अपको एक ऐसी app के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी हेल्प से आप अपने फ़ोन के Camera Ko Fingerprint Sensor की तरह use कर सकए हैं और अपने पुराने फ़ोन में भी fingerprint lock लगा सकते हैं।
ये भी पढ़िए :-
Hangama 2 Full Movie Watch Online
BGMI Free UC कैसे लें | Free UC App
इस एप्प कप आप इसी पोस्ट के नीचे दी गयी लिंक पे क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते हैं।डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है।इसके बाद जब आप पहली बार इस एप्प को ओपन करेंगे तो आपसे कुछ अनुमति मांगी जाएंगी अपको सबहि पेरमिशन्स को allow कर देना है|
Camera Ko Fingerprint कैसे बनाएं ?
इसके बाद आप इस अप्प की मदद से अपने camera ko fingerprint की तरह use कर पाएंगे।बस आपको अपने फ़ोन में फिंगर लॉक लगाने के लिए अपनी उंगली कोअपने कैमरा के सामने लाकर scan करना होगी।
बस आपकी फिंगर स्कैन हो जाएगी और इस अप्प की हेल्प से आप अपने फ़ोन में अपने Camera Ko Fingerprint की तरह इस्तेमाल करते हुए अपने फ़ोन में फिंगर लॉक लगा पाएंगे।
अगर आपको समझने में कोई परेशानी हो रही है तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख कर ओर अच्छे से समझ सकते हैं।
तो अगर आपको ये जानकारी पसन्द आयी हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा ओर अगर आपका कोई सवाल हो तो वो भी आप कॉमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं
http://dl.apk20.com/download.php?app_id=706233